गुरुवार, 25 जुलाई 2024

सर्वकष्ट और सर्वबन्धनहारी एक विलक्षण उपाय

लेखक - पी. ए. बाला

 सर्वकष्ट और सर्वबन्धनहारी उपाय जिसको करते समय ही आपको लगेगा कि आप कुछ बेहतर कर रहे हैं, उसका फल तो बेहतर होना ही है । आप यह उपाय कभी भी कर सकते हैं , पर आपके जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ पर विशेष कर सकते हैं । आपको कहीं से भी कोई पक्षी खरीदना है, जो पक्षियों को बांधते हैं , उसमें किसी भी पक्षी (कबूतर, चिड़िया, तोता इत्यादि) को मूल्य देकर खरीदें और आज़ाद कर देवें , और उसको उड़ता हुआ देखें, पक्षी का जो भी मूल्य तय हुआ हो, उसमें अपनी उम्र के हिसाब से अतिरिक्त धन दे देवें, जैसे अगर आपकी उम्र 25 है तो 25 रुपये, 40 है तो 40 रुपये, 65 है तो 65 रुपये अतिरिक्त दे देवें । कुछ ही दिनों में आपकी समस्या आपके संकट चमत्कारी रूप से दूर हो जाएंगे । यह अनुभूत उपाय है ।

.
*ध्यान देने योग्य बातें :
1. आजकल कई सजावटी पक्षी मिलते हैं , उन्हें आज़ाद न करें क्योंकि वह पालतू ही होते हैं, बाहर के वातावरण में थोड़े दिन में मर जाते हैं ।
2. पक्षी को खरीदने से पहले अच्छी तरह देख लेवें व तय कर लेवें कि पक्षी के पंख सही हैं, वह उड़ने लायक है..क्योंकि कई बारी उनके पंख कतरे हुए होते हैं, जिससे वह उड़ नही पाते और कोई कुत्ता बिल्ली उनका भक्षण कर लेते हैं , तो यह पहले जांच लेवें ।
3. जिन्होंने अपने घर में सजावटी पक्षियों के अलावा तोता, कबूतर या चिड़िया पाल रखी है, वह यह प्रयोग पहले अपने घर से करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...