मंगलवार, 31 जुलाई 2018

Accurate Vastu Tips for Money, Children and Stock Market , पैसा, बच्चे और शेयर बाजार के लिए अचूक वास्तु उपाय


आज हम आपको वास्तु की बहुत ही छोटी -छोटी टिप्स बताने जा रहे हैं है जो आप को बहुत फायदा पहुचायेगी. इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी बहुत सारी समस्या का समाधान पा सकते हैं. चीजों में किया गया थोडा सा बदलाव आपके समय को बदल सकता हैं.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

- घर पश्चिम फेसिंग है तो बुढ़ापे के लिये खासी रक़म जमा करके रखनी चाहिये. औलाद पर बाद में, पहले अपने बैंक बैलेंस पर भरोसा कीजियेगा.
The house is west facing, so much money should be kept for old age.  only trust your bank balance.

- WSW में बच्चों की स्टडी टेबल लगायें. उस पर एक पेन होल्डर रखें. इसी ज़ोन में स्वास्तिक लगायें. नेक्स्ट मार्कशीट में डिफरेंस देखें.
Put a children's study table in WSW. Place a pen holder on it. Swastika in this zone. See the difference in the Next Markshit.

-  आपका पति हमेशा गुस्सा करता रहेगा आप अपर अगर  घर की एंट्रेंस ईस्ट में है और बेडरूम साउथ-ईस्ट में है.
Your husband will always keep angry if you are in the  entrance of the house east and the bedroom is in the south-east.

- अपने शेयर्स, म्यूच्यूअल फंड्स के कागज़ों को पश्चिमी (W) दिशा में रखना अत्यंत लाभदायक रहता है क्योंकि यह प्राप्तियों और लाभ का वास्तु ज़ोन है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम (NW) में हरे रंग की दीवारें और परदे लगवाने से बचें. ऐसा करने से आपको निवेश पर रिटर्न की समस्यायों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपाय वो, जो सौ प्रतिशत फल दे.

- शेयर से कमाई के योग कुण्डली में हैं और गोचर भी संकेत दे रहे हैं तो कंप्यूटर को पश्चिम में रखो और उत्तराभिमुख होकर ट्रेडिंग करो.
Yoga of earnings from the stock are in horoscope and the transit is also indicating, then keep the computer in the west and trading with the north-facing direction.
-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...