लेखक - पी. ए. बाला
शत्रु बाधा मुक्ति के लिए कल मेरे द्वारा एक प्रयोग दिया गया था, जोकि सरल था..पर कई लोगों का कहना था कि शत्रु अगर दूर रहता हो, घर में ही हो, या हम उसके घर नही जा सकते, क्योंकि उस प्रयोग में अभिमंत्रित बरगद की लकड़ी शत्रु के घर फेंकनी थी, तो इस समस्या निवारण के लिए आज एक अलग प्रयोग दे रहा हूँ, जिसमें आप घर बैठे बैठे शत्रु को परेशान व अपने लिए शांत कर सकते हैं । प्रयोग इस प्रकार है :
आपको यह प्रयोग शनिवार को करना है, पर इसमें प्रयुक्त होने वाले लोहे के चौकोर टुकड़े को आप शनिवार को न खरीदें, आपको एक पतला लोहे का चौकोर टुकड़ा लेना है, उस पर चित्र में दिखाए अनुसार यंत्र, काले मार्कर पेन से बना लेना है । इस यंत्र के नीचे आप शत्रु का नाम भी लिख सकते हैं, इस यंत्र को अग्नि में चिमटे की मदद से तपाना है, जिससे यह बिल्कुल लाल हो जाये, तपाते हुए आपको अपने शत्रु को याद करते रहना है, उसका नाम लेते रहें , जब यह पूरी तरह से लाल हो जाये तो आप इसे घर के बाहर फेंक देवें, घर से बाहर फेंकते हुए ध्यान रहे इससे किसी जानवर या व्यक्ति का नुकसान न हो , यह एक ही बार करने का प्रयोग है । इससे दुश्मन को असहनीय पीड़ा होगी, और अपनी तकलीफों में घिरा रहेगा, उसके द्वारा अगर आप पर कोई तंत्र क्रिया करवाई है तो वह उसी पर लगेगी , वह आपकी तरफ से ध्यान हटा लेगा ।
इस यंत्र को शनिवार को अशुभ काल जैसे राहु काल, यमघण्ट काल, गुलिकाल में ही तैयार करें , इसकी जानकारी आप अपने स्थानीय पंचांग से पता कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें