सोमवार, 10 सितंबर 2018

vastu tips for education in hindi


- यदि चन्द्र्मा, मकर अथवा कुम्भ राशिगत है, तो चन्द्र्मा की महादशा में जब सप्तमेश (लग्न से) की अन्तर्दशा होगी, तब व्यक्ति को अत्याधिक परेशानियों का अनुभव होगा. उपाय वारव्रत, वैदिक मन्त्रजप, स्तोत्रपाठ और रत्न हैं. If the Moon is posited in a sign, owned by the Saturn, extreme troubles will be felt by the native during the sub-period of the 7th lord counted from the Ascendant, in the Maha Dasha of the Moon. One should keep fast of that concerned day, recitation of Vaidik Mantra and Stotram and wear gemstone of AD planet.
- षष्ठ भावस्थ मंगल यदि मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु अथवा कुम्भस्थ हो, तो व्यक्ति के चरित्र में कामुकता बहुत होती है. अपराह्न-कालगत सम्भोग के समय तो अमानवीय और अमानुषिक व्यवहार करते हैं. इनकी संतान के भी धनार्जन-आयु से ठीक पूर्व क्षय होने का संशय है यदि अन्य दुर्योग भी संकेत कर रहे हों. इसको गंभीरता से लेने की जरूरत है. समय रहते बचाव हो जाये तो बेहतर वरना अब पछताये क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत वाली बात न हो जाये. सफलता बहुत-बहुत मेहनत करने से मिलती है, वो भी तब, जब सब तरफ से निराश हो जाते हैं तब कहीं जाकर सही राह पकड़ के अपने फाइनल ठिकाने लगते हैं.

- इच्छाएं ही जीवन की प्रेरणा होती हैं. हर पल जीवन आगे बढ़ रहा है क्योंकि यह इच्छाओं से प्रेरित है. आपके घर के ESE वास्तु ज़ोन में ब्रास निर्मित कामधेनु गाय वास्तु उपाय के रूप में स्थापित करने से यह चिंतन, चिंता और आंतरिक संघर्ष के लिए ज़िम्मेदार ऊर्जा को उत्पादक और उपयोगी कार्यवाई में परिवर्तित कर देता है और आपकी इच्छाओं को पूरा करने में मददगार भी होता है.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

- स्कूल की पढाई से जी चुराने वाली संतानों के माता-पिता इस चित्र का प्रिंटआउट वेस्ट-साउथ-वेस्ट (साउथ-वेस्ट और वेस्ट के बीच में) की दीवार पर चिपका दें और स्टडी टेबल भी वहीँ लगायें . स्टडी शुरू करने से पूर्व इस मंत्र का २१ बार जाप करें...प्रतिदिन

- Kind attention Parents of School-Going Children....Take a printout of this picture and paste it on the wall of WSW (in between SW & West) a bit above the study table in WSW. Recite this mantra 21 times daily before studying. All your assets, money, relations, and vital energies are either getting disposed off or getting drained without any apparent reasons ? You must be sleeping in the Vastu Zone of SSW. If you are not sleeping there but this zone is hyper-active or extended, even then, you start getting similar dismal results

- Place a brass Tortoise on the floor in the West and place another brass tortoise on the floor in the centre of the house. Both tortoise must face the North of the house. This vastu remedy helps excessively aggressive children to calm down and ensure that they use their energy in a creative and constructive manner.  This remedy will help in controlling anger in children besides enhancing their personalities and making them more successful in life.

- यदि आपको लगता है कि " सब कुछ ठीक सा है लेकिन हमारे हाथों में धन ही नहीं है " तो आपको अपने घर के दक्षिण-पूर्व दिशा क्षेत्र से नीले रंग को हटाने के ज़रूरत है.
- मेहनत करने से शरीर और कठिनाई से मन बलवान होता है....और आत्मा की धीरता एवं दृढ़ता को पोषित करने के लिए हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का वाचन इसे हंड्रेड परसेंट कनफर्म्ड करता है...कम से कम, बुरे वक्तों में फंदे से तो नहीं लटकोगे...

- यदि आप अपने भूत, वर्तमान एवं भविष्य के अजीब, अनजाने डर और बेवजह की चिंताओं से सदैव के लिए मुक्त होना चाहते हैं, तो यह वास्तु उपाय अविलम्ब आज ही करें. अपनी वाशिंग मशीन को वेस्ट और नार्थ -वेस्ट दिशा के एकदम मध्य में रखें और इस्तेमाल करें. तीर की भांति रिजल्ट्स मिलेंगे.

- If you feel that you are stuck in your life; you don’t have the job or work that goes well with your skills and knowledge, or you just want to expand the horizons of your Karma (Actions for Contributing to the world – even for making more money), just book a visit for Enlightening Technique in North Vastu Zone. Wait for 2-3 weeks and see what series of opportunities life presents before you !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...