सोमवार, 3 सितंबर 2018

Will this vehicle bring me luck?



These are often questions which come before one’s mind while buying vehicles. Amateur numerologists often make serious mistakes while advising favourable numbers for cars of clients by suggesting their birth number or addition of their full birth date as a lucky number.

There couldn’t be something more fallacious than suggesting one’s birth or destiny numbers as one’s lucky number though it is true that these numbers do repeat in one’s life on their own at regular intervals, they are merely eventful numbers. It is important to consider the following factors while buying a new vehicle.

Many times it has been seen that number 9 has been preferred as a lucky number. But on the contrary most number of accidents take place on vehicles that add to a 8 and 9. Only if Mars which rule number 9 is strongly placed and not afflicted in the chart one should choose number 9. And a very important point I wish to make here is that 18, 27,36,45 etc are not number 9, but higher octaves of 9 and all these give different effects and 18 number or numbers that add to 18 have a pronounced ‘accident effect’ and everyone cannot carry of this vibration, since the 9 here is formed by Sun(1) and Saturn(8). Number 44 is not only double Rahu but 8 also makes Saturn, so it is not good. Suppose my date of birth is 28.10.1975, an amateur numerologist would suggest that my lucky number is 1, but this would in fact give me adverse results as Sun which rules number 1 would be debilitated 4 and 8 numbers should not be taken in a number together as they are a cause of accidents. Numbers that add to a 8 are seen to consume more petrol, so these may be avoided unless Saturn and Venus are well placed in 4th, 9th or 10th house.

Number 4 is of Rahu and Number 7 of Ketu so it may be avoided. If one’s Sun is exalted or strong, he must not buy dark blue and black colours. If Venus is good, then gray and off white colour may be taken. If you have to buy cars which are not your lucky colour then you must cover the aggressive numbers and the number plate with the proper colour to minimize the evil effects. Be very careful when you use numbers like 4444 (12) , 8888, 1111 or 2222 as these are strong numbers since in the kabala number 12 is of grief and suffering and even double digits like 11, 12 and 16 can bring bad luck, unless otherwise indicated in the chart.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

किस राशि में विराजे है आपकी कुंडली में सूर्य देव जाने उसका फल


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/




अधिकतर विश्लेषणकर्ताओं ने व्यय स्थान अर्थात #द्वादश भाव में सामान्यतः प्रत्येक ग्रह के फल अशुभ ही बताये हैं, फिर #सूर्य अपवाद कैसे हो सकते हैं! द्वादश भाव में सूर्य बालावस्था से कुमारावस्था में प्रवेश करते हैं. कुमार अवस्था की उद्दत प्रवृति, किसी की न सुनना, बढ़ता जोश, अपने मन की करना, अपने हित का ख्याल न रखते हुए लड़ाई झगड़े आदि करना ये बातें होती हैं. लेकिन कभी-कभी जोश में अच्छे काम भी हो जाते हैं.

यहाँ #सूर्यदेव यदि #कर्क, #वृश्चिक अथवा #मीन इन राशियों में हैं तो व्यक्ति खर्चीला, बेफ़िक्र, लोगों का उपकार करने वाला, बहादुर होता है लेकिन यदि राजनैतिक है तो कारावास भी जा सकता है.

#वृषभ, #कन्या और #मकर में अपने लक्ष्य साधने में सक्षम, खुद पे पड़ने वाली दुश्वारियों को निस्पृह भाव से सहने वाला, अपने अच्छे कामों से ख्याति प्राप्त करना, आज़ाद ख्यालों वाला, पैसा कमाने के जुगाड़ में हमेशा रहने वाला और मन ही मन कुढ़ने वाला होता है.

#मेष, #सिंह, #धनु में बड़ा कंजूस, घमंडी, खुद को फन्ने खां समझने वाला, बिना सोचे-विचारे कामों में कूद पड़ना और फिर उसका दंड भुगतना ऐसे फल मिलते देखे गए हैं.

#मिथुन, #तुला और #कुम्भ में खर्चीली प्रवृति का और अपने क्षेत्र में में नाम कमाता है.

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

Krishna Janmashtami 2018 muhurat कृष्ण जन्माष्टमी 2018 के अवसर पर इस मुहूर्त में करें पूजा



भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेने से लेकर उनकी मृत्यु तक अनेक रोमांचक कहानियां है। इन्ही श्री कृष्ण के जन्मदिन को हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद्गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था से मनाते हैं. श्रीकृष्ण से जुड़े ऐसे 7 अद्भुत रहस्य ऐसे हैं, जिसे आज हर व्यक्ति जानना चाहेगा। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है। कहते हैं कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की काली रात हो श्रीकृष्ण का कंश के कारागार में जन्म हुआ था।

शुभ मुहूर्त -

भगवान कृष्‍ण का जन्‍म भाद्र मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को हुआ था, इसलिए उनके जन्‍मदिवस को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाते हैं। इस साल जन्‍माष्‍टमी 2 और 3 सितंबर को मनाई जा रही है। इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 02 सितम्बर रविवार को पड़ रहा है। भाद्रपद तिथि अष्टमी दिन रविवार नक्षत्र रोहिणी का अद्भुत संयोग है। सोने में सुहागा यह है कि भारतीय स्टैण्डर्ड समयानुसार रविवार रात्रि को 08 बजकर 48 मिनट से लेकर अगले दिन सोमवार को सायं 07 बजकर 20 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी। रविवार को ही रोहिणी नक्षत्र रात्रि 08/49 से लेकर सोमवार को रात्रि 08/05 तक रहेगा। इसमे रविवार को रात्रि 10/00 बजे से लेकर रात्रि 11/57 तक वृष लग्न का समावेश रहेगा.

जन्माष्टमी के पर्व पर करें यह उपाय

जन्माष्टमी के पर्व पर जब आप कृष्ण पूजन करें तो उस समय कुछ सिक्के पूजा स्थल पर रख दें और उसके बाद पूजा करें. पूजा समाप्त होते ही इन सिक्कों को अपने पर्स में रख दें. ऐसा करने से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जन्माष्टमी की शाम तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी ओढ़ाएं और साथ ही एक दीया भी जला दें. इसके बाद वहीं बैठकर मंत्र “ॐ वासुदेवाय नम:” का 2 माला जाप करें. आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. आपको लाभ भी होगा.

सोमवार, 27 अगस्त 2018

Dressing Table in Bedroom how does it affect you?




अधिकतर हम और आप अपने बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं. इक तो शहरों में घर बहुत छोटे होते हैं जगह कम होती हैं. तो लोग जगह की हिसाब से चीजे सेट करते हैं. पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप अपने बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं तो उसका क्या असर होता हैं. वास्तु शास्त्री मानते हैं कि सुख-समृद्धि के लिए सही दिशा में, उपयुक्त आकार के दर्पण का होना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आईना या ड्रेसिंग-टेबल रखना भी हो, तो इस तरह से रखा जाना चाहिए कि सोने वाले का अक्स उसमें न दिखाई दे।


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


Many people approach me, confessing that they are confused about where to place their dressing table. They feel that their bed and their own reflection in the looking glass will cause misery in relationships and disorder sleep.

The position of a dressing table reflecting the bed does not create any such negative effect by itself. In fact, it is the location of the mirror in an incompatible zone that causes the problem that too, related with that zone only. Mirror as an object represent the water element. It also serves as a medium for extension of space.

If you place a mirror in the South-East direction, it is like having water in the zone of fire. As water put out fire, it will cause negative effects in the SE zone. As it will also extend the SE zone, it causes accidents and injuries to the inhabitants.

A dressing table in the SSW zone, gives extension to the zone of disposal. So, it creates increased wastage and loss of fertility for the people sleeping in these bedrooms.

For relationship problems in the bedroom, the responsible zone is the SW zone of the home. If a mirror is placed in this zone then due to its extension effect problems arise. Symptoms of such problems are over-expectations in relationships are caused due to the extended SW zone. So it is not merely the reflection of bed in the dressing table mirror that causes problem.

SATURT RAHU TRANSITS and DISEASES



We will discuss something on Medical astrology today. We know that the whole zodiac is divided into 12 parts and all parts are called as Signs.

The whole zodiac is seen as a Kaal Purush and every Sign is consisting some parts and functions of our body. All planets seated in different Signs in the birth chart affects the functions and body parts of that Sign for whole life. Benefic planets keep the function healthy and sound whereas malefic planets creates disturbance in the functions. The bad effect is more when Dasha of a malefic planet is running or when that planet is activated by other transiting malefic planets.

For example Rahu in Cancer sign in the birth chart or navamsha chart of a lady can create Breast cancer if the Cancer sign falls in 6 8 or 12th house. But this can happen only in Rahu dasha or Rahu transits Cancer Sign.

Whenever Saturn and Rahu Ketu transits a sign for a longer time they do affects the body parts and functions related to that Sign.

Now we will discuss the transiting effect of Saturn who remains in a Sign for two and half years and Rahu who is staying in a Sign for one and half year.

Saturn is a natural ruler of 6 8 and 12th house so carries pains, paralaysis, trauma, chronic illness, fractures, Age related problems, limitation in our day to day functions and even death too.

Rahu Ketu also treated as malefic planets and they also create sudden pain, stitches like pain, serious disease like cancer, parkinsons disease, Schizophrenia, madness and like.

Now let us focus the transit of Saturn and Rahu. Saturn entered Sagittarius on 26th October 2017 and will stay in the same Sign till 24th January 2020. Rahu entered Cancer on 17th August 2017 and will enter Gemini on 6th March 2019 and will stay in Gemini till 24th September 2020.

That means September 2018 to September 2020 Sagittarius, Cancer and Gemini Signs are under malefic influence of Saturn and Rahu so the functions and body parts of these 3 Signs are under malefic effects.
What these 3 Signs indicates in one's chart ?

SAGITTARIUS »» Lower spine, L4 L5 and S1 Discs, Sciatic Nerve, Hip joints and Thighs
CANCER »» Lower Respiratory Track, Pancreas , Gall bladder, Liver, Juices and Digestive acids, Breast and Arteries
GEMINI »» Trachea, Esophagus, Chest, Upper Respiratory Track, Shoulders, Arms, fingers and Prostate gland.

So we can say from September 2018 to September 2020 the diseases related to above body parts will be on the front in the world.

When Rahu is in Cancer Liver problems, Jaundice, Lower Respiratory Tract infections. Pneumonia, Pancreatitis, Gallbladder stones, Breast Cancers, blockage in the arteries, blood related problems will be on high rates in the society till March 2019.

When Rahu will move to Gemini in March 2019 Upper Respiratory Tract infections, Laryngitis, Pharyngitis, Sinus tachycardia, Bronchitis, Earache and Eustachian tube problems, swelling on Esophagus, Shoulder pain, Rheumatism arthritis in hands, fractures in arms, Ureter and Bladder problems, Stone in the kidney, Prostatitis, problems of fallopian tubes and Thyroids like Hormonal problems may develop. Also Rahu is strong in Gemini, a new Virus may also be developed in 2019 which may attack respiratory system.

Saturn in Sagittarius may creates Hip joints problems, incidents of Hip balls and sockets fractures, Bulging of discs between L4 and L5 or L 5 and S1 and therefore lower Spine pain and also Sciatic nerve radiating pain in Thighs and legs will be on high rates

Above are the main problems in the coming 2 years. These does not mean that above problems will disturb all. Only those, who have Gemini Cancer and Sagittarius Signs in Lagna, 6th, 8th and 12th and if any malefic planet is seated in these Signs in birth chart then and then only they are prone to have such problems.

The whole universe is running by the Planets only. Saturn play major role for ageing process since he is the ruler of old age. Saturn starts ageing process from the year 42 and is active between 42 to 49 so between 42 to 49 all are suffering Grey hairs, baldness, Osteoporosis and arthritis, teeth and vision problems, Legs cramping, constriction of blood vessels and thereby blockage and cholesterol problems. Specially around the age 44 45, Saturn is more active so all are suffering some heart and spine related problems around this age.

Vitamin B12, Vitamin C and Vitamin E are under the control of Saturn so to control this ageing process we should consume these Vitamins maximum in our day to day food intake.

यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Ashwin Rawal 27. 08. 2018

शनिवार, 25 अगस्त 2018

शनिदेव के सामने कभी भी न बोले यह बात हो सकता हैं नुकसान


जाने अनजाने में हम कभी कभी ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका खामियाजा हमें भुगतना पडता हैं. हम और आप मंदिर जाते हैं पूजा करते हैं प्राथना करते हैं. पर कभी कही पर हमारी प्राथर्ना हमें हानि भी दे सकती हैं. बस आज हम आपको बता रहे हैं की जब भी शनि मंदिर जाएँ तो कैसे प्राथना करें.

कुछ लोग शनिदेव के समक्ष खड़े होकर दोनों हाथों से प्रणाम करते हुए अनजाने में प्रार्थना करते हैं कि हे शनिदेव, आप अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाये रखना. ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि शनिदेव की वक्र दृष्टि जिस पर पड़ जाती है, उसका तो अनर्थ हो जाता है. शनिदेव तो स्वयं ही अपनी दृष्टि झुकाकर रखते हैं.
शनि मंदिर में सूर्योदय से पूर्व या सूर्यास्त के पश्चात् ही जाना चाहिए.

शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार या प्रणाम करने की जगह अपना सिर और धड़ शनिदेव के आगे झुकाते हुए दोनों हाथ कमर के पीछे ले जाकर उनको बांधकर नमन करना चाहिए. दोनों हाथों को जोड़ कर नमस्कार करने का अर्थ है या तो आप किसी का स्वागत कर रहे हैं अथवा उसको अपने यहाँ से विदा कर रहे हैं. इसलिए शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार नहीं करना चाहिए. 

शनिदेव के समक्ष प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वे सब बुरे कार्य जो शनिदेव को पसंद नहीं है, उनको अब मैं नहीं करूँगा. यदि ऐसी प्रतिज्ञा करके उसका ईमानदारी से पालन नहीं करेंगे, तो भले ही कोई सैंकड़ों उपाए करते हुए लाखों रूपए खर्च कर देवे, वह शनिदेव के कोप से नहीं बच सकता.
शनिदेव को इस मन्त्र से प्रणाम करना चाहिए.

नीलांजन समाभासं सूर्यपुत्रं यमाग्रजम | छायामार्तण्ड संभूतं तं नमाति शनैश्चरं |


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

न करें ज्योतिष के अधिक उपायों को एक साथ हो सकता है नुकसान



कई देखा बार देखा होता है तो की कोई व्यक्ति बहुत अधिक परेशान होता है तो वो कई जगह हाथ-पैर मारता हैं. अपने जीवन में शान्ति लाने के लिए एक साथ कई ज्योतिष उपायों को एक साथ आजमाता रहता हैं. पर उसकी ये आदत उसको लाभ देने की वजाए हानि देने लगती है. ऐसा मानना है वैदिक काउंसलर विश्वजीत जी का. जो समय समय पर अपने अनुभव सांझा करते है. उन्ही अनुभव का यह निचोड़ हैं. 


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


कभी भी एक समय में सभी चीज़ों को व्यवस्थित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अपनी इच्छाओं की प्राथमिकता तय करनी चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए. आप देखेंगे कि बहुधा एक अकेली समस्या कई रूपों में नज़र आती है. ऐसे में समस्या के एक रूप के लिए किया गया उपचार समस्या के बाकी रूपों को भी ख़त्म कर देता है. अत्यधिक उपायों का प्रयोग भी असंतुलन पैदा कर सकता है. इसे ज्योतिषीय और वास्तु उपायों के परिप्रेक्ष्य में समझें.


तृतीय भावस्थ बुद्ध वाले व्यक्ति को अपना निवासस्थान बार-बार बदलना पड़ता है, कहीं एक परमानेंट ठिकाना बनना मुश्किल ही होता है. यदि यह तृतीय भावस्थ बुद्ध बलवान हो तो २४वें वर्ष में ही भाग्योदय हो जाता है. मध्यम बली हो तो ३०वें वर्ष में और यदि अनिष्ट ग्रह्युक्त हो, तो ३६वें वर्ष में तो भाग्योदय होता ही है. इसके बाद भी भाग्योदय न हो रहा हो तो किसी विद्वान को अपनी कुण्डली दिखवाएं और पता लगवाएं कि आपका भाग्यरथ कहाँ फंसा हुआ है.


षष्ट भावस्थ चन्द्र्मा का एक गुण विलक्षण है. आप ऐसे व्यक्ति को बिना मतलब कितना ही परेशान करते रहो, चाहे उस बेचारे ने स्वप्न में भी आपका कोई नुक्सान न किया हो, वो पलट कर आपको कभी जवाब नहीं देगा, पूछेगा भी नहीं कि आप उसे खामखाँ क्यों तकलीफ़ दे रहे हो. लेकिन ऐसे जातकों की आत्मबल शक्ति इतनी अधिक होती है कि ये जिसका बुरा चाहें, उसे फ़ौरन वैसा ही फल भुगतना पड़ता भी है. सास - बहु सावधान, पति - पत्नी सावधान, बॉस - अधीनस्थ सावधान





Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...