रविवार, 22 जुलाई 2018

प्रॉपर्टी में वास्तु के नाम पर तोड़फोड़ न करें


कभी कभी आपकी जमीन में किया गया छोटा सा बदलाव आपकी किस्मत बदल सकता हैं. कई बार ऐसा होता हैं की हम घर बनवा लेते हैं उस समय हमें वास्तु की सही सलाह नहीं मिल पाती. और हम घर में तोड़-फोड़ भी नहीं कर सकते.  थोड़े से बदलाव के बाद आप अपने घर को फलदायी बना सकते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


मेरे एक नेता क्लाइंट कई बार चुनाव जीत चुके थे. परन्तु वह मंत्री नहीं बन पा रहे थे. जन्मकुंडली से पता नहीं लग पाया कि दिक्कत कहाँ पर थी. क्यूंकि चुनाव जीत कर आ गए, दशम भाव का कार्य पूरा हो गया. दशम और एकादश भाव कुंडली में स्पष्ट दिखा रहे थे कि इस व्यक्ति को प्रमोशन, पद, यश मिलेगा, जीत होगी.
सब ग्रह ठीक थे फिर भी मंत्री नहीं बन पा रहे थे. अब प्रश्न यह था कि चुनाव जीत के आने के बावजूद, आला कमान से उनके अच्छे संबंध क्यूँ नहीं बन रहे थे ? यह बाधा आखिर कहाँ पर घटित हो रही थी ?
आखिरकार मैंने पूर्व दिशा का एक टॉयलेट बंद करवाया. क्यूंकि बहुत सारे शौचालय थे उनके बड़े से बंगले में, तो एक शौचालय बंद किया जा सकता था. इसके बाद, जैसे ही कैबिनेट का विस्तार हुआ, उनका नाम उस विस्तार लिस्ट में आ गया. अपने प्रॉपर्टी में वास्तु के नाम पर तोड़फोड़ न करें. सरल, वैज्ञानिक और प्रभावशाली वास्तु उपाय है ना.

वंशानुगत फल का विचार-
मनुष्य की शुभाशुभ परिस्थिति में उस के वंश की स्थिति का भी बड़ा परिणाम होता है. इस वंशानुगत फल का विचार राहु की स्थिति से करना चाहिए.
वंशपरम्परागत दोष द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठ, सप्तम और द्वादश भावों में राहु की ग्रह-युति के कारण अपने तीव्र परिणाम दिखाता है.
मसलन, यदि राहु इन भावों में किसी में भी रवि व् गुरु से युक्त है तो संभवतः कुल में किसी व्यक्ति की संपत्ति का अपहरण करने से उसे दारिद्रय आया, संपत्ति के लिए हत्या, विधवा स्त्री की धरोहर का गबन आदि कृत्यों से पीड़ित उस व्यक्ति का श्राप पांच पीढ़ियों तक कष्ट देता है - हर पीढ़ी में दारिद्र्य, पागलपन, घर का कोई व्यक्ति लापता होना, यह फल मिलता ही है.
यदि हत्या हुई हो तो वह व्यक्ति पिशाच के रूप में पीड़ा देता है.
अगर आप संस्कारशील होकर गुजर-बसर नहीं कर सकते तो फिर डरना ज़रूरी है.
पीढ़ियाँ भुगतती हैं.

WHEN ONE GETS JOB ? ऐसे जाने कब मिलेगी आपको नौकरी


आपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें धन की आवश्यकता होती हैं. धन दो ही प्रकार से आता है पहला नौकरी दूसरा व्यवसाय. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किन स्थति में आप नौकरी पाते है. आपके ग्रहों का कितना योगदान होता है.

यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.



When a person gets a job ? When a person starts regular monthly salary or income ?

This is a burning question when a person crosses 21st years of age. Most of the questions asked to the Astrologers are pertaining to the job only.

Today let us discuss this issue in details. To get a job we have to consider main 5 planets.

SUN has the connection with one's livelihood, one's image and prestige in the society.

MOON has the connection with easyness in life, peace at home, flow of money, purchase power, peace of mind, and independancy

JUPITER is connected with our good karmas in the past births so transit of Jupiter creates source of Income, moneyflow and happiness in the family

SATURN has the connection with punctuality, time schedule, discipline, hard work, servitude, bonding, slavery and responsibility

MARS has a connection with joy, thrill and excitement, also a kind of fear in a new and unknown atmosphere

Sun and Moon are two main planets who are running our life. Our life on earth, our breath our health our joy our sorrow everything is connected with these two main lumanaries. To run our life, food is must and to get the food money is must in this age.

In SHRI SUKTA also Sun and Moon are mentioned. Like...
Suryam hiranmayim laxmim jatavedo mm avaha.....
Chandram hiranmayim laxmim
jatavedo mm avaha.....

In view of the above, a person can get the JOB only when either SUN or MOON in the birth chart is activated by the transit of JUPITER, SATURN and MARS. But for service main role is of SATURN.

Why Saturn ? Saturn is the lord of 10th (karma) and 11th (income) in the Natural Zodiac. And also significator of 6th house (Job).

Now how SATURN activates ? Either by touching the degree of SUN or MOON in the same Sign or from 4th Sign, or from 7th Sign or from 10th Sign from it in the birth chart.

At the same time Jupiter in transit must be in Lagna or 2nd, 5th, 7th, 9th or 11th from MOON.

This is the general time frame when luck starts to give opportunity. Now coming to close we shall have to watch the transit of Sun over or in square or in opposition to natal MARS or SATURN's degree. Or transit of Mars is over or in opposition to natal SUN. Thats it... Job or appointment letter will be received with excitement.

( I have given so many job predictions, transfer predictions, business predictions in the past, following only such transit patterns ! )

Whether a person gets job in the same city or in remote place will be decided by the transiting planets.

At the time of Job, If Rahu ìs 12th from Lagna or MOON, If Saturn is in the same Sign of MOON, If You are running 24th or 36th year of age or If Antardasha indicates 12th house then You will get JOB or TRANSFER or PROMOTION in other city or a remote place.

Ashwin Rawal 13.07.2018

when the Vastu Shastra gets the biggest pleasure of parent शास्त्र के एक सूत्र से जब मिली माता-पिता को सबसे बड़ी खुशी


यह अनुभव है विश्वजीत बब्बल के उस प्रयोग का. जिसमें उन्होंने थोडा सा बदलाव करके   एक माता-पिता को उनके बच्चों से मिलवा दिया. उन्होंने रहत दी उन बूढ़े माँ-बाप को जो कबसे अपने बच्चों के आने की राह देख रहे थे. पर बच्चे थे की आने का नाम ही नहीं ले रहे थे. बस थोडा सा वास्तु अनुरूप किया गया बदलाव माता-पिता को सबसे बड़ी खुशी दे गया. चलिए जानते है उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

अपनी ज़रूरतों से कहीं ज़्यादा पैसा, यदि उचित तरह धर्म, आध्यात्म और पुण्यादि कर्मों में न लगे तो अपने साथ बे-आवाज़ गर्दिशों का अंतहीन दौर भी लेकर आता है. हाल के समय में सबकी नाक में दम कर देने वाले टेलिकॉम कंपनी के आईटी हेड के माँ-बाप का बंगला देखकर यही मुहँ से निकला...

बाप दो बरस पहले मेट्रो परियोजना से ऑलमोस्ट हाईएस्ट मोस्ट पोस्ट से रिटायर्ड. तीन बेटे...बड़ा आईटी हेड जयपुर पोस्टेड, मंझला पूना, महाराष्ट्र में इंटरनेशनल बैंक में उच्चाधिकारी और तीसरा सूरत, गुजरात में फाइनेंसियल डायरेक्टर पोस्ट पर....एक बेटी दिल्ली अरबपतियों की बहु....

बड़ा दो साल भर पहले जो घर छोड़ कर निकला तो पलटा ही नहीं, बाकी दोनों भी रस्मी-तौर पे हालचाल पूछ लेते हैं. दोनों पति-पत्नी अब साठ क्रॉस कर चुके हैं.

घर टी-पॉइंट पर नार्थ फेसिंग, मूलरूप से बृजवासी हैं सो हर दीवार पे कान्हा ही कान्हा. अपने घर पर शनिदेव और माँ भद्रकाली की पूजा करवा कर सामने पार्क में प्रतिष्ठा करवाई (कब और किससे पूछकर, भगवान् जाने), हर दरवाज़े पर घोड़े के नाळ, रसोई वेस्ट में, टॉयलेट साउथ-ईस्ट में, मंदिर ईस्ट-साउथ-ईस्ट में...और भी बहुत कुछ तितर-बितर हुआ हुआ...

७-८ दफ़े वृद्ध महिला की आंखें छलकीं, सारस्वत ब्राह्मण पिता ऊपर से सयंत दिखने का असफल प्रयास कर रहे थे. मैं आधे-पौन घन्टे के हिसाब से गया था, तीन घन्टे से ज़्यादा समय बिताया उनके साथ और हर संभव ढाढ़स देने की कोशिश की...

इस रक्षाबंधन पर इस घर में ही सब इकट्ठे होंगे और दीवाली भी आप अपने सब पुत्रों बहुओं और पोते-पोतियों के साथ ही मनायेंगे. उससे पहले बड़ा बेटा आपके पास इसी घर में ही शिफ्ट हो जायेगा.

उन्हें वचन देकर आया हूँ !

मगर इतनी दुश्वारियों के बावजूद भी बुढ़ऊ बाज न आया. मेरे साथ आये से बोले, " ऐसा कौन-सा तीर मारेंगे ? मुझे तो कोई सूरत नज़र नहीं आती ."

- अरे अंकल, जहाँ कोई गुंजाईश नहीं होती, वहीँ तो सर अपना जलवा दिखाते हैं .

शनिवार, 21 जुलाई 2018

इन लोगों के लिए को बहुत लाभ देती है पश्चिम और दक्षिणमुखी ज़मीन


वास्तु और घर का बहुत ही गहरा संबंध होता है. अगर आपका घर वास्तु के अनुरूप नहीं है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  आपने  कई लोगों के मुह से सुना होगा की जब से उस घर में गए है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा. अचानक से कई परेशानिया आने लगी है. यह सब आपके घर के वास्तु दोष की वजह से भी हो सकता है. कोई भी घर 100 प्रतिशत वास्तु के अनुरूप नहीं हो सकता लेकिन उनमें कुछ बदलाव करके हम स्थिति को सुधार सकते हैं.




यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

कई लोग पश्चिम और दक्षिणमुखी ज़मीन का टुकड़ा छोड़ देते हैं क्यूंकि उनका मानना है कि यह बहुत अमंगलकारी होती है. आश्चर्यजनक तथ्य है कि 80 प्रतिशत सबसे सफल व्यवसायी एवं राजनैतिक नेता पश्चिममुखी संपत्ति पर अधिकार करते हैं.

यह बात महत्वपूर्ण नहीं है कि भवन की फेसिंग किस दिशा में है; सबसे महत्वपूर्ण है भवन के प्रवेश द्वार की स्थिति...

ज्ञान, दक्षता, विशेषता ऐसे गुण पश्चिम दिशा के गुण हैं. नाम, शोहरत और शक्ति दक्षिण दिशा के गुण हैं. अतः जीवन के इन क्षेत्रों से जुडी गतिविधियों को आवश्यक तौर पर केवल पश्चिम और दक्षिणमुखी भवनों में अंजाम देना चाहिए.

यह आपको ध्यान रखना है कि जीवन के किस क्षेत्र में आप कुशल और विकसित होना चाहते हैं. उसके बाद उसे १६ वास्तु क्षेत्रों के साथ मिलाकर निर्णय लेना चाहिए कि उसके कार्य-विशेष के लिए कौन-सी दिशा सर्वाधिक उपयुक्त है.

पंचतत्व-

पंचतत्वों का भवन में संतुलित या असंतुलित होना आपके जीवन को क्रमशः आनंदमय अथवा कष्टकारक बनाता है.

उदाहरण के लिए, दक्षिण दिशा में अगर जल होगा, तो उस ज़ोन की क्रिया बिगड़ जाएगी क्यूंकि अग्नि तत्व को वहां पर होना चाहिए था, और वहां पर जल तत्व आ गया, तो वह ज़ोन गड़बड़ा जायेगा.

दक्षिण दिशा में भूमिगत पानी का टैंक बैचैनी, दुर्घटनाएं एवं नींद का न आना जैसी समस्याएं देता है. इसी प्रकार अगर उत्तर दिशा में अग्नि आ जाएगी तो वह कमज़ोर हो जाएगी. तब नव-अवसर, धन और नए आर्डर मिलने में बाधाएं बनी रहती हैं. अग्नि से संबंधित ज़ोन का भी नकारात्मक प्रभाव आएगा.

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

NAVAMSHA and Deth क्या है नवमेश और मृत्यु का सम्बन्ध



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.



Today we will discuss about 64th (khar) navamansha. Much has been written about this navamansha. Why only 64th navamansha ? Why it is so important ?

See death is the most important event in everybody's life. All are afraid of death. Now 64th navamansha has much concern with death, shock, fear, unpleasant event in one's life. Death inflicting negative energy is stored within this navamansha. 64th navamansha is an arc of 3°-20' in the 8th house. Maximum negative energy is stored in this 3°-20' area of the 8th house. 64th navamansha is fully controlled by Saturn.

See first house is the first breath on this earth so Ascendant or Lagna is connected with breathing of life, heart beats of life, liveliness. Life force is stored in the first house. Our health, Growth and strength of the body, stamina etc are decided by Lagna or first house. It is the energy house. It is also the entry of the soul in the body.

Moon has much concern with our happiness, status of mind, peace, interaction with the world and like. So Moon lagna is also equally important.
(For example suppose someone has won the lottery of 1 crore at 1pm as per his birth chart. But he comes to know this result at 10 pm. So he is enjoying the result with great excitement only at 10pm despite the fact that he won it before 9 hours.) So mind is the main source of feeling, experiencing any event in life.

64th navamansha is the end of first house matters, end of Moon connected matters. So loss of energy, loss of life force, loss of peace, loss of health, loss of freedom, exit of soul are under this navamansha.

64th navamansha is to be reckoned from Ascendant and from Moon both. How to calculate ? Simple. 2 methods of calculation.

First method # See the Ascendant degree. Total 9 navamansha in one Sign. Each of 3°-20' arc. Now in which navamansha this degree falls ? First, second, third or nineth ? (For example if Ascendant is 7 degree then it will be third navamansha ) So now focus on 8th house. Third navamansha in the 8th Sign will be 64th navamansha.

Second method # What is the Lagna or Ascendant navamansha ? Fourth navamansha from it is 64th navamansha. If Leo or Simha navamansha is rising at birth time then Scorpio navamansha in the 8th will be 64th navamansha. This is easy method to count.

Now how to use this navamansha in transit ? For this we have to focus on the transit of Saturn, Rahu and Ketu from Lagna and Moon both. Whenever any of these three malefic planets is transiting through 8th house and particularly passing through 64th navamansha something unpleasant or shocking event will happen.

This may include death of self when death is near, critical health, accident, injury to the body, imprisonment, suspension if Sun is afflicted that time, defame, death of near or dear relatives, critical health of relative, some shocking news and like.

But these slow moving planets are staying in 64th navamansha for a long period then how to go precise ? When Sun or Mars also transits this 64th navamansha in 8th house or same navamansha in 4th house or same navamansha in 12th house, the above mentioned incident is happened
We have understood the effect of 64th navamsha from Moon and from Lagna.

A malefic planet like Saturn Rahu and Ketu when transiting through 64th navamsha in 8th house from Moon and Lagna, Something negative is happening. May be a death of self or close relative, accident, hospitalison, imprisonment, suspension, defame, health crisis or any kind of shock !

Not only the transit but the sign lord of 64th navamansha both from Moon and Lagna becomes malefic planet when its antardasha or pratyantar dasha is running. This pratyantar dasha or sub sub period is also becomes negative. Suppose Virgo or Gemini is the 64th navamansha then Mercury will act negative role in its antardasha or pratyantar dasha.

It is also written that when death comes, it happens when the sign of 64th navamansha is rising in the east. Suppose if Virgo is the 64th navamansha then at the time of death Virgo lagna will be running.

Sometimes 2nd or 7th house sign from Ascendant is also working as death lagna. Suppose Capricorn is the Ascendant then Aquarius or Cancer lagna is also rising at the time of death. !

But this we have to see when somebody is at critical stage. Without studying the life span or longivity we should not predict the death ! This 64th navamansha transit knowledge is only to watch the bad time in advance and to be careful !!!

सोमवार, 16 जुलाई 2018

WHO WOULD BE MY LIFE PARTNER ? कौन होगा आपका जीवन साथी



जब हम युवा अवस्था में कदम रखते हैं तो उस समय मन में बहुत कुछ चलता है. विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण भी ज्यादा होता है. कई लोग ख्यालों में खोए रहते हैं की उनका जो पाट्नर होगा हो कैसा होगा. उसके साथ हमारा जीवन कैसे चलेगा. आज इस प्रश्न का उत्तर लेकर आये है आश्विन रावल जी. जिन्होंने अपनी रिसर्च के माध्यम से इस सवाल का जबाब दिया है.

यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

All people are curious and interested to know about their would be spouse when they cross18. There are certain rules to know the look, the nature and direction of the life partner. But nothing is available what will be her name and Lagna.

Today we will know about the LAGNA and the MOON SIGN of the would be spouse. I have worked on this subject for many years and found out certain amazing rules. I would rather say that these rules are out of my observations only and I have never read these in any book or any scriptures.

We have to see the Lagna Sign and 7th Sign. Note down the lords of these 2 houses.

Lagna and Moon Sign of the spouse or life partner would be from the exalted or debilitated Signs of these 2 planets.

Suppose you are born in Capricorn Lagna. So 7th from Capricorn is Cancer. Now lord of Lagna is Saturn and lord of 7th house is Moon. Exalted and debilitated Sign of Saturn is Libra and Aries and of Moon is Taurus and Scorpio. Thats it. Simple. Lagna and Moon Sign of your spouse will be amongst these 4 Signs.

