SSE में कट होना या ब्लैक-ब्लू कलर होना काफी है क्षीण आत्मबल के लिए. बिना गुर्दे के क्या तीर मार लोगे. आत्मबल श्रीहनुमानचालीसा।
27 को जन्मे लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन, उनका क्रोध और आवेशित स्वभाव है. वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रख लिया, तो ही कामयाबी मिलेगी.
ESE में सोने से, योग करने से, प्रार्थना करने से या मैडिटेशन करने से क्या हासिल होता है ?
घबराहट, बेसिरपैर की चिंताएं और डिप्रेशन
स्वाति नक्षत्र में जन्मे पुरुषों का वैवाहिक जीवन बहुत अनुकूल नहीं होता. वैसे परिवार से बाहर वालों को वे संतुलित व्यवस्थित दिखते है.
ज्येष्ठ और शतभिषा नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों का परस्पर विवाह संबंध, दोनों के ही परिवारों के लिए बहुत अनिष्टकारी होता है.
इस वर्ष दूसरी छिमाही में अपने कुछ क्लाइंट्स के घर में, जिन्हें अपने परिजनों के सपोर्ट की दरकार थी और साथ ही साथ, बैंकों आदि से धन्धा चलाने के लिए रुप्पैया भी चाहिये था, मैंने एक प्रयोग किया. प्रयोग का आईडिया तो #ज्योतिष से आया, लेकिन वास्तु में इसके अद्भुत रिजल्ट्स मिले. नार्थ-वेस्ट में #चंद्र्देव का चित्र अथवा मूर्ति पूर्ण श्रद्धा, विनय और आस्था के साथ अनुकूल मुहूर्त में प्रतिष्ठित करें और प्रतिदिन #श्रीअन्नपूर्णा स्त्रोतम का जप करें. आपकी अपेक्षाओं से भी #जल्दी परिणाम मिलेंगे. जो परिजन साथ नहीं दे रहे या बैंकों वाले चक्कर पे चक्कर लगवा रहे हैं. सब लाइन हाज़िर हो जायेंगे.
१ को जन्मे व्यक्ति का व्यापारिक साझेदार यदि ९ को जन्मा व्यक्ति है तो ये साझेदारी ३ पीढ़ी तक चलती है. दोनों पल-पल कमाते ही जाते हैं.
२८ वालों को जीवन में आगे बढ़ने व अपने आप को विकसित करने हेतु अत्यधिक परिश्रम की ज़रूरत होगी. मूलांक २-३-५ वालां सूं कोई आस मते राखजो।
घर का SW कटा / बढ़ा हुआ है या वहां रसोई / शौचालय बना हुआ है या हरे / लाल रंग हों तो ये नाकामयाबी की प्रमुख वजह है जिसे यू-टर्न दें.
लग्न कोई भी हो...
सूर्य #द्वितीय भावस्थ और बृहस्पति #तृतीय भावस्थ हो अथवा सूर्य #पञ्चम भावस्थ और बृहस्पति #षष्ठ भावस्थ हो अथवा सूर्य #सप्तम भावस्थ और बृहस्पति #अष्टम भावस्थ हो अथवा सूर्य #एकादश भावस्थ और बृहस्पति #द्वादश भावस्थ हो तो, #अतिअशुभयोग बनता है.
इनको असीम धैर्य धारण करके वैदिक उपायों के सहारे इस #दारिद्रयायोग से मुक्ति पाने का प्रयास करना चाहिये.
लेकिन, यदि सूर्य #नवमस्थ हैं और बृहस्पतिदेव #दशमस्थ, तो फिर बल्ले-बल्ले . संतान-सुख, संपत्ति, मान-सम्मान-अधिकार सब #सौख्य प्राप्त होते हैं
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/