लेखक - पी. ए. बाला
1. आक के दूध में हल्दी मिला कर एक सफेद कागज़ पर किसी लकड़ी की कलम से पति,पत्नी दोनों का नाम लिख कर फोल्ड कर के , अलमारी में छुपा कर रख देवें, जीवन भर क्लेश नही होगा, दोनों एक दूसरे के लिए जीवनभर समर्पित रहेंगे ।
2. आक दूध में कुमकुम मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर अपनी समस्या लिख कर एक छोटी शीशी में डाल कर, नदी या तालाब, झील में डाल देवें, हर समस्या खत्म होगी ।
3. आक दूध में काजल मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर शत्रु का नाम लिख कर ,किसी भारी वस्तु के नीचे दबा देवें, शत्रु आपका अहित नही करेगा, और आपके सामने आकर खड़ा भी नही होगा ।
4. आक दूध में कस्तूरी इत्र (white musk) मिला कर एक सफेद कागज़ पर ,किसी भी लकड़ी की कलम से अपनी मनोकामना लिखें, उसको फोल्ड करके धूप देवें, और अपने पॉकेट में रखें , कैसी भी मनोकामना हो, शीघ्र पूर्ण होगी ।
5. आक दूध में , रोगी के पसीने को मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर रोगी का नाम लिख कर एक छोटी शीशी में डाल कर , आक के पौधे के नीचे दबा देवें , कैसा भी सामान्य रोग हो ठीक हो जाएगा, बड़े जानलेवा रोग की शुरुआती स्टेज हो, वह भी ठीक हो जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें