शनिवार, 3 नवंबर 2018

स्वयं जाने आपका काम होगा या नहीं


यदि क्लाइंट आपसे अचानक आ कर अथवा बिना अपॉइंटमेंट लिये कॉल करे और यह पूछे कि हमारा काम (कोई भी) कब तक होगा, तो उस समय को बिलकुल सही-सही सेकंड्स में भी नोट कर लें. फिर प्रश्न कुण्डली बनायें. उस समय की तिथि संख्या, वार संख्या और नक्षत्र संख्या का योग कर, योगफल को 3 से गुणा कर 6 और जोड़ दें. इस योगफल में 9 का भाग देने से यदि;

1 शेष रहे, तो एक पक्ष में काम हो जायेगा.
2 शेष रहे, तो एक मास में काम बन जायेगा.
3 शेष रहे, तो एक ऋतु में काम बन जायेगा.
4 शेष रहे, तो एक अयन अर्थात ६ मास में काम बन जायेगा.
5 शेष रहे, तो एक दिन में काम बन जायेगा.
6 शेष रहे, तो एक रात में काम बन जायेगा.
7 शेष रहे, तो एक प्रहर में काम बन जायेगा.
8 शेष रहे, तो एक घटी में काम बन जायेगा.
9 शेष रहे, तो एक मिनट में काम हुआ समझो.

जैसे, शीतल भाई पटेल पूछने आये कि मेरा कार्य कितने समय में होगा?

जिस दिन आये, उस दिन षष्ठी तिथि, गुरुवार और मघा नक्षत्र था. इन तीनों की संख्या का योग 6 + 5 + 10 = 21 x 3 = 63 + 6 = 69 / 9 = लब्ध 6 अर्थात एक रात भर में काम हो जायेगा.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...