लेखक - पी. ए. बाला
सर्वकष्ट और सर्वबन्धनहारी उपाय जिसको करते समय ही आपको लगेगा कि आप कुछ बेहतर कर रहे हैं, उसका फल तो बेहतर होना ही है । आप यह उपाय कभी भी कर सकते हैं , पर आपके जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ पर विशेष कर सकते हैं । आपको कहीं से भी कोई पक्षी खरीदना है, जो पक्षियों को बांधते हैं , उसमें किसी भी पक्षी (कबूतर, चिड़िया, तोता इत्यादि) को मूल्य देकर खरीदें और आज़ाद कर देवें , और उसको उड़ता हुआ देखें, पक्षी का जो भी मूल्य तय हुआ हो, उसमें अपनी उम्र के हिसाब से अतिरिक्त धन दे देवें, जैसे अगर आपकी उम्र 25 है तो 25 रुपये, 40 है तो 40 रुपये, 65 है तो 65 रुपये अतिरिक्त दे देवें । कुछ ही दिनों में आपकी समस्या आपके संकट चमत्कारी रूप से दूर हो जाएंगे । यह अनुभूत उपाय है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें