सोमवार, 30 मई 2016

आज का नुस्खा (Helth Tips)

 मोटापा भगाए चाय

 डॉ दीपक आचार्य

इन आदिवासियों के अनुसार ज्यादा देर तक उबली चाय का सेवन किया जाए तो मोटापा कम होता है और वैज्ञानिक तथ्य भी यही कहते है कि चाय को ज्यादा देर तक उबाला जाए तो टैनिन रसायन निकल आता है और यह रसायन पेट की भीतरी दीवार पर जमा हो भूख को मार देता है।

दिल की बीमारी में रामबाण है तुलसी

दिल की बीमारी में तुलसी एक वरदान है, क्योंकि ये खून में कोलेस्ट्राल को नियंत्रित करती है। जिन्हें हार्टअटैक हुआ हो, उन्हें तुलसी के रस का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। तुलसी और हल्दी के पानी का सेवन करने से शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा नियंत्रित रहती है और कोई भी इसका सेवन कर सकता है।


गाउट में कारगर अदरक

गाउट और पुराने गठिया रोग में अदरक एक अत्यन्त लाभदायक औषधि है। अदरक लगभग (5 ग्राम) और अरंडी का तेल (आधा चम्मच) लेकर दो कप पानी में उबाला जाए ताकि यह आधा शेष रह जाए। प्रतिदिन रात्रि को इस द्रव का सेवन लगातार किया जाए तो धीमें-धीमें तकलीफ़ में आराम मिलना शुरू हो जाता है। आदिवासियों का मानना है कि ऐसा लगातार 3 माह तक किया जाए तो पुराने से पुराना जोड़ दर्द भी छू-मंतर हो जाता है।


अरंडी के तेल से बढ़ाएं नाखूनों की चमक

अरंडी के तेल को नाखूनों की सतह पर कुछ देर हल्के-हल्के मालिश करिए, प्रतिदिन सोने से पहले ऐसा किया जाए तो नाखूनों में जबरदस्त खूबसूरती और चमक आ जाती है। पातालकोट मध्यप्रदेश के आदिवासियों के अनुसार ऐसा करने से नाखूनों पर बन आए सफ़ेद निशान या धब्बे (ल्युकोनायसिया) भी मिट जाते हैं।

चींटियों को भगाने का हर्बल नुस्खा आज़माइये

अक्सर शक्कर के डिब्बे और चावल के बोरों या चावल इकठ्ठा किए बर्तनों में चींटियों को घूमते फिरते देखा जा सकता है और इससे हम सभी त्रस्त हो जाते हैं। करीब 2-4 लौंग को इन डिब्बों में डाल दीजिए और फिर देखिए चींटियां किस तरह से नदारद होती हैं। अक्सर आदिवासी खाना पकाने बाद आस-पास 1 या 2 लौंग को बर्तनों के पास रख देते हैं। मज़ाल है आस-पास कोई चींटी भटके।


डार्क सर्कल से यूं पाएं छुटकारा

कच्चे आलू के गोल टुकड़ों को 15 से 20 मिनट तक आंखों के ऊपर रख दिया जाए और बाद में ठंडे पानी से धो लिया जाए तो बहुत फायदा करता है। टमाटर के 1 चम्मच रस के साथ 1 चम्मच नींबू रस मिलाया जाए और डार्क सर्कल्स वाले हिस्सों पर लगाया जाए जाए करीब 15 से 25 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लिया जाए। ऐसा रोज़ाना रात सोने से पहले से किया जाए तो जल्द ही डार्क सर्कल्स छू मंतर हो सकते हैं।

चेहरे की झुर्रियां मिटाए सेब


सेब के एक चौथाई हिस्से को कुचल लिया जाए और इसमें कुछ मात्रा में कच्चा दूध (10 मि.ली.) मिला लिया जाए और रोज चेहरे पर लगाया जाए। जब ये सूख जाए तो इसे धो लिया जाना चाहिए। हफ्ते में कम से कम 4 बार ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होने लगती हैं।


कई मर्जों का एक इलाज लहसून

नमक और लहसून का सीधा सेवन खून को शुद्ध करता है। जिन्हें रक्त में प्लेटलेट्स की कमी होती है उन्हें भी नमक और लहसून की समान मात्रा सेवन करनी चाहिए। लहसून के एंटीबैक्टीरियल गुणों को आधुनिक विज्ञान भी मानता है, लहसून का सेवन बैक्टीरिया जनित रोगों, दस्त, घावों, सर्दी-खांसी और बुखार में बहुत फायदेमंद है। लहसून की 2 कच्ची कलियां सुबह खाली पेट चबाने के आधे घंटे बाद मुलेठी के चूर्ण आधा चम्मच सेवन दो महीने तक लगातार करने से दमा जैसी घातक बीमारी से हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाती है।

प्याज़ है बड़े काम की सब्ज़ी

प्याज़ में ग्लुटॉमिन, अर्जीनाइन, सिस्टन, सेपोनिन और शर्करा पायी जाती है। प्याज के बीजों को सिरका में पीसकर त्वचा पर लगाने से दाद-खाज और खुजली में अतिशीघ्र आराम मिलता है। प्याज के रस को सरसों के तेल में मिलाकर जोड़ों पर मालिश करने से आमवात, जोड़ दर्द में आराम मिलता है। वृद्धों और बच्चों को ज्यादा कफ हो जाने की दशा में प्याज के रस में मिश्री मिलाकर चटाने से फायदा मिलता है। प्याज के रस और नमक का मिश्रण मसूड़ों की सूजन और दांत दर्द को कम करता है।

http://www.gaonconnection.com

खइके पान बंगलुरू वाला

 खइके पान बंगलुरू वाला

 वसंती हरिप्रकाश


उस मीटिंग के वक्त मेरे लिए खुद को संभाल पाना बड़ा मुश्किल सा हो रहा था, मेरे लिए एक जगह पर सीधा खड़ा होना या बैठ पाना भी कठिन हो रहा था। यूं लगा जैसे मेरे पेट की अतडि़यां तक बाहर निकल आएंगी, वो ऐसा पेट दर्द था जिसे मैनें शायद इससे पहले कभी इतना महसूस नहीं किया था।अचानक उल्टियों के होने का आभास और फिर पेट में अजीब सी मरोड़ें, ये सब मेरे लिए बिल्कुल नया, पहली बार होने वाला और बहुत दर्दनाक था।

मुझे चलते रहना पसंद है, चाहे घरेलू काम-काज या फिर घर की चार दीवारियों से बाहर का काम या किसी खास मिशन पर यात्राएं, शरीर के चलते रहने में स्वास्थ्य संबंधी गम्भीर दिक्कतों का सामना कम ही होता है और जिस तरह की मेरी अपनी घुमक्कड़ और व्यस्त जीवनशैली है उसमें यदाकदा सरदर्द होना आम बात है, लेकिन दर्दनिवारक उपायों और अच्छी नींद के बाद ये भी छू मंतर भी हो जाते रहे हैं लेकिन, ये पेट दर्द असहनीय था, ये मेरी समझ से बाहर था कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है?

मीटिंग के दौरान नजदीक बैठे एक मित्र ने फटाफट मुझे एक नजदीकी क्लीनिक ले जाने की व्यवस्था कर दी। डॉक्टर ने परीक्षण कर मुझे एक इंजेक्शन दे दिया। इससे पहले कि हालात सुधर पाते, वो तूफान फिर जोर-शोर से अवतरित हुआ, इस बार दर्द पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयंकर और दर्दकारक था और इस दर्द के साथ 7 से 8 बार उल्टियों का होना मेरी जान लिए जा रहा था। इस बार घर के नजदीक एक अन्य डॉक्टर के पास मुझे ले जाया गया। डॉक्टर ने एक बार फिर दर्द निवारक और एंटीबॉयोटिक गोलियों का गुलदस्ता भेंट कर दिया लेकिन मैंने ठान ली कि हालात भले बिगड़ जाएं लेकिन मुझे एंटीबॉयोटिक्स का कोर्स नहीं लेना है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि यथासंभव एंटिबॉयोटिक्स से दूर रहना ही बड़ी समझदारी है। शरीर को प्राकृतिक तौर तरीकों से ठीक किया जाना लंबे समय तक फायदा देता है। आजकल डॉक्टर्स के द्वारा रोगी को देखते ही एंटिबॉयोटिक्स दे देना चिकित्सा का सबसे पहला पायदान होता है जो कि घातक है। एंटिबॉयोटिक्स शरीर में पहुंचकर हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता की बैंड बजा देते हैं।

गाँव कनेक्शन के प्रचलित स्तंभकार “हर्बल आचार्य” डॉ दीपक आचार्य के एक लेख की बातें याद है मुझे जिसमें उन्होंने बताया था कि रोगोपचार की विधि तार्किक और न्यायसंगत नहीं होगी तो समस्याएं कम होने के बजाए दुगुनी ही होती चली जाएंगी। रसायनों और कृत्रिम रूप से तैयार आधुनिक औषधियों की शरण में जाकर त्वरित उपचार तो हो सकता है लेकिन पूर्णरूपेण नहीं। 

बस, मुझे हर्बल उपचार ही करना था।

बैंगलूरू के प्रख्यात वनस्पतिशास्त्री डॉ. बालकृष्णन नायर और उनके साथी आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी और कई अन्य हिन्दुस्तानी चिकित्सा पद्धितियों और पाश्चात्य शैली के औषधीय विज्ञान के साथ रोगनिवारण के नए आयामों की खोज में लगे हुए हैं। मुझे डॉ नायर की एक सलाह याद आई और इस सलाह का अमलीकरण अगली सुबह हो गया। मैनें अपने किचन गार्डन से पान की तीन पत्तियों को तोड़ा, उन्हें साफ धोया और उसकी डंठल अलग कर दी। पानी की पत्तियों पर तीन काली मिर्च और चुटकी भरी नमक डालकर, इसे मोड़कर मुंह में डाल लिया। इसे मुंह में रखकर आहिस्ता-आहिस्ता चबाना होता है ताकि धीमे-धीमे पान की पत्तियों और कालीमिर्च का रस पेट तक पहुंचे और अपना असर दिखाना शुरु करे। इसके अलावा पानी की शारीरिक पूर्ति बनाए रखने के लिए नारियल पानी, छाछ और पानी का सेवन पूरे दिन भर करती रही। दर्द से बचे रहने के लिए एक गोली दर्दनिवारक की भी बतौर सावधानी ले ली। मुझे त्वरित आराम मिला, मैं दर्द से खुद को आज़ाद महसूस कर पा रही थी।

डॉ नायर को फोन लगाकर इस पूरे केस की जानकारी भी दी। उनके अनुसार “ये फार्मूला बहुत असरकारक है, चाहे शरीर में एलर्जी हो या कोई जहरीला दुष्प्रभाव, ये दुष्प्रभाव ना सिर्फ खाना-पान की गड़बड़ी वाले हो सकते हैं बल्कि सर्पदंश में भी यही नुस्खा काफी कारगर है। इस फार्मूले का सेवन कम से कम तीन दिन किए जाने की सलाह डॉ नायर देते हैं। बातों बातों में डॉ नायर ने यह भी बताया कि अनार के छिलकों को भी नहीं फेंका जाना चाहिए। छिलकों को सुखा लें, पाउडर तैयार करें और जब भी पेट दर्द की शिकायत हो, एक चम्मच चूर्ण को 100 मिली छाछ के साथ लें तो दर्द गायब हो जाता है।

हर्बल मेडिसिन्स को किसी अन्य तरह के ट्रीटमेंट चलने की दशा में एक घंटे अंतराल के बाद ही लेने की सलाह एक्सपर्ट्स देते हैं। डॉ. पशुओं पर ज्यादा डोज़ के साथ इसी नुस्खे को आजमा चुके हैं और परिणाम काफी सकारात्मक हैं।


http://www.gaonconnection.com

कॉर्न सिल्क का शरबत




सेहत की रसोई कॉलम में हम अपने पाठकों के लिए लेकर आते हैं एक से बढ़कर एक पारंपरिक व्यंजनों से जुड़ी कई नायाब जानकारियां और इन व्यंजनों के औषधीय गुणों की जानकारी देते हैं हमारे ‘हर्बल आचार्य’ डॉ दीपक आचार्य। सेहत और किचन का तड़का हर सप्ताह एक खास व्यंजन के साथ हम परोसते हैं, अपने सभी पाठकों के लिए। सेहत की रसोई यानि बेहतर सेहत आपके बिल्कुल करीब। हमारे बुजुर्गों का हमेशा मानना रहा है कि सेहत दुरुस्ती के सबसे अच्छे उपाय हमारी रसोई में ही होते हैं। इस कॉलम के जरिये हमारा प्रयास है कि आपको आपकी किचन में ही सेहतमंद बने रहने के व्यंजन से रूबरू करवाया जाए। सेहत की रसोई में इस सप्ताह हमारे मास्टरशेफ भैरव सिंह राजपूत पाठकों के लिए ला रहे हैं ‘कॉर्न सिल्क का शरबत’

आवश्यक सामग्री

    ताजे हरे मक्के- 2
    तुलसी- 4 पत्ते
    नींबू- 1
    काला नमक- स्वादानुसार
    मिसरी- 20 ग्राम
    पानी- 500 मिली

विधि

ताजे हरे २ मक्के लेकर इनके सिल्क कॉर्न (चमकती बालियां या रेशमी बाल जो एक छोर पर दिखाई देते हैं) निकाल लें। इन सिल्क कॉर्न को साफ धो लिया जाए। एक गोल घेरे वाले गहरे बर्तन में आधा लीटर पानी लें और उसमें इन सिल्क कॉर्न को डाल दें। इन्हें करीब 10 मिनट तक उबलने दिया जाए। जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे एक किनारे ठंडा होने के लिए रख दिया जाए। करीब एक घंटे बाद इसे छान लें। एक नींबू से रस निकालें और रस को इस पानी में डाल दें। इसी में मिसरी और काला नमक भी डाल दें। बाद में इसे रेफ्रिजरेट कर दें। जब यह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो कांच के गिलास में खाली कर दें। सजाने के लिए इसपर तुलसी की पत्तियां डाल दें। इस तरह तैयार हो जाएगा २ लोगों के लिए कूल कूल कॉर्न सिल्क शरबत। अब इसके गुणों की बात तो हमारे हर्बल आचार्य ही करेंगे।

क्या कहते हैं हर्बल आचार्य

मक्का कमाल की औषधि है और इसके हर अंग अपने खास गुणों की वजह से परंपरागत हर्बल ज्ञान का हिस्सा हैं। शरीर में यूरिक एसिड की अधिकता होने पर जोड़ों पर जबरदस्त दर्द का अनुभव होता है। गाऊट, आर्थरायटिस, सायटिका, न्युरायटिस और यकृत की कमजोरी होना इसका प्रमुख लक्षण है। सिल्क कॉर्न यानि मक्के की बालियों का काढ़ा (एक कप) प्रतिदिन लेने से यह टॉक्सिन बाईंडर की तरह कार्य करता है और शरीर से अधिक मात्रा में बने यूरिक एसिड को बाहर निकाल फेंकता है। वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित इस नुस्खे से मैनें काफी लोगों को फायदा पहुंचते देखा है। मास्टरशेफ की ये रेसिपी गर्मियों में आपको कूल कूल तो करेगी लेकिन आपकी सेहत को दुरुस्त करने में कमी नहीं छोड़ेगी। नींबू इस रेसिपी में चार चांद लगाता है और आपके शरीर के लिए आवश्यक विटामिन सी की पूर्ति भी करता है। तुलसी तनाव दूर करने में मददगार होती है। एक बात बताना तो भूला जा रहा था, मक्के के दानों को उबालकर, नींबू रस और काला नमक डालकर खाना मत भूलिएगा। अब देरी किस बात की? मजे से स्वाद लें इस रेसिपी का और हमारी सेहत कनेक्शन टीम को शुक्रिया जरूर कहें।
http://www.gaonconnection.com

गर्मी में हो सकता है टायफाइड



लखनऊ। टायफाइड एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पहले रोगी को तेज बुखार आता है और वो लगातार कई दिनों तक बना रहता है। यह बुखार कम-ज्यादा होता रहता है, लेकिन कभी सामान्य नहीं होता। टायफाइड का इन्फेक्शन होने के एक सप्ताह बाद रोग के लक्षण नजर आने लगते हैं।

टायफाइड के लक्षण और उपचार के बारे में लखनऊ के डॉ एमए खान बता रहे हैं-

कैसे फैलती है बीमारी

टायफाइड का कारण ‘साल्मोनेला टाइफी’ नामक बैक्टीरिया का संक्रमण होता है। साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया केवल मानव में छोटी आंत में पाए जाते हैं। ये मल के साथ निकल जाते हैं, जब मक्खियां मल पर बैठती हैं तो बैक्टीरिया इनके पांव में चिपक जाते हैं और जब यही मक्खियां खाद्य पदार्थों पर बैठती हैं, तो वहां ये बैक्टीरिया छूट जाते हैं। इस खाद्य पदार्थ को खाने वाला व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। शौच के बाद संक्रमित व्यक्ति का हाथ ठीक से न धोना और भोजन बनाना या भोजन को छूना भी रोग फैला सकता है।

लक्षण

    सामान्य से तेज़ बुखार, तापमान एक सा नहीं रहना
    पेट दर्द रहना
    थकान होना
    मल का रंग बदलना
    ध्यान केंद्रित ना कर पाना
    कमज़ोरी रहना

टायफाइड से बचाव

सफाई से बना हुआ खाना खाएं और खाना खाने और खाना बनाने से पहले ठीक तरह से हाथ धुलें। पीने के लिए साफ पानी का ही प्रयोग करें। पहले से कटे हुए फल ना खाएं। इस रोग का उपचार एंटीबॉयोटिक्स द्वारा सरलता से हो सकता है, बशर्ते समय पर इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाए। बुखार ठीक हो जाने पर भी एंटीबायोटिक्स का कोर्स 10 से 14 दिनों तक अवश्य पूरा करें क्योंकि इसमें ठीक होने के बाद रोग दोबारा होने की संभावना रहती है। टायफाइड का टीका दो वर्ष की उम्र के बाद प्रत्येक तीन साल पर गर्मी शुरू होने के पहले ही लगवा लेना चाहिए।

घरेलू इलाज

    पान का रस, अदरक का रस और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम पीने से आराम मिलता है।
    यदि जुकाम या सर्दी-गर्मी में बुखार हो तो तुलसी, मुलेठी, गाजवां, शहद और मिश्री को पानी में मिलाकर काढा बनाएं और पिएं। इससे जुकाम सही हो जाता है और बुखार भी जल्दी ही उतर जाता है।
    इसके लिए 20 तुलसी की पत्तियां, 20 काली मिर्च, थोड़ी सी अदरक, जरा सी दालचीनी को पानी में डालकर खूब खौलाएं। अब इस मिश्रण को आंच से उतारकर छानें और इसमें मिश्री या चीनी मिलाकर गर्म-गर्म पिएं।
    बुखार में रोगी को ज्यादा से ज्यादा आराम की जरूरत होती है। भोजन का खास ख्याल रखें। बुखार होने पर दूध, साबूदाना, चाय, मिश्री आदि हल्की चीजें खाएं। पानी खूब पिएं और पीने के पानी को पहले गर्म करें और उसे ठंडा होने के बाद पिएं।
    तेज बुखार आने पर माथे पर ठंडे पानी का कपड़ा रखें तो बुखार उतर जाता है और बुखार की गर्मी सिर पर नहीं चढ़ती है।
    घरेलू दवाओं से यदि आपको आराम न मिले, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उसके निर्देशानुसार इलाज करवाएं।






http://www.gaonconnection.com

लगातार जुकाम से हो सकता है साइनस



कई बार सर्दी या किसी एलर्जी की वजह से नाक में बलगम जम जाता है। नाक की हड्डियों के छिद्र बंद हो जाते हैं और इंफेक्शन हो जाता है। यह साइनस कहलाता है। इसमें गले की हड्डियां छूने में भी दर्द होती हैं। इस बारे में बता रहीं हैं नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रूचिर धवन-

लक्षण

    आवाज में बदलाव
    सिर दर्द
    सिर का भारी लगना
    नाक या गले में बलगम आना
    हल्का बुखार, आंखों में पलकों के ऊपर या दोनों किनारों पर दर्द रहना
    तनाव या निराशा
    चेहरे पर सूजन व नाक से पीला या हरे रंग का रेशा भी गिरता है।

उपाय

भाप लें

बारी-बारी दोनों नाक साफ  करने के बाद एक बर्तन में पानी उबालें। फिर डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा उचित मात्रा में डालकर कपड़ा ढककर नाक व मुंह से लंबी-लंबी सांस आठ से दस मिनट तक लें।

सिकाई करें

गर्म कपड़ा या फिर गर्म पानी की बोतल गालों के ऊपर रखकर सिकाई करनी चाहिए। ऐसा लगभग एक-एक मिनट दिन में तीन बार करना चाहिए। इससे काफी आराम मिलता है।

नाक की सफ़ाई

नाक की सफाई करने से भी सिरदर्द कम करने में काफी मदद मिलती है। माना जाता है कि नाक की झिल्ली पर अनेक प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया, फफूंदी और धूल-मिट्टी के कण होते हैं, जिनको साफ  करने से बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। नाक को साफ  करने के लिए आधा गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमें एक चम्मच मीठा सोडा या एक चुटकी नमक मिलाएं, फिर फिर उस पानी को हथेली में लेकर नाक में पानी खींचकर आगे निकाल दें। इस प्रक्रिया से नाक बिल्कुल साफ  हो जाती है और सिरदर्द सेे आराम मिलती है। 

http://www.gaonconnection.com 

ज़मीन के अंदर तैयार सेहत का खज़ाना



चाहे अदरक हो या प्याज, लहसुन हो या सूरनकंद इन सभी पौधों के जमीन के भीतर उगने वाला अंग सर्वाधिक औषधीय गुणों वाला होता है। आदिवासी हर्बल जानकारों की मानी जाए तो जमीन के भीतर पनपने वाले पादप अंग खाद्य पदार्थों को संचित रखते हैं और इन अंगों में मानव शरीर को ताकत देने की जबरदस्त क्षमता तो होती ही है इसके अलावा इनमें कई महत्वपूर्ण औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। चलिए इस बार पाठकों को ऐसे ही कुछ चिर परिचित औषधियों से परिचित करवाता हूं, जो आदिवासियों के प्रचलित हर्बल ज्ञान का अभिन्न हिस्सा हैं।

अदरक

सभी प्रकार के जोड़ों की समस्याओं में रात्रि में सोते समय लगभग ४ ग्राम सूखा अदरक,जिसे सोंठ कहा जाता है, नियमित लेना चाहिए। स्लिपडिस्क या लम्बेगो में इसकी इतनी ही मात्रा चूर्ण रूप में शहद के साथ ली जानी चाहिए। दो चम्मच कच्ची सौंफ और ५ ग्राम अदरक एक ग्लास पानी में डालकर उसे इतना उबालें कि एक चौथाई पानी बच जाए। एक दिन में ४ बार लेने से पतला दस्त ठीक हो जाता है। गैस और कब्जियत में भी अदरक काफी लाभदायक होता है।

अरबी

अरबी का कंद, शक्ति और वीर्यवर्धक होता है, यह शरीर को मजबूत बनाती हैं। आदिवासी हर्बल जानकारों की मानी जाए तो अरबी के कंदों की सब्जी का सेवन प्रतिदिन करने से हृदय मजबूत होता है। अरबी के कंदों को उबालकर बारीक बारीक चिप्स की तरह काटकर रोस्ट करके या तेल में तलकर खाने से पेट के कीड़े शौच के साथ बाहर निकल आते हैं।

गाजर


गाजर में प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, चर्बी, फास्फोरस, स्टार्च तथा कैल्शियम के अलावा केरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। गाजर के सेवन से शरीर मुलायम और सुन्दर बना रहता है तथा शरीर में शक्ति का संचार होता है और वजन भी बढ़ता है। बच्चों को गाजर का रस पिलाने से उनके दांत आसानी से निकलते हैं और दूध भी ठीक से पच जाता है।

हल्दी


हल्दी में उड़नशील तेल, प्रोटीन, खनिज पदार्थ, कारबोहाईड्रेट और कुर्कुमिन नामक एक महत्वपूर्ण रसायन के अलावा विटामिन A भी पाए जाता है। हल्दी मोटापा घटाने में सहायक होती है। हल्दी में मौजूद कुर्कुमिन शरीर में जल्दी घुल जाता है। यह शरीर में वसा वाले ऊतकों के निर्माण को रोकता है। पारंपरिक हर्बल जानकारों की मानी जाए तो यह शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को आसानी से कम कर देती है। यदि दर्द जोड़ों का हो तो हल्दी चूर्ण का पेस्ट बनाकर लेप करना चाहिए। आधुनिक शोधों से पता चलता है कि हल्दी एल डी एल कोलेस्ट्रॉल को कम करती है जिससे हृदय संबंधी रोग होने का खतरा कम हो सकता है।

जंगली प्याज

जंगली प्याज के कंद साधारण प्याज की तरह ही दिखाई देते हैं। जिन्हें पेशाब के साथ वीर्य जाने की शिकायत हो, उन्हें कम से कम एक कंद प्रतिदिन कुल १५ दिनों तक चबाने से फायदा होता है। जंगली प्याज के कंदों को कुचलकर रस प्राप्त कर लिया जाए और तालुओं पर लगाएं तो जलन की समस्या का निवारण हो जाता है।

दारू हल्दी

दारू हल्दी के गुण भी हल्दी के समान ही होते हैं और विशेषत: इस उपयोग घावों, प्रमेह, खुजली, और रक्तविकार आदि में होता है। यह एक जबरदस्त एंटीसेप्टिक पौधा है यही कारण है कि इसका प्रयोग आंतरिक एवं बाहरी दोनों तरह के संक्रमण के ठीक करने के लिए किया जाता है।

प्याज

प्याज में ग्लुटामिन, अर्जीनाइन, सिस्टन, सेपोनिन और शर्करा पाई जाती है। प्याज के बीजों को सिरका में पीसकर लगाने से दाद-खाज और खुजली में अतिशीघ्र आराम मिलता है। प्याज के रस को सरसों के तेल में मिलाकर जोड़ों पर मालिश करने से आमवात, जोड़ दर्द में आराम मिलता है। प्याज के रस और नमक का मिश्रण मसूड़ो की सूजन और दांत दर्द को कम करता है।

लहसुन



आदिवासी अंचलों में इसे वात और हृदयरोग के लिए अत्यंत उपयोगी माना जाता है। जिन्हें जोड़ो का दर्द, आमवात जैसी शिकायतें हो, लहसुन की कच्ची कलियां चबाना उनके लिए बेहद फायदेमंद होता है। बच्चों को यदि पेट में कृमि (कीड़े) की शिकायत हो तो लहसुन की कच्ची कलियों का २0  बूंद रस एक गिलास दूध में मिलाकर देने से कृमि मर कर शौच के साथ बाहर निकल आते हैं। सरसों के तेल में लहसुन की कलियों को पीसकर उबाला जाए और घावों पर लेप किया जाए, घाव तुरंत ठीक होना शुरू हो जाते हैं।

विदारीकंद

विदारीकंद के फल सुराल के नाम से प्रचलित हैं और इस पौधे को पातालकुम्हड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इसके कन्द में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। विदारीकंद के कंद की २० ग्राम मात्रा लेकर चूर्ण बना लिया जाए और प्रतिदिन ५ ग्राम की फांकी सुबह-शाम पानी के साथ ली जाए तो यकृत (लीवर) की अनियंत्रित वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है। लगभग एक पाव दूध में विदारीकंद के कंद का रस १० ग्राम मिलाकर तथा उबाल लिया जाए और सेवन किया जाए तो भूख मिटने लगती है। पातालकोट के आदिवासियों का मानना है कि इसके लगातार सेवन करने से मोटापा दूर होता है।

शतावरी

इसकी जड़ों मे सेपोनिन्स और डायोसजेनिन जैसे महत्वपूर्ण रसायन पाए जाते है। पेशाब के साथ खून आने की शिकायत हो तो, शतावरी की जड़ों का एक चम्मच चूर्ण, एक कप दूध में डालकर उबाला जाए और शक्कर मिलाकर दिन में तीन बार सेवन किया जाए तो तुरंत आराम मिलना शुरू हो जाता है। प्रसूता माता को यदि दूध नहीं आ रहा हो या कम आता हो तो शतावरी की जड़ों के चूर्ण का सेवन दिन में कम से कम ४ बार अवश्य करना चाहिए।

सूरनकंद

इसे प्रचलित भाषा में सूरन या जिमीकंद कहते हैं। सूरनकंद में मुख्य रूप से प्रोटीन, वसा, कार्बोहाईड्रेड्स, क्षार, कैल्शियम, फॉस्फोरस, लौह तत्व और विटामिन A व B पाए जाते हैं। इसका अधिकतर उपयोग बवासीर, स्वास रोग, खांसी आदि में किया जाता है। आदिवासी इस कंद को काटकर नमक के पानी में धोते हैं और बवासीर के रोगी को इसे कच्चा चबाने की सलाह देते है |

http://www.gaonconnection.com

शनिवार, 21 मई 2016

चुम्बक का रोगों में उपयोग



 परिचय-
        चुम्बक-चिकित्सा के सिद्धान्तों के अनुसार चुम्बक का प्रभाव पेड़-पौधे, सूक्ष्म-जीवाणुओं, पशुओं, मनुष्यों तथा कई प्रकार के जीवाणुओं पर होता है। चुम्बक का प्रभाव कई प्रकार के लोह पदार्थो तथा लोह पदार्थों से बनाई गई वस्तुओं पर भी होता है।

        बाकी चिकित्साओं की तरह चुम्बक चिकित्सा भी एक प्रकार की चिकित्सा प्रणाली की कला है। इस चिकित्सा के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक किया जाता हैं लेकिन इसके द्वारा इलाज कराने से पहले हमें ये जानने की आवश्यकता है कि चुम्बक का प्रभाव रोगी तथा रोगी के शरीर पर किस तरह से पड़ता है। चुम्बक के अपने गुण तथा उदार दृष्टिकोण के कारण ही, चुम्बक चिकित्सकों को इसके प्रयोग में महान सफलता मिली है। यहां तक कि कैंसर जैसे रोगों में भी चुम्बक चिकित्सा ने विजय पा ली है। यह जानकर आश्चर्य होता है कि कई प्रकार के रोगों को ठीक करने वाले तथा मानवता को सहायता देने वाली कोई न कोई प्राकृतिक शक्ति तो है जो प्राणि वर्ग तथा निर्जीव पदार्थो पर एकछत्र शासन करती है तथा उन सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकती है जिनके बारे में चिकित्सा-विज्ञान अब तक सोच रहा है।

      हम जानते हैं कि चुम्बक सभी प्रकार के लोह पदार्थों तथा सभी सजीव पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसलिए चुम्बक चिकित्सा के क्षेत्र में चुम्बक का प्रयोग किस प्रकार करे यह जानना बहुत जरूरी है। चुम्बक से रोगी को ठीक करने के अलग-अलग तरीके हैं। यह तरीके कौन-कौन से है यह भी जानना जरूरी है, चुम्बक का प्रयोग रोगी पर कितने समय तक करना चाहिए, चुम्बक से इलाज करते समय रोगी को कैसे बैठाना चाहिए, चुम्बक का प्रयोग किस समय करना चाहिए तथा इसके प्रयोग में कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के रोगों में किस प्रकार के चुम्बक का प्रयोग करना चाहिए आदि बातों को जानना बहुत जरूरी है।

        हम जानते हैं कि इस संसार में चुम्बक विभिन्न रूप तथा आकार में पाई जाती है। कुछ छोटे छड़ वाले चुम्बक, तो कुछ चपटे सेरामिक चुम्बक। छोटे छड़ वाले चुम्बक की शक्ति कम पाई जाती है इसलिये चुम्बक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए ये चुम्बक बेकार है। इस प्रकार के छोटे चुम्बक अठारहवीं सदी के लोगों के लिए ही उपयोगी होते थे क्योंकि उस समय वायुमण्डल इतना दूषित नहीं था जितना कि आज है। उस समय में मनुष्य के शरीर पर क्रूर छाप छोड़ने वाली एण्टिबायोटिक औषधियां नहीं हुआ करती थी या हुआ करती थी तो उन लोगों को इन औषधियों के बारे में पता नहीं था। उस समय मनुष्य के रोगों को इतनी बुरी तरह नहीं दबाया जाता था और मनुष्य का चरित्र इतना नीचे नहीं गिरा हुआ था।

        आज की चिकित्सा प्रणालियों में रोगों से लड़ने के लिये तेज से तेज दवाइयों की जरूरत पड़ती है और इसी प्रकार हमें रोगों को समूल नष्ट करने के लिये शक्तिशाली चुम्बकों की जरूरत पड़ती है। अत: चुम्बक चिकित्सा प्रणाली में इस बात पर अधिक जोर दिया जाता है कि चुम्बक चिकित्सा में चुम्बकों का रूप, आकार व शक्ति कैसी हो। अब तक चुम्बक चिकित्सा के क्षेत्र में निम्नलिखित तीन प्रकार के चुम्बकों का प्रयोग अधिक मिलता है।

चुम्बक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयोग किये जाने वाले चुम्बक-

शक्तिशाली चुम्बक-

        इस प्रकार के चुम्बक में 2000 गौस की अधिक शक्ति पाई जाती है। इसलिए इनका प्रयोग बच्चों तथा बूढ़ों पर कम और जवानों पर ज्यादा किया जाता है। इन चुम्बकों का प्रयोग मनुष्य की हथेलियों तथा पैर के तलुवों पर किया जाता है। शक्तिशाली चुम्बकों का प्रयोग रोगग्रस्त भाग पर स्थानिक प्रयोग द्वारा किया जाता है।

        शक्तिशाली चुम्बकों का प्रयोग कशेरूका-सन्धिशोथ, सायटिका (गृध्रसी), कमर दर्द, गठिया, कष्टार्तव ( दर्द के साथ होने वाली माहवारी), अकौता, छाजन, पक्षाघात तथा पोलियो आदि रोगों पर किया जाता है।

मध्यम शक्ति के चुम्बक- इस प्रकार के चुम्बक में लगभग 500 गौस की शक्ति पाई जाती है। इन चुम्बकों का प्रयोग बच्चों के इलाज में अधिक किया जाता है। इन चुम्बकों का उपयोग बच्चों की हथेलियों तथा पैरों के तलुवों पर किया जाता है। जवान व्यक्ति भी कुछ रोगों में इन मध्यम शक्ति के चुम्बकों का उपयोग कर सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के चुम्बक का चित्र

        मध्यम शक्ति के चुम्बक का प्रयोग निम्नलिखित रोगों में किया जाता है- कान दर्द ,दांत दर्द, कमर दर्द आदि रोग।

टेढ़े कम शक्ति के सेरामिक चुम्बक- इस प्रकार के चुम्बकों की शक्ति लगभग 200 गौस पाई जाती है। इस प्रकार के चुम्बक में कई प्रकार के टेढ़े मेढ़े आकार चुम्बक होते हैं तथा इनके आकार के कारण ही इन चुम्बकों को शरीर के कोमल अंगों जैसे- मस्तिष्क, आंखें, नाक, टांसिलों आदि में होने वाले रोगों में प्रयोग किया जाता है।

        टेढ़े कम शक्ति के सेरामिक चुम्बक का प्रयोग निम्नलिखित रोगों में किया जाता है- बौनापन, गलतुण्डिकाशोथ तथा अनिद्रा आदि रोग।

चुम्बकों का रखरखाव-

        चुम्बक चिकित्सा में पाये जाने वाले शक्तिशाली चुम्बक तथा मध्यम-शक्ति के चुम्बक, स्टील के खोल के अन्दर चारो ओर से (स्टील कवर) ढके होते हैं तथा कवर से ढके होने के कारण ये चुम्बक टूटते नहीं हैं जबकि सेरामिक चुम्बक अगर कठोर धरती पर गिर जाएं तो टूट सकते हैं। सभी प्रकार के चुम्बकों का रख-रखाव सावधानी पूर्वक करना चाहिए।  इन चुम्बकों को धारक के साथ जोड़ कर रखना चाहिए।

धारक- यह एक प्रकार की धातु से बनी पत्ती होती है। धारक चुम्बकों में किसी प्रकार की कमी आने से रोकता है। इसलिये चुम्बकों को इससे जोड़ कर सावधानीपूर्वक रखना चाहिए।

        अगर इन चुम्बकों को अच्छी तरीके से सावधानी-पूर्वक रखा जाये तो इन चुम्बकों की आकर्षण शक्ति काफी समय तक बनाकर रखी जा सकती है। फिर भी इन चुम्बकों का प्रयोग अनेक रोगियों पर करने के बाद इन चुम्बकों की कुछ शक्ति कम हो जाती है। इन चुम्बकों को दुबारा चुम्बकित करके इनकी मूल शक्ति को वापस लाया जा सकता है।

        चुम्बकित जल बनाने के लिये भी अक्सर शक्तिशाली चुम्बकों का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इन चुम्बकों में अधिक शक्ति पाई जाती है और इन चुम्बको की आकर्षण शक्ति जल्दी ही जल में प्रवेश कर जाती है। ये चुम्बक पानी को अधिक चुम्बकीय शक्ति प्रदान करते हैं। अन्य दो प्रकार की चुम्बकों की अपेक्षा उसमें अपेक्षित परिवर्तन ला सकते हैं। इन चुम्बकों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में जल बनाया जा सकता है क्योंकि इन चुम्बकों पर पानी से भरे हुए बड़े आकार के जार तथा जग भी आसानी से रखे जा सकते हैं।

        चुम्बक चिकित्सा में तीन प्रकार के ही चुम्बकों का प्रयोग किया जाता है फिर भी आवश्यकता पड़ने पर या इन चुम्बकों के न होने पर बेलनाकार तथा चपटे चुम्बकों का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन इन चुम्बकों का प्रयोग अधिक देर तक करने की जरूरत होती है तथा कुछ रोगों की अवस्थाओं में प्रभावित भागों पर उन्हें कपड़े की पट्टी से बांधकर रखने से अधिक लाभ होता है। ताकि ये चुम्बक स्थिर रहे और चुम्बक का प्रभाव रोग पर सीधा पड़े।

चुम्बकों की प्रयोग विधि-

सार्वदैहिक अर्थात हथेलियों तथा तलुवों पर चुम्बक का प्रयोग- इस प्रकार चुम्बक की प्रयोग विधि (सार्वदैहिक प्रयोग) के अनुसार रोगों का इलाज करने के लिये उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव के चुम्बकों का एक जोड़ा लिया जाता है। उत्तरी ध्रुव वाले चुम्बक को रोगी के शरीर के दाएं भाग पर, आगे की ओर तथा उत्तरी भागों पर लगाया जाता है। जबकि दक्षिणी ध्रुव वाले चुम्बक को शरीर के बाएं भाग पर, पीठ पर या पीठ के निचले भाग पर  लगाया जाता है। अच्छा परिणाम पाने के लिये जब रोग या रोग के फैलाव शरीर के ऊपरी भाग पर हो तो चुम्बकों को हथेलियों पर लगाया जाता है और यदि रोग शरीर के निचले भागों में हो तो चुम्बकों को पैर के तलुवों पर लगाया जाता है। सार्वदैहिक प्रयोग से यह पता नहीं चलता है कि रोग शरीर संक्रामक है या शुद्ध क्रियात्मक या गहरा या उपरस्थित है। इस प्रकार का प्रयोग उन अवस्थाओं में और भी अच्छा है जिनमें रोग शरीर के दोनों ओर हो तथा उसकी जीर्ण प्रकृति हो या उससे सारे शरीर या शरीर का वह भाग प्रभावित हो या जहां उसे निश्चयपूर्वक निर्धारित करना मुश्किल होता है।

(शक्तिशाली चुम्बकों का तलुवों पर प्रयोग)

स्थानिक प्रयोग- स्थानिक प्रयोग में चुम्बकों का प्रयोग शरीर के उस भाग पर किया जाता है जो भाग रोगग्रस्त होता है जैसे- दर्दनाक कशेरूका, आंख, नाक, घुटना, पैर आदि। इस प्रयोग में व्यक्ति के शरीर के रोग की तेजी तथा कमी के अनुसार दो या तीन चुम्बकों का उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिये यदि किसी व्यक्ति के घुटने तथा गर्दन में तेज दर्द हो तो दो चुम्बकों  को अलग-अलग घुटनों पर तथा तीसरे चुम्बक को गर्दन की दर्दनाक कशेरूका पर लगाया जा सकता है। इस प्रयोग विधि में चुम्बकों का प्रयोग शरीर के उस भाग में करते हैं जहां रोगग्रस्त भाग है जैसे- शरीर के घावों तथा दांतों में पीब पड़ने की स्थिति में। इस प्रयोग विधि में उत्तरी ध्रुव का प्रयोग अधिकतर किया जाता है जबकि दक्षिणी ध्रुव का प्रयोग हानिकारक हो सकता है। यदि अंगूठे में तेज दर्द हो तो कुछ अवस्थाओं में कभी-कभी दोनों चुम्बकों के ध्रुवों के बीच अंगूठा रखने से तुरन्त आराम मिलता है ।

(शक्तिशाली चुम्बकों का हथेली पर प्रयोग)

सार्वदैहिक प्रयोग तथा स्थानिक प्रयोग में अन्तर- सार्वदैहिक प्रयोग की अवस्था में रोगी के शरीर के सभी भागों पर ध्यान दिया जाता है जबकि स्थानिक प्रयोग की अवस्था में रोग संक्रमण, सूजन तथा दर्द वाले भागों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उदाहरण के लिये यदि किसी व्यक्ति की नाक के अन्दर थोड़ा सा मांस बढ़ गया हो या गलतुण्डिका शोथ की अवस्था हो तो चुम्बकों का सार्वदैहिक प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि इस अवस्था में स्थानिक प्रयोग करना चाहिए। सार्वदैहिक प्रयोग के समय में ऐसा कोई सख्त नियम नहीं है कि बीमार व्यक्ति को एक दिशा में विशेषकर एक ओर मुंह करके बैठाये जबकि स्थानिक प्रयोग में बीमारी की दशा के अनुसार दिशा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। मान लेते हैं कि किसी व्यक्ति के प्रभावित अंग पर दक्षिणी ध्रुव वाला चुम्बक लगाना है तो रोगी को इस प्रकार बैठाना चाहिए की रोगी का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो और अगर उत्तरी ध्रुव वाला चुम्बक लगाना हो तो रोगी का मुंह दक्षिण दिशा की ओर हो।

चुम्बक के प्रयोग में रोगी को बैठाने का तरीका-

        जब चुम्बक का प्रयोग रोगी पर करना हो तो उसे सावधानी पूर्वक किसी कुर्सी पर बैठाना चाहिए। चुम्बक का प्रयोग कभी भी रोगी को जमीन पर बैठाकर नहीं करना चाहिए क्योंकि चुम्बक के प्रयोग के समय रोगी तथा जमीन के बीच में एक पृथक्कारी वस्तु का होना जरूरी होता है। रोगी को कुर्सी पर सावधानीपूर्वक एक विशेष दिशा की ओर बैठाकर उसके हथेलियों पर लगाने के लिए चुम्बकों को मेज पर रखना चाहिए। लेकिन इन चुम्बकों का प्रयोग जब पैर के तलुवों पर करना हो तो चुम्बकों को किसी लकड़ी के पटरे पर रखना चाहिए। फिर रोगी के तलुवों को उस चुम्बक के ऊपर रखना चाहिए। चुम्बक को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। चुम्बक को सावधानी पूर्वक तख्ते या पटरे पर रखने के बाद रोगी को चुम्बकों के ऊपर अपनी हथेलियां रख देनी चाहिए तथा बाईं हथेली को दक्षिणी ध्रुव वाले चुम्बक पर तथा दाईं हथेली को उत्तरी ध्रुव वाले चुम्बक पर रख देना चाहिए। इस प्रकार चुम्बकों का प्रयोग शरीर के तलुवों पर भी किया जा सकता है जैसे कि दाएं पैर के तलुवों को उत्तरी ध्रुव वाले चुम्बक के ऊपर तथा बाएं पैर के तलुवों को दक्षिणी ध्रुव के ऊपर करना चाहिए। जब रोगी पर चुम्बक का स्थानिक प्रयोग करना हो तो रोगी के शरीर के कपड़े उतरवा देने चाहिए और चुम्बक के धारक को भी हटा देना चाहिए। फिर रोगी के रोगग्रस्त नंगें भाग पर चुम्बक का प्रयोग करना चाहिए। स्थानिक प्रयोग की अवस्था में रोगी के पैर को किसी लकड़ी के तख्त पर रखना चाहिए तथा रोगी से जमीन या दीवार का स्पर्श नहीं होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति की पीठ में दर्द है तो रोगी को किसी चारपाई या लकड़ी के तख्ते पर लिटा देना चाहिए। फिर रोगी के रोग पर चुम्बक का स्थानिक प्रयोग करना चाहिए। स्थानिक प्रयोग में चुम्बक का प्रयोग करने के लिये यदि किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ जाये (क्योंकि चुम्बक कभी-कभी ज्यादा भारी होता है) तो उस व्यक्ति को भी किसी तख्ते या पटरे पर खड़ा रखना चाहिए (उस व्यक्ति को जमीन पर कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए)। ठीक यही चुम्बक का प्रयोग किसी बच्चे पर करने के दौरान करना चाहिए। उदाहरण के लिये यदि किसी बच्चे पर चुम्बक का प्रयोग करना है तो बच्चे की मां को भी किसी लकड़ी के तख्ते या प्लास्टिक के गत्ते या पृथक्कारी वस्तु के ऊपर सावधानी-पूर्वक बैठाना चाहिए। फिर उस बच्चे पर चुम्बक का प्रयोग करना चाहिए। अच्छा परिणाम पाने के लिए चुम्बकों के प्रयोग में बैठने सम्बन्धी नियमों का पालन करना चाहिए।

