गुरुवार, 25 जुलाई 2024

सिद्ध लक्ष्मी प्रयोग जो नहीं होता कभी विफल

लेखक - पी. ए. बाला

परिस्थिति ऐसी नही कि वह यह उपाय कर सकें, क्योंकि इसमें थोड़ा धन खर्च होगा ही होगा, पर जब बात आपके धन आगमन में बाधा की हो और परेशानी चारों तरफ से आ रही हों, हर उपाय विफल हो गया हो, तब यह उपाय ब्रह्मास्त्र है, अब कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो होता ही है, भूख लगने पर रोटी चाहिए पर उसके लिए भी धन की आवश्यकता तो होती ही है । देखिये कोई दवाई भी तब असर करती है जब मन में विश्वास हो श्रद्धा हो उपाय भी तभी कार्य करते हैं जब उनपर श्रद्धा विश्वास हो ...अगर प्रारब्ध का रोना लेकर चलेंगे तो कुछ हासिल नही होगा, और अगर मानते हैं कि भगवान में वह ऊर्जा है जो भाग्य बदल सकती है तो उपाय बता देता हूँ निराशा हाथ नही लगेगी, इससे आप नगरसेठ बन जाएंगे ऐसा नही कहता हूं पर अगर बेरोजगार हैं तो रोजगार लग जायेगा, अगर धन की कमी है तो धन आगमन के रास्ते खुल जाएंगे और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत हो जाएगा, कर्ज़ होगा तो उतर जाएगा , उपाय इस प्रकार है :  

.

भारत के तीन मन्दिर एक ही यात्रा में संपन्न कर लीजिए यह मंदिर हैं - कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई का महालक्ष्मी मंदिर, आंध्र प्रदेश के तिरुपति नगर में चिंतानूर तिरुचानूर पद्मावती का मंदिर .... जिस दिन भी यात्रा शुरू करें उससे एक रात पहले तीन बिल्व की लकड़ी और 5 सिक्के सिरहाने रख कर सोएं, अगले दिन यात्रा शुरू करें और घर से निकलें तब घर से निकलते ही जो पहला चौराहा आये उस पर एक सिक्का डाल दीजिएगा, बाकी चार सिक्के में तीन सिक्के और तीन बिल्व लकड़ी तीनों मन्दिर के दर्शन करके वहीं छोड़ देनी है । अंतिम मन्दिर दर्शन के लिए पद्मावती अम्मा तिरुपति का रखें , चाहे तो तिरुपति के भी दर्शन कर सकते हैं , नही तो अम्मा को बोल आइयेगा कि मेरी धन की समस्या समाप्त कीजिये अगले वर्ष फिर दर्शन को आऊंगा और आपके साथ तिरुपति के दर्शन फिर करूँगा । यात्रा करके जब लौट रहे हों घर आने से पहले आखिरी सिक्का अपने घर के अंतिम चौराहे पर डाल कर फिर गृह प्रवेश कीजियेगा । ज़िन्दगी में धन की कमी नही होगी । 

*जो उपाय यह है यह भीषण आस्था को मांगता है, इसको कर लिया फिर कभी धन के प्रश्न के लिए परेशान नही होंगे , और यह प्रयोग कभी विफ़ल नही होता है । 

*कामना पूर्ण होने पर महिला/पुरुष तिरुपति में अपने बाल दान करें तो और भी सर्वश्रेष्ठ रहेगा , यह नियम नही है पर अगर करते हैं तो अच्छा रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...