मंगलवार, 21 अगस्त 2018

WHEN ONE GETS JOB



When a person gets a job ? When a person starts regular monthly salary or income ?

This is a burning question when a person crosses 21st years of age. Most of the questions asked to the Astrologers are pertaining to the job only.

Today let us discuss this issue in details.

SUN has the connection with one's livelihood, one's image and prestige in the society.

MOON has the connection with easyness in life, peace, flow of money, family happiness

SATURN has the connection with punctuality, time schedule, discipline, hard work, servitude, bonding, slavery and responsibility

MARS has a connection with joy and excitement, a kind of fear in a new and unknown atmosphere

Sun and Moon are two main planets who are running our life. Our life on earth, our breath our health our joy our sorrow everything is connected with these two main lumanaries. To run our life, food is must and to get the food money is must in this age.

In SHRI SUKTA also Sun and Moon are mentioned. Like...
Suryam hiranmayim laxmim jatavedo mm avaha.....

Chandram hiranmayim laxmim

jatavedo mm avaha.....




यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

In view of the above, a person can get the JOB only when either SUN or MOON in the birth chart is activated by the transiting SATURN.

Why Saturn ? Saturn is the lord of 10th (karma) and 11th (income) in the Natural Zodiac. And also significator of 6th house (Job).
Now how it activates ? Either by touching the degree of SUN or MOON in the same Sign or from opposit Sign. If not then 4th Sign, or 10th Sign from Sun or Moon.
This is the general time frame when luck starts to give opportunity. Now coming to close we shall have to watch the transit of Sun over or in square or in opposition to natal Mars or Saturn's degree. Thats it... Job or appointment letter will be received with excitement.

( I have given so many job predictions, transfer predictions, business predictions in the past, following only such transit patterns ! )

Whether a person gets job in the same city or in remote place will be decided by the transiting planets. We will discuss this too, next time.

In future I will disclose so many tested secrets in my posts. Hope you would enjoy my posts !!!

Ashwin Rawal 19.08.2018

PLANETS TO OPT FOR MEDICAL LINE



(Today I will discuss about the medical line. Students after clearing 10th, have 2 options. Whether to opt for Science or Arts/Commerce. If Science, then whether to choose A group or B group. Students are too much confused at this stage and parents have no clear idea what to do for their child. They seek the guidance from teachers or experts or friends but very rare go to Astrologer that what is the best academic line for their beloved smart child.)

Today we will focus on medical line as to who can be a Doctor who can go for para medical line in details. Also we will discuss whether MBBS ( Doctor ) BAMS ( Ayurvedacharya or Vaidya degree ) BHMS (Homeopath ) or BDS .

Always remember, In medical line, We have to focus on 6th house because 6th house is a store house of diseases, patients, medicines and health sector.

Now we will discuss the main conditions to go for medical line.

First of all we will know something about Venus in context of medical line. Venus is Shukracharya in mythology and Shukracharya had got such a 'MRIT SANJIVANY VIDYA' that He was giving new lives to all the demons who were killed in battles. Venus gives best knowlege of medicines. He can create miracles. Venus represents Dhanvantari or Ashwinikumaras.


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

1. Venus must be conected with Ascendant or Ascendant lord. Or Ascendant lord should be in Taurus or Libra. If not then, Venus must be in 6th house or in 12th house aspecting 6th house. Or 6th lord must be associated with Venus or in Taurus or Libra. So this way Venus connection with first or 6th house has maximum chance to become a successful Doctor if following conditions are also present in the chart.


2. Lord of 6th house should be either in 2nd hose (money), or in 10th house (profession or practice ) or in 11th (Income ) or in 8th house (aspecting 2nd house) or in 12th house (aspecting 6th house ).


3. Lord of 6th house is at 0 (zero) or 29 degree. This degree gives tremendous magnetic strength to the planet.

4. Lord of 6th house is either exalted or debilited in any house.

If any one of the above conditions from 2 to 4 is satisfied then opt for medical line undoubtedly.

Doctor's line is such a line that person has to dedicate maximum time to his work and he is dedicated to the society 24 hours and has to sacrify his personal family life. Saturn is the planet of service so Sun or Moon or Ascendant must be connected with Saturn. ( In most of the charts I have seen Saturn connected with Sun or Moon at very close degree and if not then Saturn is in Ascendant or 4th or 7th house.)

Mars/Ketu has connection with fast result and thereby Alopathy and operations/surgery.

Venus and Saturn has connection with Ayurveda. Venus is the planet of biology, various medical trees and plants, AUSHADHY and RAS VIDYA. Saturn prefers the old therapy with strong diet discipline.

Rahu is the planet of miracles, works at minute, subtle or microscopic level so Homeopathy is best selection for strong Rahu in Ascendant or 6th or 10th or with lord of first or 6th.

Dentistry is connected with 2nd house so if Ascendant lord or 6th lord is in 2nd and if 2nd house is strong then DENTAL line is preferable.

One more thing I would like to mention here is that fees of MBBS line is very very high and all parents can not afford the expense in lakhs of rupees for full course of 5 years. Sometime student is very smart clever and ranker but due to bad transit or dasha at the time of 12th examination, percentage are below 80/85 so they have to opt for BDS or BAMS or BHMS or Physiotherapy .

Also demands of Dental surgeons and Physiotherapists is much more in foreign countries so those students who wish to settle abroad prefer Dental or Physiotherapy.

Mars if connected with Venus makes expert in Chemistry and Pharmacuticals so if medical line is not possible due to percentage or heavy expense, then prefer B.Pharm degree.

In next post we will discuss whether to go for Surgical branch or Non surgical branch.

Whether to go for Clinical line or non clinical line.

And also detailed analysis whether to go for Radiology, Pediatric, Skin , Ophthalmology, Gynaecology, Cardiology, Orthopedic, Neurology, Nephrology etc etc.

(This post is my research after studying so many charts of Doctors, Surgeons, Vaidyas and Homeopaths so please read this carefully.)

ASHWIN RAWAL 19.08.2018

RAHU and BACTERIAS राहू और बैक्टीरिया



Today we will discuss some interesting facts about Rahu. Though It is a shadowy planet but it is too much effective in the universe. He follows each and everyone like a shadow.

Rahu and Ketu has more control over night. Rahu is more attached to Venus and Ketu is more attached to Saturn. Rahu's role is to continue births on earth so to create new new desires in the mind whereas Ketu's role is to free the soul from birth chanel.

Venus and Rahu jointly rules night between Sunset to Mid night. Saturn and Ketu jointly rules night between Mid night to Sunrise. So sunset to 12.00 am is Rahu zone and 12.00 am to Sunrise is Ketu zone.

Rahu with the Help of Venus creates Illusion (माया ) in the world between Sunset to Mid night and make the world extrovert in Rahu zone

All Hotels, Restaurants, Pubs, Dance Bars, Sex workers, Betting, Gambling Clubs and all Glamours in the world comes under the control of Rahu.

Ketu with the help of Saturn creates Rest, Sleep, Peace, Silence and Religious atmosphere between Mid night to Sunrise and make the world Introvert in Ketu zone .


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Spirits, Spiritual world, Meditation, Worshiping, Mantras and Sadhana, Penance etc comes under the control of Ketu and Saturn between 12 am to Sunrise.
Also 14 January to 14 July is called Uttarayan which is controlled by Ketu and from 14 July to 14 January is called Daxinayan which is controlled by Rahu.

All the Virus, all the Bacterias and Mosquitoes are born and spread during this Rahu zone. I had seen One research episode on Discovery channel before couple of years. There was a study by Scientists on the growth of Mosquitoes, various Virus and Bacterias in Laboratory. It was found out that Growth of Bacterias was at higher level at Sunset time. Second research was maximum Bacterias and Virus were developed between July to November every year.

Note that this is a चातुर्मास period in India and more Worship and fasts are insisted by Rishis in these 4 months. Also this is Daxinayan Rahu Zone when Sun approaching Yama loka and going to Libra and getting debilitation there. This is the time when प्राण तत्त्व is at the lowest level in the Universe so Rahu is more active.

It was also found that maximum Bacteria growth was found in the end of June and end of October. ( Note that from 21 June to 3rd July Sun transits through Ardra Nakshatra, the star of Rahu and from 20 October to 2nd November Sun transits through Swati Nakshatra, the star of Rahu again.)

So all the Mosquitoes, Bacterias and Virus are controlled by Rahu alone. Ardra Swati and Shatabhisha are the seats of Virus and Bacterias.

Virus Bacterias and Mosquitoes are controlled when Sun is in Uttarayan, Ketu Zone between 14 January to 14 July. March April is the period when Sun transits Pisces and Aries towards Exaltation so प्राण तत्त्व remains at highest level in these 2 months which is also known as VASANT days in India.

यत पिंडे तत ब्रह्माण्डे । The same thing happens in our Body too. Maximum Bacteria and Virus develops in our body within above Rahu Zone period in चातुर्मास so various Flue, Malaria, Dengue, Typhoid, Cholera, Eye disease, Stomach upsets and Diarrhoea etc diseases are spread in the Society in this Rahu zone.

Rahu is the cause of Cancer and Cancer develops in Rahu mahadasha or Rahu antardasha which we will discuss in next post.

Ashwin Rawal 17.08.2018

सोमवार, 20 अगस्त 2018

हाथों और पैरों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए


धूप, ठंडा मौसम, सूखी हवा त्वचा को खराब करके उसे रूखा और बेजान बना देती है। अपनी रोज की दिनचर्या और रहन सहन के तरीकों में कुछ बदलाव करके आप त्वचा को रेशम सी मुलायम और चमकता हुआ बना सकती हैं। बेदाग, पिक्चर परफेक्ट स्किन हर लड़की का सपना होता है. सुंदर बेदाग त्वचा से ही आजकल सुन्दरता को परिभाषित करते है. अगर आपकी हेल्थी स्किन रहेगी तो आप खुदबखुद सुंदर लगेंगें.
एड़ियाँ फटती हों तो अरंडी का तेल, गुलाबजल तथा नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर एड़ियों पर दिन में दो-तीन बार मलें। मधुमक्खियों वाला मोम लेकर गर्म करें। पिघल जाए तो इसमें इसका आधा सरसों का तेल मिलाएं। अब किसी बरतन में पानी भरकर उसी में यह मिश्रण छान दें। जब यह पानी में नीचे बैठ जाए तो पानी फेंककर इसे किसी शीशी में रख लें। सोते समय रात में इस नुस्ख़े को एड़ियों में लगाने से एक सप्ताह में बिवाइयों में आराम मिल जाता है।
रात को सोने से पहले नारियल का तेल गुनगुना करके बिवाइयों में लगाएं तथा मोजे पहनकर सो जाएं। सबेरे गर्म पानी में पैरों को 15 मिनट तक डुबोएं तथा किसी ब्रश से हल्के-हल्के रगड़कर एड़ियाँ साफ़ करें। इसके उपरांत भीगे पैरों को कपड़े से सुखाकर कोई तैलीय चीज़ लगा लें।
एक चम्मच देशी मोम तथा एक चम्मच देशी घी गर्म करें। दोनों एकसार हो जाएं तो इस मिश्रण की गर्म-गर्म बूँदें बिवाइयों में टपकाएं। यह प्रयोग प्रतिदिन तब तक करें जब तक बिवाइयों से छुटकारा न मिल जाए। जैतून का तेल सहने योग्य गर्म करके नाख़ूनों को कुछ देर तक उसमें डुबाए रहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके नाख़ून मज़बूत होंगे। 100 ग्राम सरसों के तेल में 25 ग्राम मोम डालकर गर्म करें तथा एक उबाल आने के बाद उतारकर ठण्डा होने से पूर्व ही किसी चैड़े मुँह के पात्र में रख लें। इसे वैसलीन की तरह इस्तेमाल करें, त्वचा नहीं फटेगी। यदि फट रही हो तो ठीक हो जाएगी।
पैरों में गट्टे (गोखरू) हों तो पीड़ित स्थान पर मेंहदी का गाढ़ा लेप लगाकर पट्टी बाँध दें। दो-तीन घण्टे बाद इसे खोलकर धो दें। कुछ दिनों के अन्तराल पर कुछ ही बार यह प्रयोग करने से गट्टे समाप्त हो जाएंगे। सर्दी के मौसम में या पानी में काम करने से हाथ-पैरों की त्वचा फटती हो तो ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर मलना चाहिए। नींबू के छिलके नाख़ूनों पर मलने से नाख़ून चमकदार होते हैं। हथेलियों, कोहनी और एड़ियों का कालापन मिटाने और मैल हटाने के लिए नींबू के छिलकों को प्रभावित हिस्सों पर घिसकर गुनगुने पानी से धोना चाहिए। राजीव जी की किताब से लिए गए नुस्खें जो आपको लाभ देगें.

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

Oil massage important tips तेल मालिश कब और कैसे करें बहुत जरूरी जानकारी


कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शिशु को बुखार हो या उसकी तबियत ठीक न हो, तो उसकी मालिश न करें। ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार के दिन तेल लगाने से परहेज करना चहिए। बच्चे की मालिश करना बहुत जरूरी है क्योंकि मालिश से ही बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है. पर कई बार इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है कि बच्चे के लिए कौन सा तेल सबसे बेहतर होगा. इस बारे में हम पहले बात कर चुके हैं. आज मालिश का तरीका बताने जा रहे हैं.

यूँ तेल मालिश आप पूरे साल कर सकते हैं फिर भी बसंत और जाड़े का 3-4 माह का समय इसके लिए विशेष लाभकारी है। उगते सूरज की लालिमा में प्रातःकाल तेल मालिश करना सबसे अच्छा है। वैसे दिन में कभी भी खाली पेट तेल मालिश कर सकते हैं। तेल मालिश के समय शरीर पर कम से कम कपड़े रहने चाहिए; जैसे कि निक्कर, जांघिया, लंगोट आदि।

सामान्यतः मालिश खुले हवादार स्थान पर करनी चाहिए। शरीर निर्बल हो और तेज़ असह्य हवा चल रही हो तो बंद कमरे में भी मालिश कर सकते हैं। घर में यदि पति-पत्नी दोनों मौजूद हों तो परस्पर एक-दूसरे की मालिश कर सकते हैं। यह सुविधाजनक रहेगा, अन्यथा अपने शरीर की ख़ुद मालिश करें।

ज़मीन पर चटाई आदि बिछाकर बैठकर मालिश करें। जिस अंग की मालिश करें ध्यान उसी अंग पर एकाग्र रखें और मन में उमंग के भाव बनाएं। तेल मालिश नीचे के अंगों से शुरू करके ऊपर की ओर करनी चाहिए। अर्थात् पाँव के तलुओं से मालिश की शुरूआत करके क्रमशः पंजे, पिंडलियों, घुटनों, जाँघ, नितंब, कमर, पेट, सीना, पीठ, गर्दन, चेहरा और सिर तक पहुँचें। इसे यूँ कहें कि पहले दोनों पैरों की बारी-बारी से करें।

मालिश की दिशा हृदय की ओर होनी चाहिए। हाथ-पैर की मालिश पंजों से शुरू करें और कंधों व नितंब तक बढ़ें। पेट-कमर पर भी नीचे से ऊपर की ओर हृदय की दिशा में मालिश करें। पेट और सीने की मालिश गोलाकार हाथ घुमाते हुए भी करें। पीठ की मालिश रीढ़ स्थान से शुरू करके किंचित ऊपर दिशा में बाहर की ओर करें। गर्दन की मालिश अंदर से बाहर की ओर तथा चेहरे की मालिश गालों से कनपटी की ओर करें। सामान्य समझ इतनी रखें कि हृदय से निकली धमनियों की गति की विपरीत दिशा में मालिश विशेष लाभप्रद है।

अनावश्यक दबाव देने के बजाय हल्का दबाव देते हुए आहिस्ता-आहिस्ता मालिश करनी चाहिए। कम-से-कम 15-20 मिनट और ज़्यादा-से-ज़्यादा 45 मिनट तक मालिश करें। बच्चों की मालिश प्रातःकालीन सूर्य की रोशनी जहाँ पड़ती हो वहाँ करनी चाहिए। इससे उनके शरीर को विटामिन ‘डी’ आसानी से प्राप्त हो सकेगी। बच्चों की मालिश के लिए नारियल, सरसों, जैतून के तेल उत्तरोत्तर बेहतर हैं। गाय के घी या मक्खन से मालिश करें तो अति उत्तम। यह लेख राजीव जी की किताब से लिया गया है.

दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार कितना लाभ दे सकता है आपको जाने यहाँ....



किसी आवास का मुख्य प्रवेश द्वार सकारात्मक और नकारात्मक दोनो ऊर्जाओं को पार करने के लिए प्रवेश द्वार होता है । अधिकांश सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाएँ यहाँ संचित हो जाती है और इसलिए आवास का यह हिस्सा अत्यंत सावधानी के साथ बनाए. घर का मुख वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इन दोनों दिशाओं के बाद लोगों की तीसरी पसंद पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार वाला घर होता है लेकिन दक्षिण दिशा वाले मकान में लोग बसने से से पहले कई बार सोचते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वारों main gate एंट्रेंस की स्थिति एवं उनके प्रभाव

S1 घर में रहने वाले बच्चों (१४ वर्ष से कम आयु के लड़कों) के विकास पर बुरा प्रभाव. उनका व्यवहार माता-पिता की इच्छा के विपरीत रहता है.

S2 व्यापार के लिए अशुभ परन्तु बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए ठीक

types of energy fields develop in a building. If we divide 360 degree into 32 parts then energy field develops in each of that part of 11.25 degree, a devta is present in each of these 32 parts. What will be the effect of having an entrance door in each of these 32 parts has been described in Vāstu Shastra. We get the description of the effects and results a person will get with door located exactly at the place of each devta.

These energy fields are controlled by the five elements; their attributes change on the basis of 5-elements only. From E1 to E8 in the East, S1 to S8 in the South and similarly in West W1 to W8 and North (N1 to N8) directions, we get different locations of an entrance door.

No ❌ Vāstu remedies are required if entrance door is at the right ✔️ location but if it is wrongly located then there are 16 Vāstu Techniques with which we can get the good results.

S3 अत्यंत सफलता एवं समृद्धिदायक. भवन में रहने वाले साम, दाम, दंड, भेद द्वारा काम निकलवाने में दक्ष होते हैं.

S4 फक्ट्रियों एवं उद्द्योगों के लिए समृद्धिदायक. घर में लड़कों का जन्म अधिक होता है

S5 क़र्ज़कारक, कर्ज़ से मुक्ति में बाधाएँ. भवन निवासी अपनी समझ बुद्धि के सार्थक उपयोग में असमर्थ.

S6 अत्यधिक दरिद्रता का कारक. बिना वजह नुकसान पर नुकसान. भवनों के बिकने तक की नौबत.

S7 जीवन में उकताहट. सभी प्रयासों का फल निष्फल. हर श्रम गिरावट की ओर.

S8 सर्वाधिक गलत प्रवेश द्वार. वंश-खानदान से पूर्णतया कट जाना. धन एवंसंबंधों की हानि. जीवन के लिए खतरे का कारक.

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

जब इन महोदय का ग्रह प्रवेश के बाद पड़ा पहला त्यौहार होली तो.......



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


कब लिया ये मकान ?
- सर, जनवरी में
- शिफ्ट कब किया ?
- सर मार्च में होली से पहले
- किसी ने बताया नहीं कि गृहप्रवेश के बाद पहला त्यौहार होली नहीं पड़ना चाहिए. मैं मंगल ग्रह गया हुआ था क्या ? लेने से पहले मुझे क्यों नहीं दिखाया और न ही मुहूर्त निकलवाया ?
- भैया, मैंने इन्हें तीन बार कहा था, एक बार विश्वजीत जी को बुला कर उनकी नज़रों से निकलवा लो, इन्होनें आपको शायद फ़ोन भी किया था, पर आप शायद कहीं बिजी थे, तो respond नहीं कर पाये
- तो दोबारा कर लेता. अब भी तो किया ही....
- कितने का लिया?
- सर cost, ब्रोकर और रजिस्ट्री मिलाकर 70 के लगभग पड़ गया
- चोरी कब हुई?
- परसों. 85 हज़ार नक़द और 6 लाख का सामान गया.
- मतलब 77 का पड़ा ये आशियाना...6 लाख बच सकते थे अगर अपना दिमाग न लगाता. अब करना क्या है?
- सर, दोबारा चोरी-चकारी न हो. आप मकान को अपने तरीके से सेट कर दो. वैसे ही बहुत क्लेश हो गया है, क्या सोच के लिया था, क्या भुगतना पड़ गया !

.....ज़्यादातर ठोकर खाकर और मुहं के बल गिरकर दांत तुड़वा के ही आते हैं, जबकि हज़ार बार समझाया है ज्योतिष वास्तु का महातम्य !

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...