अपने करियर को लेकर कंफ्यूज रहने वालों के घर में ये नार्थ में रखी हुई होती है, जिससे इनके करियर का प्रोग्रेस ही रूक जाता है. नार्थ-नार्थ-ईस्ट में रखी हुई हो तो सेहत हमेशा बिगड़ी ही रहती है. भोजन को लेकर अक्सर मीनमेख भी निकालते रहेंगे आप. बेवजह की माथापच्ची, व्यर्थ की चिंताएँ हर वक़्त आपको घेरे रहेंगी. ईस्ट-नार्थ-ईस्ट में है तो हर वेल्ले बंदा किसी न किसी मुद्दे में उलझा ही रहेगा. ईस्ट में है तो अपने सोशल कंसर्न्स को ले के उधेड़बुन रहेगी, कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा कि समाज उसके बारे में क्या सोचता है. उसकी बला से....
मन की अनावश्यक उलझनों से छुटकारा पाना है तो वाशिंग मशीन का ठिकाना ईस्ट-साउथ-ईस्ट में बनाओ. घर का माहौल शान्त करता है और गुड डिसिजन लेने की क्षमता को भी बढ़ाता है.
हर वक़्त निन्यानवें के फेर में पड़े लोगों के घर में वाशिंग मशीन साउथ-ईस्ट में होती है. अपनी हेल्थ को लेकर extra-conscious, सेल्फ़-कॉन्फिडेंस को लेकर सशंकित रहने वाले इसे साउथ-साउथ-ईस्ट में लेकर बैठे हैं...
अच्छी निंद्रा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले दक्षिण दिशा क्षेत्र से मशीन खिसकाएं. अगर धन सिर्फ जा-जा ही रहा है, आ-ही नहीं रहा तो चेक कर लीजिये. ये मुई मशीन साउथ-साउथ-वेस्ट में पड़ी मिलेगी. मनी-मैटर्स तो होते ही हैं, ये बार-बार ख़राब भी होती रहती है.
क्या आप जानते हैं कि पारिवारिक रिश्ते टूटने या टूटने की क़गार तक पहुँच चुके, की एक वजह ये वाशिंग मशीन भी हो सकती है? जी हाँ, साउथ-वेस्ट में रखी वाशिंग मशीन का जलवा है ये. विचारों में ख़तरनाक हद तक मतभेद हो जाते हैं, जिनसे फिर झगड़े शुरू हो जाते हैं.
बच्चे अगर ज़रूरत से ज्यादा पढाई में सतर्कता बरत रहे हैं और सामान्य से अधिक समय ले रहे हैं तो मशीन फिर वेस्ट-साउथ-वेस्ट में ही है लल्ला... उन गोल्स को हासिल करने के लिए बैचैन हो रहे हैं जो की नामुमकिन है, तो फिर मशीन वेस्ट में ही है.
डिप्रेशन से छुटकारा पाने का अचूक वास्तु नुस्खा : अपनी वाशिंग मशीन को वेस्ट-नार्थ-वेस्ट में स्थापित कीजिये. सारे nightmares भी दूर हो जायेंगे. जीवन की एक नयी शुरुआत होगी. तनाव और चिंता कोसों दूर........
ये वाशिंग मशीन बैंक और अन्य फाइनेंसियल उपक्रमों से नगदी भी दिला सकती है, आपका कैश-क्रंच निपटा दे यदि इसे आप नार्थ-वेस्ट में रखें. पति-पत्नी के रिश्ते ख़राब करने में भी इसका अहम् हाथ समझें यदि ये साउथ-साउथ-वेस्ट में रखी है तो..
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें