सोमवार, 6 अगस्त 2018

According to the zodiac, how will you pass this month राशि अनुसार जानें कैसा गुजरेगा आपका यह महीना



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


१ अगस्त से १ सितम्बर तक शुक्रदेव कन्या राशि में विचरण करेंगे, सो इस एक माह में सम्भावना है कि

मेष राशि वाले दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं.
May be crashing


वृषभ राशि वाले की संतानोत्पत्ति के चांसेस थे लेकिन मंगल-केतु से वेधित हो गए.
Taurus zodiac had the chances of childbirth but were intertwined with Mars-Ketu

 मिथुन राशि वाले मित्रों के संग खुशियाँ मना सकते हैं.
 You can celebrate happiness with friends

कर्क राशि वाले की समृद्धि का समय था लेकिन बुद्ध ने रोड़ा अटका दिया.
Cancer was the time of prosperity, but Buddha strained him.

सिंह राशि वालों को धनलाभ हो सकता है.
Those who have lion may get the money.

 कन्या राशि वालों का सुख-काल है ये एक माह.
 It is a month of happiness for थे

तुला राशि वाले इस माह दाम कमा सकते थे लेकिन शनि की प्लेसमेंट ने पानी फेर दिया.
Libra could earn the price this month, but Saturn's placements turned away.

वृश्चिक वाले बचते बचाते चलेंगे.
Scorpio will run to save lives.

धनु वाले कलहग्रस्त हो सकते हैं.
Sagittarians can become discontented.

मकर वाले भी सुख का अनुभव करेंगे.
Capricorn will also experience happiness.

कुम्भ राशि वाले, तेरी तो दसों उँगलियाँ घी में और सिर कढ़ाई में है, कमाये जा बस.
profit and profit only profit

मीन जी, आपके जीवन साथी को कोई कष्ट होने की सम्भावना है, सो थोड़ा संभल कर मूव करने के लिये आगाह करे.
your life partner is likely to suffer, so please take a moment to warn and move on.


*राशि माने जिसमें थारा चन्द्र्मा आलथी-पालथी जमाये बैठे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...