लेखक - पी. ए. बाला
बृहस्पतिवार को दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिला कर, सात सफेद फूलों को उसमें डुबाकर एक एक करके अपनी दोनों आँखों पर लगाएं, और वापिस कटोरी में छोड़ते जाएं, सातों फूलों से यह क्रिया करने के बाद यह कटोरी लेकर शिवलिंग पर ले जाकर पूरी सामग्री शिवलिंग पर चढ़ा देवें , फिर जल चढ़ाकर सारी सामग्री बहा देवें , वापिस घर लौटते समय शिव मंदिर की दहलीज की इक्कीस बार अपने हाथ से दाएं से बाएं और बाएं से दाएं साफ करें, मुट्ठी बन्द कर के घर आ जाएं और घर आकर मुट्ठी खोल कर अपने मस्तक पर लगा लेवें । पूरी प्रक्रिया में किसी से बात न करें, चुपचाप अपना काम करें । यह उपाय जीवनसाथी के चरित्र को भी ठीक करता है और किसी भी कारण आपके वैवाहिक जीवन में अशांति हो एक बार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें