नौकरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नौकरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

आत्मबल बढ़ाना है तो पढ़े हनुमान चालीसा


SSE में कट होना या ब्लैक-ब्लू कलर होना काफी है क्षीण आत्मबल के लिए. बिना गुर्दे के क्या तीर मार लोगे. आत्मबल श्रीहनुमानचालीसा।

27 को जन्मे लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन, उनका क्रोध और आवेशित स्वभाव है. वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रख लिया, तो ही कामयाबी मिलेगी.

ESE में सोने से, योग करने से, प्रार्थना करने से या मैडिटेशन करने से क्या हासिल होता है ?
घबराहट, बेसिरपैर की चिंताएं और डिप्रेशन

स्वाति नक्षत्र में जन्मे पुरुषों का वैवाहिक जीवन बहुत अनुकूल नहीं होता. वैसे परिवार से बाहर वालों को वे संतुलित व्यवस्थित दिखते है.
ज्येष्ठ और शतभिषा नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों का परस्पर विवाह संबंध, दोनों के ही परिवारों के लिए बहुत अनिष्टकारी होता है.

इस वर्ष दूसरी छिमाही में अपने कुछ क्लाइंट्स के घर में, जिन्हें अपने परिजनों के सपोर्ट की दरकार थी और साथ ही साथ, बैंकों आदि से धन्धा चलाने के लिए रुप्पैया भी चाहिये था, मैंने एक प्रयोग किया. प्रयोग का आईडिया तो #ज्योतिष से आया, लेकिन वास्तु में इसके अद्भुत रिजल्ट्स मिले. नार्थ-वेस्ट में #चंद्र्देव का चित्र अथवा मूर्ति पूर्ण श्रद्धा, विनय और आस्था के साथ अनुकूल मुहूर्त में प्रतिष्ठित करें और प्रतिदिन #श्रीअन्नपूर्णा स्त्रोतम का जप करें. आपकी अपेक्षाओं से भी #जल्दी परिणाम मिलेंगे. जो परिजन साथ नहीं दे रहे या बैंकों वाले चक्कर पे चक्कर लगवा रहे हैं. सब लाइन हाज़िर हो जायेंगे.

१ को जन्मे व्यक्ति का व्यापारिक साझेदार यदि ९ को जन्मा व्यक्ति है तो ये साझेदारी ३ पीढ़ी तक चलती है. दोनों पल-पल कमाते ही जाते हैं.
२८ वालों को जीवन में आगे बढ़ने व अपने आप को विकसित करने हेतु अत्यधिक परिश्रम की ज़रूरत होगी. मूलांक २-३-५ वालां सूं कोई आस मते राखजो।

घर का SW कटा / बढ़ा हुआ है या वहां रसोई / शौचालय बना हुआ है या हरे / लाल रंग हों तो ये नाकामयाबी की प्रमुख वजह है जिसे यू-टर्न दें.

लग्न कोई भी हो...

सूर्य #द्वितीय भावस्थ और बृहस्पति #तृतीय भावस्थ हो अथवा सूर्य #पञ्चम भावस्थ और बृहस्पति #षष्ठ भावस्थ हो अथवा सूर्य #सप्तम भावस्थ और बृहस्पति #अष्टम भावस्थ हो अथवा सूर्य #एकादश भावस्थ और बृहस्पति #द्वादश भावस्थ हो तो, #अतिअशुभयोग बनता है.

इनको असीम धैर्य धारण करके वैदिक उपायों के सहारे इस #दारिद्रयायोग से मुक्ति पाने का प्रयास करना चाहिये.

लेकिन, यदि सूर्य #नवमस्थ हैं और बृहस्पतिदेव #दशमस्थ, तो फिर बल्ले-बल्ले . संतान-सुख, संपत्ति, मान-सम्मान-अधिकार सब #सौख्य प्राप्त होते हैं


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

न करें ज्योतिष के अधिक उपायों को एक साथ हो सकता है नुकसान



कई देखा बार देखा होता है तो की कोई व्यक्ति बहुत अधिक परेशान होता है तो वो कई जगह हाथ-पैर मारता हैं. अपने जीवन में शान्ति लाने के लिए एक साथ कई ज्योतिष उपायों को एक साथ आजमाता रहता हैं. पर उसकी ये आदत उसको लाभ देने की वजाए हानि देने लगती है. ऐसा मानना है वैदिक काउंसलर विश्वजीत जी का. जो समय समय पर अपने अनुभव सांझा करते है. उन्ही अनुभव का यह निचोड़ हैं. 


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


कभी भी एक समय में सभी चीज़ों को व्यवस्थित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अपनी इच्छाओं की प्राथमिकता तय करनी चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए. आप देखेंगे कि बहुधा एक अकेली समस्या कई रूपों में नज़र आती है. ऐसे में समस्या के एक रूप के लिए किया गया उपचार समस्या के बाकी रूपों को भी ख़त्म कर देता है. अत्यधिक उपायों का प्रयोग भी असंतुलन पैदा कर सकता है. इसे ज्योतिषीय और वास्तु उपायों के परिप्रेक्ष्य में समझें.


तृतीय भावस्थ बुद्ध वाले व्यक्ति को अपना निवासस्थान बार-बार बदलना पड़ता है, कहीं एक परमानेंट ठिकाना बनना मुश्किल ही होता है. यदि यह तृतीय भावस्थ बुद्ध बलवान हो तो २४वें वर्ष में ही भाग्योदय हो जाता है. मध्यम बली हो तो ३०वें वर्ष में और यदि अनिष्ट ग्रह्युक्त हो, तो ३६वें वर्ष में तो भाग्योदय होता ही है. इसके बाद भी भाग्योदय न हो रहा हो तो किसी विद्वान को अपनी कुण्डली दिखवाएं और पता लगवाएं कि आपका भाग्यरथ कहाँ फंसा हुआ है.


षष्ट भावस्थ चन्द्र्मा का एक गुण विलक्षण है. आप ऐसे व्यक्ति को बिना मतलब कितना ही परेशान करते रहो, चाहे उस बेचारे ने स्वप्न में भी आपका कोई नुक्सान न किया हो, वो पलट कर आपको कभी जवाब नहीं देगा, पूछेगा भी नहीं कि आप उसे खामखाँ क्यों तकलीफ़ दे रहे हो. लेकिन ऐसे जातकों की आत्मबल शक्ति इतनी अधिक होती है कि ये जिसका बुरा चाहें, उसे फ़ौरन वैसा ही फल भुगतना पड़ता भी है. सास - बहु सावधान, पति - पत्नी सावधान, बॉस - अधीनस्थ सावधान





मंगलवार, 21 अगस्त 2018

WHEN ONE GETS JOB



When a person gets a job ? When a person starts regular monthly salary or income ?

This is a burning question when a person crosses 21st years of age. Most of the questions asked to the Astrologers are pertaining to the job only.

Today let us discuss this issue in details.

SUN has the connection with one's livelihood, one's image and prestige in the society.

MOON has the connection with easyness in life, peace, flow of money, family happiness

SATURN has the connection with punctuality, time schedule, discipline, hard work, servitude, bonding, slavery and responsibility

MARS has a connection with joy and excitement, a kind of fear in a new and unknown atmosphere

Sun and Moon are two main planets who are running our life. Our life on earth, our breath our health our joy our sorrow everything is connected with these two main lumanaries. To run our life, food is must and to get the food money is must in this age.

In SHRI SUKTA also Sun and Moon are mentioned. Like...
Suryam hiranmayim laxmim jatavedo mm avaha.....

Chandram hiranmayim laxmim

jatavedo mm avaha.....




यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

In view of the above, a person can get the JOB only when either SUN or MOON in the birth chart is activated by the transiting SATURN.

Why Saturn ? Saturn is the lord of 10th (karma) and 11th (income) in the Natural Zodiac. And also significator of 6th house (Job).
Now how it activates ? Either by touching the degree of SUN or MOON in the same Sign or from opposit Sign. If not then 4th Sign, or 10th Sign from Sun or Moon.
This is the general time frame when luck starts to give opportunity. Now coming to close we shall have to watch the transit of Sun over or in square or in opposition to natal Mars or Saturn's degree. Thats it... Job or appointment letter will be received with excitement.

( I have given so many job predictions, transfer predictions, business predictions in the past, following only such transit patterns ! )

Whether a person gets job in the same city or in remote place will be decided by the transiting planets. We will discuss this too, next time.

In future I will disclose so many tested secrets in my posts. Hope you would enjoy my posts !!!

Ashwin Rawal 19.08.2018

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार कितना लाभ दे सकता है आपको जाने यहाँ....



किसी आवास का मुख्य प्रवेश द्वार सकारात्मक और नकारात्मक दोनो ऊर्जाओं को पार करने के लिए प्रवेश द्वार होता है । अधिकांश सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाएँ यहाँ संचित हो जाती है और इसलिए आवास का यह हिस्सा अत्यंत सावधानी के साथ बनाए. घर का मुख वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इन दोनों दिशाओं के बाद लोगों की तीसरी पसंद पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार वाला घर होता है लेकिन दक्षिण दिशा वाले मकान में लोग बसने से से पहले कई बार सोचते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/


दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वारों main gate एंट्रेंस की स्थिति एवं उनके प्रभाव

S1 घर में रहने वाले बच्चों (१४ वर्ष से कम आयु के लड़कों) के विकास पर बुरा प्रभाव. उनका व्यवहार माता-पिता की इच्छा के विपरीत रहता है.

S2 व्यापार के लिए अशुभ परन्तु बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए ठीक

types of energy fields develop in a building. If we divide 360 degree into 32 parts then energy field develops in each of that part of 11.25 degree, a devta is present in each of these 32 parts. What will be the effect of having an entrance door in each of these 32 parts has been described in Vāstu Shastra. We get the description of the effects and results a person will get with door located exactly at the place of each devta.

These energy fields are controlled by the five elements; their attributes change on the basis of 5-elements only. From E1 to E8 in the East, S1 to S8 in the South and similarly in West W1 to W8 and North (N1 to N8) directions, we get different locations of an entrance door.

No ❌ Vāstu remedies are required if entrance door is at the right ✔️ location but if it is wrongly located then there are 16 Vāstu Techniques with which we can get the good results.

S3 अत्यंत सफलता एवं समृद्धिदायक. भवन में रहने वाले साम, दाम, दंड, भेद द्वारा काम निकलवाने में दक्ष होते हैं.

S4 फक्ट्रियों एवं उद्द्योगों के लिए समृद्धिदायक. घर में लड़कों का जन्म अधिक होता है

S5 क़र्ज़कारक, कर्ज़ से मुक्ति में बाधाएँ. भवन निवासी अपनी समझ बुद्धि के सार्थक उपयोग में असमर्थ.

S6 अत्यधिक दरिद्रता का कारक. बिना वजह नुकसान पर नुकसान. भवनों के बिकने तक की नौबत.

S7 जीवन में उकताहट. सभी प्रयासों का फल निष्फल. हर श्रम गिरावट की ओर.

S8 सर्वाधिक गलत प्रवेश द्वार. वंश-खानदान से पूर्णतया कट जाना. धन एवंसंबंधों की हानि. जीवन के लिए खतरे का कारक.

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

God and his Planetary Network , भगवान और उनके ग्रह नेटवर्क का संबंध


ग्रहाः राज्यं प्रयच्छन्ति ग्रहाः राज्यं हरन्ति च
ग्रहाः च व्यापितं सर्वं त्रैलोक्यं सचराचरं
( Planets have the power to give Kingdom, the same Planets can take the Kingdom back also. The whole world is run by Planets only. Planets are omnipresent everywhere and no space is without Planetary effect. )


There is one श्लोक (verse) in the स्कंदपुराण , the Hindu scripture. "The whole world is controlled by the planets only. From the day one, the universe has come into existence; the planets are empowered by the God himself to run the universe. Even God is not interfering the planets in their duties. If God want to bless somebody, He shall have to inspire Jupiter or Venus. If He wants to protect somebody, He will inspire Mars, the warrior. If He wants to inspire somebody by intuition He will inspire Mercury, the planet of Communication. If He wants to survive somebody and keep him alive, He will inspire Saturn, the planet of longevity. If He wants to create माया or illusion in the mind, Rahu is always ready. God is the Supreme, only One in the Universe Inside and Outside.

He has created सूर्य मंडलम . मंडलम means Cabinet. This सूर्य मंडलम consists of 8 मण्डलम around him. यत मंडलम विश्व सृजाम प्रसिद्धं …. Means this Mandalam is in existence since God, the Supreme Power, created the Universe. All 8 मंडलम are allotted to 8 planets except Sun as he is in the center. Each planet has his own layer or sphere in the Universe with different frequency of wavelength, which is counted in Nanometer. If Venus is favouring someone, Gandharvas will teach him classical music and all types of Art from Shukra Loka or sphere of Venus, which has been given 6th number by numerologists. Same will be the case for all the planets. 1 to 9 numbers are allotted to Sun, Moon, Jupiter, Rahu, Mercury, Venus, Ketu, Saturn and Mars respectively in Numerology. These numbers are nothing but different wavelengths of planets.

All the divine and subtle help in the form of blessings or negative inspiration in the form of curse from all the planets will come through Sun rays on the earth, which we inhale in our breath. Sun's cosmic rays are coming to earth day and night and they are not connected with Sun light. प्राण तत्त्व or Life Force is joined with Oxygen. The life of all the creatures is dependant on this Oxygen containing Sun’s life force. The प्राण तत्त्व inhaled by us with the breath goes to Solar plexus and from there the thoughts or inspirations sent by planets are distributed in different Plexuses of different planets in our Body. This way we are totally controlled by planets. Whatever we do is the inspiration from our own planets in our birth chart. Malefic planets distribute the bad results of all negative deeds done by us in previous births. All good deeds done by us for the benefits of others are recorded by benefic planets in previous births and this way they are the distributors of these benefic results. Everybody is facing the results of his own deeds. In राम चरित मानस , Tulsidasji has put the words in the mouth of King Dasharatha— ये सब मोर पाप परिणामा ! Means, Oh, these are the results of my own deeds.

The chain of birth or जन्म मृत्यु cycle is continued in the Universe due to माया, the Goddess who is connected with Rahu and Ketu. अविद्या माया is Rahu and विद्या माया is Ketu. अविद्या माया or Goddess creating desires is connected with Rahu. Rahu is a binding planet. All the actions binding us in any form is the inspiration from Rahu only. In short whatever you are committing is the inspiration from Rahu. All the worldly desires are created by Rahu. विद्या माया or Goddess of liberation from this birth chain is connected with Ketu. Rahu is at first Plexus at bottom and Ketu is at last Plexus near Medulla Oblongata near the brain. All the 7 planets are between these Rahu and Ketu.


आदित्यादी ग्रहाः सर्वाः , संहकेया वशं गताः ! This means that all the 7 planets are obedient to Rahu. All the planets are surrendered to Rahu. Wow! Here Rahu has been given great importance in the creatures. Rahu is Kaal, the Time cycle. Rahu has a special affinity towards Muslims. Rahu has adopted the green colour of his friend Mercury. Rahu is pleased if you go to Dargah, dedicate roses and keep beard on your face. When Rahu comes in the first house in your birth chart, or over Sun or Moon, you are visiting some Dargah knowingly or unknowingly. At this time frame, you will come in the contacts with some Muslim person/persons.

Everywhere you will find planets. They are omnipresent in the Universe. You are breathing planets, you are eating planets, and you are living within the planets. Yes, this is the network of God. God will not speak directly. He will inspire Jupiter and Jupiter will inspire some Saint or Preacher to speak to you. This is how the Universe is running. Universe is introduced in Verses. एको अहम् बहुस्याम . I am only one but in various forms.

Ashwin Rawal 02. 08. 2018God and his Planetary Network 

यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

रविवार, 15 जुलाई 2018

TIPS FOR SHARE MARKET जब भी लगाए शेयर मार्केट में पैसा ध्यान रखें ये बातें



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

After my deep study and research in the field of Astrology for last 40 years, I have fixed certain industries or companies lucky for certain Signs. All the Signs have special positive tuning with certain industries and this way these companies are proved to be lucky for certain Signs permanently.
Since the companies are lucky, obviously the shares of these companies remains most lucky to purchase for those who are born under these Signs. They will never loose if they purchase on long-term bases. For Intra day trading the time frame of the Investors will always work but however they will not be looser. Of course a market study of the company is required by the Investor before any purchase as all the companies under one industry may not flourish at the same time, you understand.

Now we come to Astrology. If you know your birth chart or Horoscope, fine. See what Ascendant you are born in. If you do not know this, ok, see your Moon Sign or Name Sign. This way you check your Moon Sign. If your name is not as per your Moon Sign at birth, don’t worry. See your Sun Sign.
But to take the maximum benefits, you must know your own birth chart and the Ascendant or Lagna, because I have seen that most beneficial results are as per one’s birth horoscope. Percentage of benefits for Moon Sign or Sun Sign will be lesser than that of Birth Ascendant.

Always remember that Share purchase is nothing but your own partnership in the company. How is the 7th house of partnership in your chart, whether your 5th house in the chart is connected with 2nd or 11th house will also be counted for success in the Share market.
If your Mars Venus and Rahu are dominating and strong, you will be successful in Intra day trading or SPECULATION. If your Saturn is dominating and strong, you will be a king in share market field and will earn on long-term INVESTMENTS. Strong Saturn creates masters in the chart analysis and finance. They can smell the Ups and Downs in Share market well in advance.

Now I am listing the Industries or Companies whose Shares will be most lucky to purchase as per your Lagna or Moon Sign.

1.Aries (Mesha): Chemicals and Pharmaceuticals, Petrochemicals, Power projects, Textiles, Beverages, Cement, Steel, Automobiles and Shipping

2.Tauras (Vrishabha): Food Industries, Hotels, Dairies and Ice cream, Films and Television Industries, Cement, Steel, Leather, Housing Companies, Infrastructures, Natural Gas and Oil Refineries

3.Gemini (Mithuna): Communications, Information Technology, Mobiles, Computers, Banking, Publications, Print and Electronic Media, Cement and Steel.

4. Cancer (Karka): Automobiles, Motors, Water and Irrigation, Shipping, Travels, Airways, Textiles, Export-Imports Beverages, Glass Industry, Housing Companies, Refineries, Petrol and Natural Gas

5. Leo (Simha): Print and Electronic Media, Paper and Printing Industries, Films and Television Industries, Pharmaceuticals, Agro Industries, Power projects

6. Virgo (Kanya): Banking and Insurance Sector, Health and Nutrition products, Pharmacies, Communications, Information Technology, Computers, Toiletories, Confectionary, Toys

7. Libra (Tula): Steel, Cement, Food and Beverages, Hotels, Dairies, Films and Televisions, Ice-cream, Leather, Infrastructures, Edible Oil, Agro Industries, Cosmetics, Perfumes, Ceramics, Malls and Retail channels, Entertainments, Music and TV Industries

8. Scorpio (Vrishchika): Shipping, Mines, Exports-Imports, Automobile Sector, Motors, Water and Irrigation Industries, Textiles, Pharmaceuticals, Glass Industries, Refineries, Insurance Sector

9. Sagittarius (Dhanu): Banking Sector, Finance Sector, Export and Imports, Printing Materials, Publications, Paper industries, Confectionary, Dairies and all Industries connected with educational activities and students

10. Capricorn (Makara): Steel, Cement, Leather, Coal, Infrastructure, Engineering Industries, Housing Sector, Hotels, Oil and Natural Gas, Petroleum Refineries, Health and Nutrition, Pharmacies

11. Aquarius (Kumbha): Power Projects, Research Industries, Steel, Cement, Leather, Food Industries, Entertainment, Music and TV Industries, Infrastructure, Insurance Sector, Banking and Finance Sector, Hotels

12. Pisces (Meena): Banking and Finance Sector, Insurance, Print and Electronic Media, Dairies and Ice Cream, Paper Industries, Health and Nutrition, pharmacies, Shipping, Exports and Imports.

Ashwin Rawal

बुधवार, 11 जुलाई 2018

Muhurt was best but facing many problem why? हर बार कितने सही होते है ऐसे मुहूर्त


UNDERSTANDING VISH YOGA or PUNARPHOO DOSHA



कई बार ऐसा होता है की हम ऐसे मुहूर्त में कोई काम करते है जो पहले से पंचाग में होते है. जैसे अक्षय तृतीया, विजयदशमी, गुड़ी पडवा आदि. ऐसे कई मुहूर्त होते है जिनकों हम पहले से शुभ मानते है. उस दिन हम कई नए कामों की शुरुआत करते हैं. पर वो हमें लाभ नहीं देते. हमारा व्यापार नहीं चलता. जॉब छुट जाती है. शादी में तलाक तक की नोबत आ जाती है. आज हम आपको इसके पीछे का कारण इस आलेख में बताने जा रहे है. यह आलेख अश्विन जी के अनुभव पर आधारित है. उनका कहना है की कई बार हम पंचाग के अनुसार मुहूर्त देख कर काम करते है पर वास्तव में एक बात भूल जाते हैं की कही उस दिन विष योग तो नहीं.


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.


I remember it was 5th May 1982. This was a best Muhurt for marriage. There were so many marriages on that date.
Now after couple of years some parents consulted me for the divorce problems for their Sons or Daughters. It is my practise that whenever I see such divorce problems I always ask the date of marriage. I noticed that in 70 % divorce cases, the marriage date was 5th May 1982

Again it was 26 April 2001. Akshaya Trutiya, the best muhurt and so many couples were married on that day but unfortunately in so many cases problems like separation and divorce were noticed within 5 years.

Both muhurt were best as per Panchang even then divorce ! Why ?

The reason was Moon Saturn Conjunction on that day. It is called Vish Yoga or Punarphoo dosha. If any event managed on that day, the event is repeated.

I also remember the date 06 10 1992 which was Vijaya Dashmi (Dashera) when there was a grand opening of one Mall and one big Electronic show room in my city. The Mall was closed in 2 years and the show room was shifted to other Complex.


* Never do engagement or betrothal when Moon and Saturn are in same Sign or opposition Sign. Otherwise the relation will no longer be continued.
* Don't start a love relation or send first 'Hi' to Bf or Gf on that day otherwise it will break.
* Don't take possession of new flat in Moon Saturn conjunction or opposition otherwise you shall have to shift the residence to other area.
* Also try your best not to join new Job or start new Business on such Vish Yoga day.
* Don't purchase vehicle or any new electronic equipment/appliance or mobile, clothes etc on this day otherwise you will have to go to the shop back to change it due to some defect.
* Don't travel to meet anybody on such day. The person whom you want to meet will not be available and you shall have to come back.
* Don't keep meeting on Visha Yoga days in advance.You shall have to postpone it due to some reason.
* Don't commit a time to anybody. You will not reach in time due to traffic jam problems.
* Flights trains buses will not run in time when Moon ( Speed ) is connected with Saturn ( Delay ).
* There will be maximum traffic jam problems on roads

There are 4 days of Vish Yoga in every month so keep watch.

All above findings are out of my long research and observations and tested so many times. You can trust and watch !!!

Ashwin Rawal 10 07.2018
( N.B. Vish Yoga starts from 11th July 3 pm to 13th July 1 pm. Just watch )

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

When will you get government jobs, exact time, कब मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, सटीक समय ऐसे जाने


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

आज हम सरकारी नौकरी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । भारत के राष्ट्रपति से लेकर गांव के पंचायत तक का पुरा नेटवर्क सरकारी चैनल है और उसमें कहीं भी जॉब मिलना सरकारी नौकरी है । जो भी क्षेत्र हो पर उसका पुरा कंट्रोल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के हाथ में हो तो वो सरकारी नौकरी है ।

हमेशा याद रखें की सरकारी नॉकरी चाहे peon की हो या IAS अफसर की, सूर्य की कृपा के बिना नई मिलती।हर सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर पे सूर्य की सिग्नेचर होती है । अब कुंडली में सूर्य की कौनसी पोजीशन सरकारी नौकरी देती है इसके ऊपर हम विचार करेंगें ।


राशि चक्र में कुल 12 राशि है औऱ इन 12 राशि में से कोई भी राशि लग्न में आ सकती है। हर एक लग्न में सूर्य का रोल अलग होता है।

सूर्य मेष राशि मे उच्च का होता है। अपनी सिंह राशि मे स्वराशि का होता है । राशि और नवमांश एक हो तो वर्गोत्तमी हो जाता है । ये तीनों स्थितियों में सूर्य को अति बलवान माना जाता है। और
शुक्र ऒर शनि की राशि मे या नवमांश में निर्बल माना जाता है।

सूर्य 1 9 औऱ 10 वे स्थान का कारक होता है । कारक का मतलब ये होता है कि 1 9 ऒर 10 वे स्थान मे कोई भी राशि हो या कोई भी ग्रह बेठा हो पर सूर्य का ही इन तीनों स्थानों पर आधिपत्य या वर्चस्व होगा ।

अब कुंडली मे सूर्य अगर 1 9 या 10 वे स्थान में होगा तो उन लोगों पर सूर्य की हमेशा कृपा रहेगी। जिनकी कुंडली मे सूर्य इन तीनों स्थानों में से किसी एक स्थान मे होगा वो सरकारी नौकरी में ना भी हो तो भी समाज मे उन लोगों का वजन पड़ता है, लोग आदर औऱ मान देते है। सूर्य जितना बलवान इतना उनका प्रभाव बढ़ेगा । सूर्य अगर इन स्थानों में उच्च, स्वराशिका या वर्गोत्तमी होगा तो सरकार मे उच्च पद प्राप्त होगा या तो चुनाव जीतकर ऐसे लोग सत्ता हांसिल करेंगे।


अगर सूर्य 1 9 या 10 वे स्थान में हो पर शनि या शुक्र की राशि या नवमांश मे होगा तो सरकारी दफ्तर में क्लर्क की जॉब मिलेगी । इन 3 स्थानोंमें सूर्य आजीविका की सिक्योरिटी देता है ।

अब हम थोड़ा आगे भी सोचेंगे । दूसरा भाव प्रातः काल का भाव है । सूर्य यहाँ से पूर्व में प्रवेश करता है और दूसरा भाव लक्ष्मी का स्थान है तो दूसरे भाव मे भी सूर्य सरकारी नौकरी देता है । छठा भाव नौकरी का स्थान है तो अगर सूर्य 6th भाव मे होगा तो भी सरकारी नौकरी देगा। लेकिन 6th भाव में सूर्य का बलवान होना जरूरी है । उच्च का, स्वराशिका, या मित्र राशि का होगा तो ही सरकार का कनेक्शन देगा । इसी प्रकार 11th भाव source of income यानी आय का स्रोत बताता है तो 11वा सूर्य भी सरकारी नौकरी देता है । इन सब भावों मे सूर्य जितना बलवान उतनी पोस्ट अच्छी ।

मीन, मकर और कन्या लग्न मे सूर्य क्रमशः 6 8 ओर 12 वे स्थान का मालिक बनता है तो अशुभ हो जाता है पर अगर इन लग्नो में सूर्य नीच राशि का हो या तो 0 या 29 डिग्री का हो तो 100% Govt जॉब देता है ।

और हा, कोई भी लग्न में जन्म हो पर लग्नेश यदि सिंह राशि में बैठा हो तो समझ लो आपका सरकार से रिश्ता हो गया फिर चाहे आपको Govt जॉब मिले या आपका बिज़नेस Govt से जुड़ा हो ।जिसमें आप या तो Govt Tenders भरते हो या liason का काम करते हो । पॉलिटिक्स भी सूर्य का ही क्षेत्र है पर उसमे लग्न या सूर्य के साथ राहु का कनेक्शन होना बहोत जरुरी है ।

मंगल, गुरु और शनि की extra 2 दृष्टि होती है ये तो आप सब जानते ही हो ।

1 अब मेष या वृश्चिक लग्न हो और मंगल की चौथी या आठवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
2 धनु या मीन लग्न हो और गुरु की पाँचवी या नवमी दृष्टिमें अगर सूर्य हो
3 मकर या कुंभ लग्न में जन्म हो और शनि की तीसरी या दशवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
..... तो आप सरकारी नौकरी के लिये कोशिश जरूर कर सकतें है क्योंकि लग्नेश ने सूर्य को पकड़ लिया है तो सरकारी नौकरी जरूर मिलेगी । यहाँ सूर्य विवश हो जाता है ।

4th भाव और 7th भाव में सूर्य अति निर्बल माना जाता है । यहाँ सूर्य राशि के हिसाब से बलवान हो तो ठीक है वरना आजीविका की चिंता हमेशा लगी रहती है ।

( मैंने इस पोस्ट में मेरे 45 years के अनुभव का निचोड़ दिया है । आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें )
अश्विन रावल.....16.01.2018

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...