
सीढ़ी या सोपान किसी भवन के भिन्न-भिन्न ऊपरी तलों पर पहुँचने के लिए श्रेणीबद्ध पैड़ियाँ होती हैं। लकड़ी, बाँस आदि की सुवाह्य सीढ़ियाँ आवश्यकतानुसार कहीं भी लगाई जा सकती हैं। वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण की ओर अथवा पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर करवाना चाहिए।
लग्न में दक्षिणायन का सूर्य, अर्थात कर्क से धनु तक का रवि मनुष्य को भाग्यशाली बनाता है. उत्तरायण का सूर्य, अर्थात मकर से मिथुन तक का रवि व्यक्ति में झगड़ालू और अपना हक़ जमाने की प्रवृति को बढ़ावा देता है. दक्षिणायन में इसके विपरीत दैवीय वृत्तियाँ अपना अलौकिक आकार लेती हैं. वैसे, सामान्यतः लग्न का सूर्य व्यक्ति की उन्नति ही करता है क्योंकि वह स्वयं ऊँचे दशम स्थान की ओर बढ़ा होता है.
हम सब यह जानते हैं कि सीढ़ियों की ज़रूरत उपरी फ्लोर या छत पर जाने के लिए पड़ती है. किसी भी भवन में सीढ़ियों के निर्माण के समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये हमेशा पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की ओर उपर जाने वाली हों. इन सीढ़ियों से निकलने वाली एनर्जी इतनी शक्तिशाली होती है कि वह सफलता के रास्ते को काफी हद तक प्रभावित करती है. विभिन्न दिशा क्षेत्रों में होने वाली सीढ़ियाँ अपने घुमाव के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रभाव छोड़ती हैं.
नॉर्थईस्ट में किचन है तो पीला जैसलमेर पत्थर गैस स्टोव के नीचे रखें. वास्तु दोष खत्म हो जाता है. पितृश्राप (पितृदोष) से मुक्ति हेतु गयाजी में श्राद्ध अथवा कन्यादान करके सवत्सा धेनु का दान करें. किसी भी वजह से बाहरी दुनिया से रिश्ते तोड़ने चाहते हैं तो घर के पूर्व में डस्टबिन रख दीजिये. ७ तारीख को जन्मे व्यक्ति नेचुरल बिजनेसमैन होते हैं. धंधे में सफलता चाहिये तो ३ को जन्मे व्यक्ति को पार्टनर बनाओ.
अभाव चार प्रकार का होता है - प्रागभाव, प्रध्वंसाभाव, अत्यन्ताभाव और अन्योन्याभाव. किसी वस्तु की उत्पत्ति से पूर्व उसका अभाव, प्रागभाव कहलाता है. किसी वस्तु के नाश के पश्चात् उसका अभाव, प्रध्वंसाभाव कहलाता है. किसी वस्तु का नितान्त अभाव, अत्यन्ताभाव कहलाता है. एक वस्तु में दूसरी वस्तु का अभाव, अन्योन्याभाव कहलाता है. वास्तु के यह उपाय विश्वजीत जी के है. उनके अनुभव आपकी भी मदद कर सकते हैं. आप भी अपने बच्चों को सुधारने के लिए इन वास्तु उपाय को अपना सकते हैं. आपको जरुर लाभ होगा.
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें