शनिवार, 16 नवंबर 2024

Profile picture and Astrology

 नजूमी जी की कलम से -

दुनियावी इंसान चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो - चाहे वह मुल्क का बादशाह ही क्यों ना हो या कोई बहुत आला मर्तबा रखने वाला वजीर हो उसके साथ अकेले या फिर किसी भीड़ में खिंचवाई हुई फोटो कभी भी कहीं पर किसी भी सोशल मीडिया में मत लगाए - सोशल मीडिया में आपकी फोटो खास करके प्रोफाइल फोटो आपको रिप्रेजेंट करती है अगर आप अपने आप को किसी दुनियावी शख्श के सामने खुद को कमतर दिखाते हैं , आपकी औरा दुनिया की नजर में कमजोर हो जाती है आप अपने समान या फिर जो लोग आपसे ताल्लुक बढ़ाना चाहते हैं ऐसे लोगों से टूट जाते हैं ✍️ 

  अगर आप का ताल्लुक सियासत से है तो बशर्ते कुछ दिन के लिए रख सकते हैं लेकिन बेहतर यही है कि उसे इवेंट के जैसे पोस्ट अपडेट में रखें ना कि अपनी डिस्प्ले प्रोफाइल में इसी तरह से जो ज्योतिष से ताल्लुक रखते हैं वह किसी भी इंस्टिट्यूट मिलते हुए अवार्ड की फोटो को लगाना भी कोई बेहतर रिजल्ट नहीं है दिन-ब-दिन खुद की औरा ही कमजोर हो जाती है।

  किसी धार्मिक स्थल के साथ ली हुई फोटो भी बेहतर है लेकिन इतना जरूर याद रहना चाहिए कि धर्मस्थल का बैकग्राउंड खुद की फोटो से बड़ा है वहां पर खुद कैसे देखें कि हम छोटे हैं धर्मस्थल बड़ा है।

  सोशल मीडिया पर जो भी प्रोफाइल पिक्चर लगाई जाती हैं सबसे बेहतर यही है कि आप की पिक्चर खुद के अकेले की हो आप बिल्कुल सीधे देख रहे हो साइड या उल्टे सीधे टेढ़े मेढ़े पोज में ना हो - बैकग्राउंड में धार्मिक स्थल या फिर कुदरती बैकग्राउंड जैसे कि समंदर पार्क जंगल बेहतर है। 

 जॉइंट फैमिली की लगा सकते हैं लेकिन सिर्फ पति पत्नी या सिर्फ बच्चों की फोटो ना लगाएं।  किसी बड़े ग्रुप समूह की फोटो भी लगा सकते हैं लेकिन अधिक लंबे समय तक ना रखें - क्योंकि हो सकता है कि उस समूह में से कुछ लोग इस दुनिया में ना भी हो और कुछ लोग कुछ किसी मुसीबत से गुजर रहे हो या किसी बीमारी में परेशान हो, कुल मिलाकर आप की प्रोफाइल पिक्चर आपकी पर्सनल प्रॉपर्टी है, सो बेहतर यही है कि अपनी ही प्रोफाइल पिक्चर सलीके से लगाएं

  अनकॉमन से दिखने वाले कॉस्टयूम ड्रेसेस वाली फोटो भी गुरेज करें और नीली पीली काली ऐनक लगाकर जिनका इस्तेमाल आप रोज नहीं करते हैं इस तरह के चीजों से परहेज करें - मैंने जो इसके असर महसूस किए हैं बेवजह के मसले बेवजह की बातों में खोए रहना और बेवजह के मसलों पर या जिनका आपकी जिंदगी से कोई ताल्लुक नहीं है ऐसी बातों पर अपना समय खराब करना जैसे कुछ बातें महसूस की गई है। 

  यह पोस्ट किसी भी तरह से आपको कुछ जाने के लिए नहीं लिखी गई है कुछ सलाह दी गई है अगर सही लगे तो ठीक है वरना बेवजह के परेशान ना हो छोड़ दें - मैंने ग्रह और सितारों का ताल्लुक इसीलिए इस पोस्ट में नहीं लिखा है कि किसी ग्रह सितारों की वजह से भी हो सकता है सिर्फ कारण यह है कि कहीं आपका मन दिमाग में कुछ खास ग्रह सितारों के प्रति नेगेटिव ख्याल ना आ जाए इसीलिए सिर्फ आम लफ्जों में बिल्कुल ही सिंपल सी पोस्ट लिखी गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...