सोमवार, 22 जुलाई 2019

खुद की संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो

Spouse की कुण्डली में 12th lord व 6th lord में यदि किसी भी प्रकार का सम्बन्ध है, तो उनका चरित्र संदेहास्पद हो सकता है. निगाह रखिये।
अगर आप अपनी खुद की संपत्ति खरीदना चाहते हैं. दक्षिण-पश्चिम के पश्चिम में ब्लैक फ्रेम में विलेज सीन पेंटिंग लटकाएं।
मंगल-शुक्र युति दशम भाव में पुत्र-शोक का सूचक है. या तो जन्मता नहीं और जन्म हो जाये तो जीवित रहने की संभावना अत्यंत क्षीण होती है.
NW में अशोक स्तम्भ और श्वेत अश्व युगल रखें. अनुकूल होरा में लोन एप्लीकेशन सबमिट करें. आपकी उम्मीद से पहले डिस्बर्समेंट हो जायेगा.
मेष लग्न में शनिदेव लग्नस्थ हों और सूर्यदेव, षष्ठ भावस्थ हों तो व्यक्ति आजन्म रोगी ही रहता है.
North-West एंट्रेंस में यदि नार्थ portion ज्यादा है तो क़त्ल हो सकता है आपका. डर लगे, तो इसी अकालमृत्यु पढ़ लीजिये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...