यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/
कब लिया ये मकान ?
- सर, जनवरी में
- शिफ्ट कब किया ?
- सर मार्च में होली से पहले
- किसी ने बताया नहीं कि गृहप्रवेश के बाद पहला त्यौहार होली नहीं पड़ना चाहिए. मैं मंगल ग्रह गया हुआ था क्या ? लेने से पहले मुझे क्यों नहीं दिखाया और न ही मुहूर्त निकलवाया ?
- भैया, मैंने इन्हें तीन बार कहा था, एक बार विश्वजीत जी को बुला कर उनकी नज़रों से निकलवा लो, इन्होनें आपको शायद फ़ोन भी किया था, पर आप शायद कहीं बिजी थे, तो respond नहीं कर पाये
- तो दोबारा कर लेता. अब भी तो किया ही....
- कितने का लिया?
- सर cost, ब्रोकर और रजिस्ट्री मिलाकर 70 के लगभग पड़ गया
- चोरी कब हुई?
- परसों. 85 हज़ार नक़द और 6 लाख का सामान गया.
- मतलब 77 का पड़ा ये आशियाना...6 लाख बच सकते थे अगर अपना दिमाग न लगाता. अब करना क्या है?
- सर, दोबारा चोरी-चकारी न हो. आप मकान को अपने तरीके से सेट कर दो. वैसे ही बहुत क्लेश हो गया है, क्या सोच के लिया था, क्या भुगतना पड़ गया !
.....ज़्यादातर ठोकर खाकर और मुहं के बल गिरकर दांत तुड़वा के ही आते हैं, जबकि हज़ार बार समझाया है ज्योतिष वास्तु का महातम्य !
to sir kya vasant pachmi or shiv ratri se pahele grah pravesh kar sakte he kya
जवाब देंहटाएं