यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं. उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.
आज हम सरकारी नौकरी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । भारत के राष्ट्रपति से लेकर गांव के पंचायत तक का पुरा नेटवर्क सरकारी चैनल है और उसमें कहीं भी जॉब मिलना सरकारी नौकरी है । जो भी क्षेत्र हो पर उसका पुरा कंट्रोल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के हाथ में हो तो वो सरकारी नौकरी है ।
हमेशा याद रखें की सरकारी नॉकरी चाहे peon की हो या IAS अफसर की, सूर्य की कृपा के बिना नई मिलती।हर सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर पे सूर्य की सिग्नेचर होती है । अब कुंडली में सूर्य की कौनसी पोजीशन सरकारी नौकरी देती है इसके ऊपर हम विचार करेंगें ।
राशि चक्र में कुल 12 राशि है औऱ इन 12 राशि में से कोई भी राशि लग्न में आ सकती है। हर एक लग्न में सूर्य का रोल अलग होता है।
सूर्य मेष राशि मे उच्च का होता है। अपनी सिंह राशि मे स्वराशि का होता है । राशि और नवमांश एक हो तो वर्गोत्तमी हो जाता है । ये तीनों स्थितियों में सूर्य को अति बलवान माना जाता है। और
शुक्र ऒर शनि की राशि मे या नवमांश में निर्बल माना जाता है।
सूर्य 1 9 औऱ 10 वे स्थान का कारक होता है । कारक का मतलब ये होता है कि 1 9 ऒर 10 वे स्थान मे कोई भी राशि हो या कोई भी ग्रह बेठा हो पर सूर्य का ही इन तीनों स्थानों पर आधिपत्य या वर्चस्व होगा ।
अब कुंडली मे सूर्य अगर 1 9 या 10 वे स्थान में होगा तो उन लोगों पर सूर्य की हमेशा कृपा रहेगी। जिनकी कुंडली मे सूर्य इन तीनों स्थानों में से किसी एक स्थान मे होगा वो सरकारी नौकरी में ना भी हो तो भी समाज मे उन लोगों का वजन पड़ता है, लोग आदर औऱ मान देते है। सूर्य जितना बलवान इतना उनका प्रभाव बढ़ेगा । सूर्य अगर इन स्थानों में उच्च, स्वराशिका या वर्गोत्तमी होगा तो सरकार मे उच्च पद प्राप्त होगा या तो चुनाव जीतकर ऐसे लोग सत्ता हांसिल करेंगे।
अगर सूर्य 1 9 या 10 वे स्थान में हो पर शनि या शुक्र की राशि या नवमांश मे होगा तो सरकारी दफ्तर में क्लर्क की जॉब मिलेगी । इन 3 स्थानोंमें सूर्य आजीविका की सिक्योरिटी देता है ।
अब हम थोड़ा आगे भी सोचेंगे । दूसरा भाव प्रातः काल का भाव है । सूर्य यहाँ से पूर्व में प्रवेश करता है और दूसरा भाव लक्ष्मी का स्थान है तो दूसरे भाव मे भी सूर्य सरकारी नौकरी देता है । छठा भाव नौकरी का स्थान है तो अगर सूर्य 6th भाव मे होगा तो भी सरकारी नौकरी देगा। लेकिन 6th भाव में सूर्य का बलवान होना जरूरी है । उच्च का, स्वराशिका, या मित्र राशि का होगा तो ही सरकार का कनेक्शन देगा । इसी प्रकार 11th भाव source of income यानी आय का स्रोत बताता है तो 11वा सूर्य भी सरकारी नौकरी देता है । इन सब भावों मे सूर्य जितना बलवान उतनी पोस्ट अच्छी ।
मीन, मकर और कन्या लग्न मे सूर्य क्रमशः 6 8 ओर 12 वे स्थान का मालिक बनता है तो अशुभ हो जाता है पर अगर इन लग्नो में सूर्य नीच राशि का हो या तो 0 या 29 डिग्री का हो तो 100% Govt जॉब देता है ।
और हा, कोई भी लग्न में जन्म हो पर लग्नेश यदि सिंह राशि में बैठा हो तो समझ लो आपका सरकार से रिश्ता हो गया फिर चाहे आपको Govt जॉब मिले या आपका बिज़नेस Govt से जुड़ा हो ।जिसमें आप या तो Govt Tenders भरते हो या liason का काम करते हो । पॉलिटिक्स भी सूर्य का ही क्षेत्र है पर उसमे लग्न या सूर्य के साथ राहु का कनेक्शन होना बहोत जरुरी है ।
मंगल, गुरु और शनि की extra 2 दृष्टि होती है ये तो आप सब जानते ही हो ।
1 अब मेष या वृश्चिक लग्न हो और मंगल की चौथी या आठवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
2 धनु या मीन लग्न हो और गुरु की पाँचवी या नवमी दृष्टिमें अगर सूर्य हो
3 मकर या कुंभ लग्न में जन्म हो और शनि की तीसरी या दशवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
..... तो आप सरकारी नौकरी के लिये कोशिश जरूर कर सकतें है क्योंकि लग्नेश ने सूर्य को पकड़ लिया है तो सरकारी नौकरी जरूर मिलेगी । यहाँ सूर्य विवश हो जाता है ।
4th भाव और 7th भाव में सूर्य अति निर्बल माना जाता है । यहाँ सूर्य राशि के हिसाब से बलवान हो तो ठीक है वरना आजीविका की चिंता हमेशा लगी रहती है ।
( मैंने इस पोस्ट में मेरे 45 years के अनुभव का निचोड़ दिया है । आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें )
अश्विन रावल.....16.01.2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें