बहुत कठिन सघन विपत्ति आ गयी हो , बात एक दम गले तक आ गई हो , जान पर बन आयी हो तब यह उपाय करें , आप निश्चित ही उस समस्या से निकल जाएंगे । यह प्रयोग उनके लिये खास है जो सघन बीमारी झेल रहे हों , अचानक कोई दुर्घटना हो गयी हो, पुलिस कोर्ट-कचहरी का मामला हो गया हो । किसी का विवाह या अन्य कोई शुभ कार्य होना है उसमें धन या अन्य वजह से रुकावट आ रही हो , कर्ज से गला घुट रहा हो , कर्जदार बहुत परेशान कर रहें हो, शत्रु परेशान कर रहा हो..नौकरी नही लग रही हो या कोई भी मनोकामना सिद्धि के लिए यह एक उपाय विधि कीजिये तुरंत समाधान व राहत मिल जायेगी । यह प्रयोग विधि 3 दिन मंगलवार-शनिवार-मंगलवार की है । विधि इस प्रकार है :-
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024
बहुत कठिन सघन विपत्ति आ गयी हो
.
मंगलवार को आपको एक दौने में 2 इमरती एक पान का बीड़ा जिसमें सिर्फ कत्था, सुपारी, इलायची हो और ऊपर दो लौंग लगी हो , उसे हनुमान जी को शाम को अर्पित करना है । इमरती हनुमानजी को बेहद पसंद है । अगर किसी शहर कस्बे में इमरती नही मिलती तब दो बूंदी के लड्डू चढ़ायें । यह प्रयोग मंदिर में ही करना है । वहीं खड़े होकर 7 बार हनुमान चालीसा पढ़नी है । प्रसाद घर नही लाना है । बीड़े का महत्व है जिस तरह हम कहते हैं कि काम का बीड़ा उठाना उसी तरह यह बीड़ा है जो आपको हनुमानजी को बोलना है कि मेरे कार्य सिद्धि का बीड़ा आपके ऊपर है । अपनी मनोकामना सिद्धि के लिये बोलें व घर आ जाएं । 
.
शनिवार को आपको 2 जटा वाला नारियल लेना है , उसकी जटा हटा दीजिये , फिर नारियल को हल्दी पेस्ट से पूरा पीले रंग में रंग लेवें , उसपर कुमकुम से एक तरफ तिलक करें और दूसरी तरफ कुमकुम से त्रिशूल बनावें । अब थोड़े अखरोट, बादाम, काजू, मूंगफली, मखाने, चने लेकर मिक्सी में बारीक कूट लेवें , गुड़ को पीस कर अच्छे से इस सामग्री में मिला लेवें । 4 गेहूं की मोटी रोटी बना लेवें , उसे ठंडी करके उसका चूरा कर लेवें व उपरोक्त सामग्री व घी की मदद से 7 लड्डू बनावें । लड्डू आपको शनिवार सुबह बनाने हैं व 3 लड्डू पत्तल या कागज़ पर रख कर गाय को सुबह ही खिलाने हैं व शाम को 2 लड्डू पान के पत्ते पर रख कर और एक नारियल हनुमानजी को अर्पित करें । 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें व दो लड्डू पान के पत्ते पर रख कर पीपल की जड़ में रख देवें व एक नारियल पीपल पर चढ़ा देवें । तिल्ली के तेल/ देसी घी के दीपक को जला कर 7 बार वहीं खड़े होकर हनुमान चालीसा पढ़नी है । अपनी मनोकामना सिद्धि के लिये प्रार्थना करें व घर आ जायें ।
.
मंगलवार को पिछले मंगलवार की तरह जो कार्यविधि की थी उसी तरह करें । 
.
*नोट:- मंगलवार से मंगलवार तक ब्रह्चर्य का पालन करें , भले ही बीच के दिनों में आप कोई प्रयोग या विधि नही कर रहे हों तब भी । यह प्रयोग विधि संध्या समय मंदिर में जा कर ही करनी है , घर पर नही । शनिवार को सुबह पहले लड्डू बनाने हैं और गाय को खिलाने हैं उसके पश्चात ही घर का खाना बनाना है व खाना है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured post
इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं
महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं। तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...
- 
एक अरंडी का बीज लेकर छिलका निकाल कर अच्छी तरह से चबाकर 300ml चाय के जैसे गर्म पानी के साथ पहले दिन एक बीज, दूसरे दिन दो बीज इसी प्रकार 7 द...
- 
नजूमी जी की कलम से - दुनियावी इंसान चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो - चाहे वह मुल्क का बादशाह ही क्यों ना हो या कोई बहुत आला मर्तबा रखने वाल...
- 
लेखक - पी. ए. बाला जो भी व्यक्ति धन संबंधी , कर्ज़ संबंधी परेशानियों से गुज़र रहे हैं । वह व्यक्ति नित्य प्रातः 3:00-3:30 बजे उठ कर अपने पलंग ...
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें