मंजुघोष का सामान्य रूप से प्रचार कम है इसीलिए इनकी साधना पद्वति गोपनीय रही है इसलिये इनका प्रचार प्रसार कम ही रहा है । इनका 6 अक्षरों का मंत्र है और इसके बहुत सारे प्रयोग हैं । आम इंसान व गृहस्थ व्यक्ति के लिये इस मंत्र के सात्विक व कर सकने लायक प्रयोग इस प्रकार हैं :-
.
आपको बताई गई छवि को मन में उतार लेना है व इस मंत्र को प्रतिदिन 1 माला जाप करनी है । यह मंत्र सबसे पहले आप शरीर के आलस्य को दूर करेगा । आप सभी दिन का भोजन तो करते हीं हैं , आपको भोजन करते समय इस मंत्र को मन ही मन जपते जाना है । जब आप भोजन कर लेवें उसके पश्चात आपकी जो झूठी थाली या लंच बॉक्स है उसमें अपनी उंगली की सहायता से एक डमरू की आकृति बनाइये और इस मंत्र को लिख दीजिये , और थाली ऐसे ही छोड़ दीजिये , और हाथ मुँह धो लीजिये । आप ऐसा करते हैं तो आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी या धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे । आप स्नान करते हैं किसी नदी , तालाब या घर में भी किसी बाल्टी में उंगली की सहायता से डमरू की आकृति बनाएं व इस मंत्र को लिखें व फिर स्नान कर लेवें तो कोई कोर्ट कचहरी की समस्या है या कोई बंधन है तो उसमें अप्रत्याशित लाभ होगा । अगर आप इन सब बंधनों में नही पड़ना चाहते हैं कि आपको लगे कि भोजन की थाली में या स्नान के जल में मंत्र लिखना मुश्किल है तो आप दिन के भोजन के समय भोजन करते हुए इस मंत्र का मानसिक जप कर सकते हैं , ध्यान रखें कि रात्रि के भोजन के समय इस मंत्र का जप नही करना है । इस मंत्र का कहीं कोई साइड इफ़ेक्ट नही है । आप अगर कुछ नही करना चाहते तो आप अपनी नित्य पूजा के समय इस मंत्र का 108 बार जप कर सकते हैं । इस मंत्र के कई लाभ हैं .. शत्रु बाधा, आलस्य, धन, नौकरी, व्यापार, बीमारी,कोर्ट-कचहरी, मुकद्दमा , ग्रह दोष, कुंडली दोष अन्य सभी प्रकार के दोष इससे समाप्त होते हैं । मंत्र मैं आपको बता देता हूं , मंत्र इस प्रकार है :-
मंजुघोष मंत्र
" अ र व च ल धीं "
.
इस मंत्र को आपको एक सांस में पढ़ना है ।
.
दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप इस मंत्र को करें व इस बार दीपावली के अगले दिन ग्रहण काल भी है , इसीलिये इस मंत्र की जप सिद्धि और अच्छे से हो जायेगी । कोई लंबा चौड़ा विधान नही है , जैसा बताया कि इसे आप भोजन करते हुए व स्नान करते हुए भी कर सकते हैं । यह बेहद चमत्कारी व शीघ्र फल देने वाला मंत्र है , करके देखिये आपको निश्चित ही लाभ की अनुभूति होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें