शनिवार, 25 अगस्त 2018

शनिदेव के सामने कभी भी न बोले यह बात हो सकता हैं नुकसान


जाने अनजाने में हम कभी कभी ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका खामियाजा हमें भुगतना पडता हैं. हम और आप मंदिर जाते हैं पूजा करते हैं प्राथना करते हैं. पर कभी कही पर हमारी प्राथर्ना हमें हानि भी दे सकती हैं. बस आज हम आपको बता रहे हैं की जब भी शनि मंदिर जाएँ तो कैसे प्राथना करें.

कुछ लोग शनिदेव के समक्ष खड़े होकर दोनों हाथों से प्रणाम करते हुए अनजाने में प्रार्थना करते हैं कि हे शनिदेव, आप अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाये रखना. ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि शनिदेव की वक्र दृष्टि जिस पर पड़ जाती है, उसका तो अनर्थ हो जाता है. शनिदेव तो स्वयं ही अपनी दृष्टि झुकाकर रखते हैं.
शनि मंदिर में सूर्योदय से पूर्व या सूर्यास्त के पश्चात् ही जाना चाहिए.

शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार या प्रणाम करने की जगह अपना सिर और धड़ शनिदेव के आगे झुकाते हुए दोनों हाथ कमर के पीछे ले जाकर उनको बांधकर नमन करना चाहिए. दोनों हाथों को जोड़ कर नमस्कार करने का अर्थ है या तो आप किसी का स्वागत कर रहे हैं अथवा उसको अपने यहाँ से विदा कर रहे हैं. इसलिए शनिदेव को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार नहीं करना चाहिए. 

शनिदेव के समक्ष प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वे सब बुरे कार्य जो शनिदेव को पसंद नहीं है, उनको अब मैं नहीं करूँगा. यदि ऐसी प्रतिज्ञा करके उसका ईमानदारी से पालन नहीं करेंगे, तो भले ही कोई सैंकड़ों उपाए करते हुए लाखों रूपए खर्च कर देवे, वह शनिदेव के कोप से नहीं बच सकता.
शनिदेव को इस मन्त्र से प्रणाम करना चाहिए.

नीलांजन समाभासं सूर्यपुत्रं यमाग्रजम | छायामार्तण्ड संभूतं तं नमाति शनैश्चरं |


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...