लेखक : पी. ए. बाला
आज पोस्ट में आपको शत्रु को शांत और आपकी तरफ से ध्यान हटा लेने के एक अति तीव्र और तुरंत प्रभावकारी उपाय के बारे में बताता हूँ । यह प्रयोग तब ही करें जब आप पूरी तरह से निर्दोष हों और शत्रु बहुत कुकर्मी, दुष्ट हो..कभी कभी कुछ लोग होते हैं , जो बेवजह आपको परेशान करते हैं, आपके जीवन में बार बार रोड़े अटकाते हैं, वह आपके कार्यस्थल पर हो सकते हैं, वह आपके पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त भी हो सकते हैं , ससुराल में भी ऐसे लोग हो सकते हैं , जिनका ध्येय और जीवन का एक मात्र लक्ष्य ही यह है कि आपको खुश नही देख सकते , ऐसे में व्यक्ति बहुत हताश हो जाता है कि करे तो क्या करे ? वह किसी का बुरा नही करना चाहता पर बात जब अपने परिवार और भविष्य की रक्षा के लिए हो तो फिर उसको लगता है कि कुछ भी करके दुश्मन को शांत कर दिया जाए । यह प्रयोग दुश्मन को परेशानी देने का है कि जिसमें वह खुद अपनी समस्याओं में इतना घिर जाएगा कि वह आपकी तरफ से सोचना और आपको परेशान करना बंद कर देगा । यह प्रयोग बेहद सरल है, जो इस प्रकार से है ।
यह प्रयोग उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में किया जाने वाला है, इसकी जानकारी आप पंचांग से ले सकते हैं (सुविधा के लिए 2024 में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र कब रहेगा, उसका चार्ट कमेंट बॉक्स में डाल दूंगा ) आपको बरगद पेड़ की लकड़ी का 2.5 इंच लकड़ी का टुकड़ा हाथ में लेना है, आसन बिछा कर बैठ जाएं, और निम्नलिखित मन्त्र को 7 बार पढ़ कर उस लकड़ी पर 3 फूंक मारें, यह मन्त्र स्वयं सिद्ध है इसीलिए इसे सिद्ध करने की आवश्यकता नही है, इस अभिमंत्रित लकड़ी को शत्रु के घर फेंक दीजिये या छुपा दीजिये, शत्रु अपनी ही परेशानियों में घिर जाएगा और आपका अहित करने की सोचेगा भी नही ... यह प्रयोग गलत नियति से करने पर फलित नही होगा, आप वास्तविक पीड़ित होंगे तब ही यह फलित होगा । मन्त्र इस प्रकार है :
ॐ जलयं जुल ठ: ठ: स्वाहा ।।
Om jalayam jula thah thah swaha ।।