गुरुवार, 25 जुलाई 2024

दुःख निवारण 7 रविवार करने वाला प्रयोग

 

लेखक - पी. ए. बाला
हर व्यक्ति के जीवन में सुखः दुःख लगे ही रहते हैं , जब सुख कम और दुख ज्यादा हो तो मन विचलित हो जाता है । व्यक्ति हर जतन करता है , कि उसके दुख खत्म हो जाये । ऐसे व्यक्ति के दुखों को पूछें तो वह अपने दुख भी गिना नही पाता कि कौनसे और कितने हैं , ऐसे ही सर्वदुःख निवारण यंत्र को आज आप के साथ साझा करता हूँ, जो बेहद सरल है और सात्विक भी है । यह 7 रविवार करने का प्रयोग है । हर रविवार आपको एक नया यंत्र बनाना है , और बताई विधि अनुसार कार्य करना है, सात रविवार तक आपको राहत मिलना निश्चित है और इसके बाद आपकी बाधा दूर होकर

, सुगमता के रास्ते खुल जाएंगे ।
.
रविवार को सुबह नहाधोकर स्वच्छ वस्त्र धारण करके , अपने पूजा स्थल पर आसन बिछा कर पूर्वाभिमुख होकर यंत्र का निर्माण करें, चित्र में दिए यन्त्र को हल्दी से कागज पर लिख कर नीचे की ओर अपना मनोरथ लिख देवें । फिर रूई के साथ यन्त्र को लपेट कर बत्ती बनाकर रविवार को दीपक में सरसों अथवा तिल के तेल में जलावें और हल्दी की माला से इस मन्त्र का ११ सौ जप करे । मन्त्र यह इस प्रकार है :
"ॐ ह्रीं हंसः"
Om hreem hansah
इस प्रकार 7 रविवार तक करने वाला व्यक्ति सर्वं दुःखों से मुक्त होकर अत्यन्त सुखों को भोगता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...