This Lagna formula is working in 60 percent cases. Whereas in 30 percent cases Moon Lagna seems to be working.

In rest 10 percent cases I observed that Navamsha chart is working. See the lord of Ascendant and lord of 7th house in Navamsha chart. The Navamsha Sign of Lagna lord or 7th house lord becomes the Lagna or Moon Sign of the spouse.

In view of the above rules we will prepare a table for ready reference.
If LAGNA or MOON Sign is **


ARIES (Spouse Cancer, Capricorn, Virgo or Pisces Lagna or Moon Sign)

TAURUS (Spouse Virgo, Pisces, Cancer or Capricorn Lagna or Moon)

GEMINI (Spouse Virgo, Pisces, Cancer or Capricorn Lagna or Moon)

CANCER (Spouse TaurusScorpio, Aries or Libra Lagna or Moon Sign)

LEO ( Spouse Aries or Libra Lagna or Moon Sign)

VIRGO ( Spouse Virgo, Pisces, Cancer or Capricorn Lagna or Moon)

LIBRA ( Spouse Virgo, Pisces, Cancer or Capricorn Lagna or Moon)

SCORPIO (Spouse Cancer, Capricorn, Virgo or Pisces Lagna/ Moon)

SAGITTARIUS(Spouse Cancer Capricorn, Virgo or Pisces Lagna/Moon)

CAPRICORN(Spouse Aries, Libra, Taurus or Scorpio Lagna or Moon)

AQUARIUS ( Spouse Aries or Libra Lagna or Moon Sign.)

PISCES ( Spouse Cancer, Capricorn, Virgo or Pisces Lagna/Moon)

In most of the cases I have seen that Lagna and Moon Sign both are within these 4 Signs. Sometime either Lagna or Moon Sign is within these 4 Signs.

In rare cases Navamsha Sign of Lagna lord or 7th lord as explained above would be Lagna or Moon Sign of the spouse.

Few examples
1. Capricorn Ascendant. ( Wife is Scorpio Lagna and Scorpio Moon )
2. Leo Ascendant and lord of Lagna Sun in Pisces Navamsha ( wife is Pisces Lagna and Libra Moon )
3. Scorpio Lagna ( Husband is Capricorn Lagna )
4. Libra Lagna. 7th lord Mars in Aquarius navamsha ( Wife is Capricorn Lagna Aquarius Moon Sign )
5. Pisces Lagna with Lagna lord in Libra and 7th lord in Leo navamsha ( Husband Leo Lagna, Libra Moon )
6. Leo Lagna Virgo Moon ( Husband Capricorn Lagna Aries Moon )
7. Aries Moon ( wife is Virgo Moon )
8. Sagittarius Lagna and Lagna lord Jupiter in Aquarius navamsha. ( Wife is Aquarius Lagna and Pisces Moon )

I hope above examples are adequate to understand the principles shown by me. By knowing this you can know the tentative Lagna and Moon Sign of would be life partner. This will also help to select a girl or boy when more proposals are there before you for marriage.

First time I am disclosing this secret and lot of hard work and research I have done to find out such precious clues.
ASHWIN RAWAL 17.07.2018 Sankranti

Suffering from Financial Losses Day by Day there is solution आप रोज आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है तो यह रहा उपाय

आज के समय में पैसा बहुत जरुरी है. बिना पैसो के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है. आप आर्थिक नुकसान से अगर जूझते हैं तो आप मानसिक रूप से टूट जाते हैं.  आप भी अपने जीवन में आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है तो यह वास्तु उपाय अपनाकर आप समस्या का हल पा सकते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/



Are You Suffering from  Financial  Losses Day by Day ?

Reason  1  Entrance in South-East
What to do ? Block this Entrance & open virtual most  beneficial entrance

Reason  2  Blue colour shades in South-East
What to do ? Change colour or use Enlightenment Technique as per Directional Strength

Reason  3  Safe in South of South-West
What to do ? Relocate your safe to South-West

Reason  4  Bedroom in South of South-West
What to do ? Relocate your bed to South-West

Reason  5  Computer (for doing financial decision making) in East of South-East
What to do ? Relocate it towards  North and use Manthan Remedy

Reason  6  Mirror in South of South-West
What to do ? Remove it or cover it with Maroon Curtain


And, Change Bank  Signature with immediate effect !

Always remember you need not to break or re-construct in the name of  vastu shastra for any reason, when simple, scientific and effective vastu solutions are available.

No automatic alt text available.

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...