बुधवार, 22 अगस्त 2018

vastu tips this is really work वास्तु के वे सुझाव जो बदल दे आपका जीवन


Any textile or ready-made garments showroom, the walls should be off-white or pink.
A high building in the South-West or South is good as it blocks all the negative solar rays coming from the direction.
The upper story of a building should be a little less in height than the lower one to avoid family disintegration.
No hole should be left in the back wall as it leads to thefts and ghost scares.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

साउथ-वेस्ट ख़राब हो तो बहुत केयरिंग और आज्ञाकारी औलाद भी रत्ती भर रेस्पेक्ट नहीं करती. जब देखो हर वक़्त काट खाने को दौड़ती रहती है..
21 को जन्मे अपने एकतरफा विचारों की वजह से अहंकारी समझे जाते हैं, जिसके कारण 13 और 17 को जन्मे लोगों से दुश्मनी खामखाँ पनपती है.
शनि द्वितीय भावस्थ हों तो व्यक्ति की माँ की सेहत कभी भी सुखद नहीं रहेगी. अपने जीवनकाल में 3 से ज्यादा मकान बदलेगा.
राहु पञ्चम भावस्थ या पन्च्मेश संग युति तो सर्पश्राप होता है. केतु पञ्चम भावस्थ या पन्च्मेश संग युति तो ब्रह्मश्राप होता है.
बैंक से फण्ड चाहिये ? बेडरूम नार्थ-वेस्ट को बनाओ, साउथ-ईस्ट में रेड बल्ब ऑन रखो और प्रवेशद्वार को वास्तु-सम्मत करवाओ. बस ये ३ काम.
बुद्ध वक्री से मार्गी हो रहे हैं सो लीगल पेपर वर्क, प्रॉपर्टी नेगोशिएशन, रजिस्ट्री, जॉब एप्लीकेशन और मतभेद सुलझाने का दौर आ गया है.
यदि पंचमेश या नवमेश, दोनों में से किसी का भी संबंध, दशमेश के साथ है, और फिर भी सुख-समृद्धि नहीं है, तो वास्तुपुरुष ही रुष्ट हैं.
अगर सूर्य अथवा राहु, शुक्र से 12th भाव में हैं, मैरिड लाइफ में फिर सुपर क्लेश है. ज़्यादातर मामलों में डाइवोर्स ही होता देखा गया है

रोहणी नक्षत्र वाले व्यक्ति को सफलता 38 के बाद मिलती है. उससे पहले का टाइम टफ होता है. ब्लाइंड फेथ करने की वजह से डाउनफॉल आते हैं..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...