CM लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
CM लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 जुलाई 2022

Eknath Shinde : CM of Maharashtra

 

देवेंद्र फडणवीस क्यों महाराष्ट्र के सीएम नहीं बन पाए ?



24 जून को मैंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा था कि 27 जून से 29 जून के बीच महाराष्ट्र सरकार का फैसला हो जाएगा और उद्धव सरकार गिर जाएगी । बिल्कुल वैसा ही हुआ । 29 तारीख को उद्धवजी ने इस्तीफा दे दिया । एकनाथ शिंदे को कामयाबी मिली  और शिवसेना भाजपाकी नई सरकार बनाने की घोषणा 29 जून की रात को हुई । 

मेरे पास एकनाथ शिंदेका सही जन्म समय नहीं है इसलिए उनके बारे में तो मैं कोई ठोस प्रिडिक्शन नहीं दे सकता था । लेकिन देवेंद्र फडणवीसकी कुंडली देखकर मैंने अपने सर्कल में 29 तारीख को बोल ही दिया था कि मुझे लगता है फडणवीस इस बार सीएम नहीं बन पाएंगे और वही हुआ । 

मुझे ऐसा क्यों लगता था ? आज हम उसी विषय के बारे में हम आपके साथ अपने विचार शेयर कर रहे हैं । 

कन्या लग्न । तुला राशि का गुरु । कुंभ राशि के चंद्र राहु । अष्टम में मेष राशि का शनि । लाभ स्थानमें सूर्य मंगल और बुध । 12वे स्थान में शुक्र केतु ।

देवेंद्र फडणवीसजी की कुंडली इतनी पावरफुल नहीं है । नवांश कुंडली में सूर्यको छोड़कर किसी भी ग्रह को बल नहीं मिल रहा । सिर्फ सूर्य सिंह नवांश में होने से और अच्छी दशा गोचर के हिसाब से 2014 में वह महाराष्ट्र के सीएम बन चुके थे । 

लेकिन 2019 में भी उनको कोई चांस नहीं मिला और 2022 का जो गोचर अभी चल रहा है और केतुमें राहु की जो दशा चल रही है उसके हिसाब से चीफ मिनिस्टर का पद मुझे नहीं दिख रहा था । साढ़ेसाती भी चालू है, मंगल और राहु अष्टम भाव में चल रहे हैं और चंद्र के ऊपर शनि भी है । 

12 जुलाई से शनि भी सूर्य के सामने आएगा तो मेरा तो यही मानना है कि अभी जनवरी 2023 तक डेप्युटी सीएम बनने के बावजूद भी वह खुश नहीं होंगे और चीफ मिनिस्टर के साथ कोई न कोई मतभेद चलते रहेंगे । 

इतना ही नहीं उनकी कुंडली में छठे स्थान में चंद्र राहु है और चंद्र केमद्रुम योग में है तो 2023 भी उनके लिए इतना अच्छा नहीं है । 2024 में शायद महाराष्ट्र का दूसरा इलेक्शन आएगा उस वक्त भी मुझे नहीं लगता कि वह महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर बन पाएंगे ।अगर भाजपा की सरकार आई तो भी सीएम का चेहरा बदल सकता है ।

Ashwin Rawal         4.7.2022

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...