रोगी पर चुम्बक का प्रयोग करने की अवधि-

        रोगी पर चुम्बक का प्रयोग करने की अवधि रोगी के रोग के अनुसार, रोग होने के समय अनुसार, रोगी के व्यक्तिगत सुग्राह्मता के अनुसार तथा रोगी के चुम्बकित किये जाने वाले अंगों के अनुसार किया जाता है। लेकिन फिर भी बहुत सारे वैज्ञानिकों के परीक्षणों के आधार पर चुम्बकों की प्रयोग की अवधि भी कई सारे व्यक्तियों पर किस तरह करनी चाहिए, तय कर दी गई है। जिस तरह अन्य चिकित्सा पद्धति में दवाई की मात्रा रोगी को दी जाती है ठीक उसी प्रकार चुम्बकों की अवधि भी निर्धारित कर दी गई है ताकि रोगी लम्बे समय तक आवश्यक रूप से चुम्बकों का प्रयोग न कर सके।  

        चुम्बकों के प्रयोग में अधिकतर कई प्रकार के रोगों के लक्षणों के आधार पर चुम्बकों का स्थानिक प्रयोग या सार्वदैहिक प्रयोग 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक अच्छा माना जाता है। उदाहरण के लिये- एक जवान व्यक्ति के जीर्ण आमवाती सन्धिशोथ रोग में पहले एक सप्ताह तक चुम्बकों का प्रयोग केवल 10 मिनट तक करना चाहिए और इस अवधि को धीरे-धीरे 30 मिनट तक बढ़ा देना चाहिए। अन्य रोगों की अवस्था में भी धीरे-धीरे अवधि बढ़ा देनी चाहिए। इस प्रकार की अवधि केवल कुछ उपयोग की जाने वाले चुम्बकों पर ही लागू होती है क्योंकि कुछ चुम्बकों की शक्ति कम पाई जाती है तो कुछ की अधिक जैसे- कुछ चुम्बक 2000 गौस शक्ति तथा कुछ इससे अधिक गौस शक्ति की होती है। इन चुम्बकों की अपनी शक्ति के अनुसार उपयोग की अवधि घटती-बढ़ती रहती है। उदाहरण के लिये यदि मनुष्य के मस्तिष्क जैसे कोमल अंग पर चुम्बक को प्रयोग करना हो तो सबसे पहले प्रयोग की जाने वाली चुम्बक की शक्ति को जान लेना चाहिए तथा कम शक्ति वाले चुम्बक का प्रयोग करना चाहिए और चुम्बक का प्रयोग 10 मिनट से अधिक नहीं करना चाहिए।

       चुम्बक की प्रयोग की अवधि कुछ सुग्राह्मता के अनुसार भी घट-बढ़ सकती है जैसा की कुछ सुग्राही मनुष्य की अवस्था में, वे व्यक्ति चुम्बकों के प्रति अधिक तेजी से प्रभावित होते हैं तथा अपने शरीर में किसी प्रकार की संवेदना महसूस करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर चुम्बकों के प्रयोग की अवधि घटा (लगभग 5 मिनट कर) देनी चाहिए। जबकि इससे भी तेजी से प्रभावित मनुष्य पर चुम्बकों की अवधि और घटाकर (लगभग 2 से 3 मिनट कर) देनी चाहिए।

       चुम्बक चिकित्सा के प्रयोग में चिकित्सकों को चुम्बकों के प्रयोग की अवधि में काफी सावधानी बरतनी चाहिए। अच्छे निर्णय का पालन करना चाहिए नहीं तो अतिसंवेदनशील व्यक्ति कभी-कभी बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। चुम्बक चिकित्सक को चुम्बक का प्रयोग करते समय पहले से ही अपने पास जिंक प्लेट या जिंकम मेटैलिकम नामक होमियोपैथिक औषधि को रखना चाहिए ताकि सूक्ष्मग्राही व्यक्ति पर अधिक प्रतिक्रिया होने पर उन व्यक्तियों पर दवाइयों का प्रयोग कर सके। यह औषधि अतिचुम्बकत्व के मान्य प्रतिषेधक मानी जाती है।

       चुम्बक के प्रयोग में चिकित्सा की सही समय अवधि निर्धारण करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि चुम्बकों का प्रयोग किसी अच्छे चुम्बक चिकित्सक की देख-रेख में किया जाये ताकि वह रोगी से यह मालूम कर सके कि उसे किसी विशेष प्रकार की कोई अनुभूति तो नहीं हो रही है या उसका सिर तो नहीं चकरा रहा है या जी तो नहीं मिचला रहा है। यदि किसी सूक्ष्मग्राही व्यक्ति में बहुत अधिक प्रतिक्रिया हो रही है तो उस व्यक्ति पर चुम्बक का प्रयोग तुरन्त बंद कर देना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति चुम्बक का प्रयोग अपने घर पर ही करने को कहे तो उस व्यक्ति को चुम्बक की प्रयोग विधि को अच्छी तरह से बता देना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई व्यक्ति चाहे कितना ही अधिक स्वस्थ क्यों न हो, उस व्यक्ति पर भी चुम्बक का प्रयोग चुम्बक चिकित्सक की देख-रेख में ही करना चाहिए।

        किसी भी रोगी पर चुम्बक का प्रयोग 24 घण्टे में एक बार ही करना अच्छा माना जाता है। लेकिन बहुत से ऐसे भी जीर्ण रोग तथा शरीर के अंगों के प्रभावित रोग हैं जिनमें चुम्बक का प्रयोग 24 घण्टे में 2 बार करना भी आवश्यक हो सकता है। उदाहरण के लिये घुटने के दर्द या गर्दन की कशेरूका सन्धि की जलन की अवस्था में चुम्बक का प्रयोग सुबह-शाम 10 मिनट तक करना चाहिए। लेकिन इन अवस्थाओं में चुम्बक का प्रयोग 10 मिनट से अधिक नहीं करना चाहिए ।

रोग पर चुम्बक प्रयोग का समय-

        व्यक्ति के रोग को चुम्बक द्वारा ठीक करने के लिये किसी समय-विशेष के नियम का पालन करना जरूरी नहीं है। लेकिन चुम्बक के प्रयोग में सही यही होता है कि इनका प्रयोग सुबह के समय में स्नान तथा शौच करने के बाद या शाम को रोगी की सुविधानुसार उपचार किया जाए। चुम्बक का प्रयोग करने में समय का निर्धारण करने में अच्छी तरह सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ रोग ऐसे होते हैं जिनमें चुम्बक का प्रयोग सुबह के समय में करने से बहुत अधिक लाभ मिलता है जैसे- कब्ज तथा बड़ी आंतों की जलन आदि। चुम्बक का प्रयोग आयुर्वेदिक तथा सूचीवेधन चिकित्सा के सिद्धान्तों पर आधारित है।

        आयुर्वेद के अनुसार कई प्रकार के रोगों का इलाज जैसे- सर्दी-जुकाम, खांसी, दन्तपूतिता तथा श्वासनलियों की जलन आदि,  सुबह के समय में करना चाहिए तथा पित्त सम्बन्धी रोगों का इलाज दोपहर के बाद करना चाहिए और अम्लता तथा रुद्धवात आदि रोगों का इलाज शाम को करना चाहिए। मौसम सम्बन्धी नियम से भी पता चलता है कि सुबह के समय में अधिक ठण्ड होती है जिसके कारण शरीर में खांसी के रोग में कफ बढ़ता है तथा दोपहर के समय में गर्मी और पित्त बढ़ती है तथा शाम के समय में हवा चलती है। इसलिए कहने का अर्थ है कि मौसम के अनुसार रोगों का इलाज करना चाहिए। यदि हम मौसम सम्बन्धी नियम का पालन करें तो शरीर का रोग जल्दी ठीक हो जाता है। उदाहण के लिये छाती के रोग में और कफ की अवस्था में चुम्बकों का प्रयोग सुबह के समय में किया जाना चाहिए तथा जिगर, पित्तजनक रोग में चुम्बक का प्रयोग दोपहर बाद किया जाना चाहिए तथा पेट या आंतों के अन्दर हवा बनने के रोग में चुम्बक का प्रयोग शाम को करें तो बहुत अधिक लाभ पहुंचता है। ठीक इसी प्रकार सूचीवेधन चिकित्सा ने भी फेफड़ों, गुर्दो तथा पित्ताशय जैसे बहुत सारे अंगों में जीवन-शक्ति के अनेकों बहाव का समय निर्धारित किया है। किसी भी चुम्बक चिकित्सक को चाहिए कि वह रोगी का इलाज समय निर्धारित नियम के अनुसार करे।

चुम्बक के प्रयोग के समय में सावधानियां-

     कई सारे परीक्षणों के आधार पर तथा कोशिकाओं पर चुम्बकों के प्रभाव तथा बहुत सारी रोगावस्थाओं में चुम्बकों के प्रयोग से पता चला है कि चुम्बकों का प्रयोग साधारण तथा सावधानीपूर्वक करें तो शरीर पर किसी प्रकार का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। फिर भी चुम्बक के प्रयोग में शरीर के रक्तसंचार, तापमान आदि के विशेष गुणों के अनुसार कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। चुम्बक के प्रयोग से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये चुम्बक के प्रयोग में बरतने वाली सावधानियों का अच्छी तरह से पालन करना चाहिए।

चुम्बक के प्रयोग के समय में निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए-

        चुम्बक का प्रयोग खाना खाने के 2 घण्टे बाद करना चाहिए नहीं तो कुछ संवेदनशील व्यक्तियों को उल्टी हो सकती है। यदि भोजन के कुछ समय बाद ही चुम्बक का प्रयोग करना पड़े तो बहुत कम समय के लिये ही चुम्बक का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि उस समय शरीर में बहाव की अधिकता पाचक नली की ओर होती है। यदि हो सके तो उस समय चुम्बक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

        मनुष्य के मस्तिष्क, आंखों तथा हृदय पर शक्तिशाली चुम्बक का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ये शरीर के इस भाग पर सर्वाधिक अस्थिर चुम्बकी क्षेत्रों को जन्म देते हैं और ये चुम्बक से बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। मस्तिष्क जैसे कोमल अंगों पर सेरामिक चुम्बकों का प्रयोग 24 घण्टे में 10 मिनट से ज्यादा नहीं करना चाहिए।

        चुम्बकों का प्रयोग करते समय या प्रयोग के कुछ समय बाद आइस्क्रीम जैसी किसी भी ठण्डी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए नहीं तो ये शरीर में पाये जाने वाले ऊतकों पर चुम्बकों के प्रभाव को अनावश्यक रूप से नम कर देंगी।

        रोगी पर चुम्बकित जल की मात्रा को अधिक नहीं बढ़ाना चाहिए नहीं तो इससे कभी-कभी शरीर की क्रिया अत्यधिक बढ़ सकती है तथा एक असुविधाजनक स्थिति पैदा हो सकती है। यह याद रखने की बात है कि चुम्बकित जल की तुलना में चुम्बक परिवर्तित गुणों से सम्पन्न होता है। इसलिये चुम्बकित जल को औषधि की मात्रा जैसे ही लेना चाहिए न कि सामान्य जल की तरह। छोटे बच्चों को चुम्बकित जल देने में जल की मात्रा का विशेष ध्यान देना चाहिए।

        गर्भवती स्त्रियों पर शक्तिशाली चुम्बकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गर्भवती स्त्रियों का गर्भपात हो सकता है। कुछ परीक्षणों से ये बात भी सामने आई है कि दो समान ध्रुवों वाले चुम्बकों का प्रयोग करने से अचानक ही स्त्रियों का गर्भपात हो जाता है इसलिये गर्भवती स्त्रियों पर दो उत्तरी तथा दो दक्षिणी ध्रुवों वाले चुम्बकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वैसे गर्भवती स्त्रियों पर मध्यम शक्ति तथा सेरामिक चुम्बकों का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन चुम्बक के प्रयोग के समय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि चुम्बक का प्रयोग गर्भवती स्त्रियों के गर्भ के आस-पास नहीं करना चाहिए।

        कुछ बिजली के उपकरण तथा घड़ियां चुम्बक के प्रभाव से खराब हो जाती है इसलिये इन सामानों को चुम्बक से दूर रखना चाहिए।

        2000 गौस का शक्तिशाली चुम्बक लगभग 10 किलोग्राम लोहा उठा सकता है। इन चुम्बकों में बहुत अधिक शक्ति होती है इसलिये ऐसे दो चुम्बकों को पास में नहीं रखना चाहिए नहीं तो चुम्बक आपस में चिपक जाएंगे। यदि इन चुम्बकों को रखने में असावधानी बरतेंगें तो हमारी उंगलियां दोनो चुम्बकों के बीच में फंस सकती है जिसके कारण अंगुली चिपक जायेगी।

        प्रयोग करने के बाद चुम्बकों के ऊपर धारक को लपेटकर अच्छी तरह संभालकर रखना चाहिए। चुम्बकों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे चुम्बक की शक्ति कम हो जाती है। चुम्बकों के साथ बच्चों को नहीं खेलने देना चाहिए। जब चुम्बक की शक्ति कम पड़ जाए तो इसे पुनर्चुम्बकन करके इसकी शक्ति को बढ़ाकर धारक के साथ लपेटकर सावधानी पूर्वक रखना चाहिए।

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...