माता-पिता बनना हर शादीशुदा व्यक्ति की ख्वाहिश होती है. शादी होने के कुछ समय बाद ही जोड़ा बच्चों के बारे में सोचने लगता है. परिवार वाले भी उनकी तरफ उम्मीद से देखते हैं. कब घर में नाती-पोता खेलेगा. कई बार कुछ शारीरिक परेशानी की वजह से गर्भ नहीं ठहर पाता. यह परेशानी पति -पत्नी किसी को भी हो सकती हैं. कई बार ऐसा होता है की पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ होती है पर पति में कुछ परेशानी होती है. कई बार पत्नी में परेशानी होती हैं. समस्या जिसमें में उसको अपना इलाज जरुर करवाना चाहिए. क्योकि बच्चा किसी एक की नहीं दोनों की जरूरत है.
कई बार दोनों स्वस्थ्य होते हैं फिर भी गर्भ नहीं ठहर पाता. समस्या कहा है समझ नहीं आती. हो सकता है घर की वास्तु में कुछ समस्या हो. आज उन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए उपाय बताने जा रहे हैं.
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/
Reason 1 Bedroom in East-South-East or Bedroom in
South-South-West or Bedroom in West-North-West
What to do ? Shift your bedroom to South-West or South-East
or North-North-West
Reason 2 Kitchen in North-East
What to do ? Place Jaisalmer Yellow Slab under Burner
Reason 3 Cut in North-East
What to do ? Space Enlightening Technique is required
Reason 4 Long Corridor in South-West
What to do ? Space Filling Technique as per Vastu Bar Chart
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें