सोमवार, 23 दिसंबर 2024

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻


ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की प्राचीन परंपरा के द्वारा इस रोग का निदान बहुत आसानी से किया जा सकता है।


🕉 रात में एक कांच के गिलास में 1/4 चम्मच चूना मिक्स कर दें, सुबह इस पानी को अलग करके तली में बैठा चूना फेंक दें, इस पानी को सुबह खाली पेट पीना है।


🕉 *महा योगराज गुग्गल*

🕉 *चंद्रप्रभावटी*

🕉 *रज प्रवर्तिनी वटी*


सुबह शाम एक एक गोली गुनगुने दूध से लेनी है।


🕉 *स्त्री रसायन वटी* 

2 -2 गोली सुबह शाम सादा पानी से लेनी है।


🕉 *अशोकारिष्ट*

4 चम्मच दवा आधा कप पानी में मिला कर सुबह शाम भोजन के बाद लेनी है।


ये इलाज 3 से 4 महीने करना है।


।। जय श्री हरि ।।

शनिवार, 16 नवंबर 2024

गुरु पुष्य नक्षत्र उपाय

 नजूमी जी की कलम से - 

पीले मीठे चावल चावल में घी चीनी तथा हल्दी या फिर केसर द्वारा बने हुए पीले मीठे चावल जिसे जिसे हम मालवा पंजाबी में जर्दा भी कहते हैं या चने की दाल तथा चावल मिलाकर जो खिचड़ी बनाई जाती है मीठे के रूप में या नमकीन के रूप में दोनों रूप में किसी भी रूप में बनाकर इस देव श्री हरि को भोग रूप समर्पित करके पूरे परिवार में ग्रहण करना गुरु पुष्य नक्षत्र पर अत्यंत सुखदाई है 

  श्री हरि के लिए भोग को समर्पित किए हुए निकले हुए भोजन को गौ ग्रास के रूप में या किसी भी प्राकृतिक जीव या जल में रहने वाले जीवों को श्री हरि के मत्स्य स्वरूप स्मरण करते हुए जल प्रवाहित करना भी सर्वोत्तम है तथा बाकी भोजन स्वापरिवार ग्रहण कर लेना चाहिए।

  यूनिवर्सल उपाय है ग्रह नक्षत्र अनुसार ही है परंतु ग्रह नक्षत्र से कुछ परे है.


Profile picture and Astrology

 नजूमी जी की कलम से -

दुनियावी इंसान चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो - चाहे वह मुल्क का बादशाह ही क्यों ना हो या कोई बहुत आला मर्तबा रखने वाला वजीर हो उसके साथ अकेले या फिर किसी भीड़ में खिंचवाई हुई फोटो कभी भी कहीं पर किसी भी सोशल मीडिया में मत लगाए - सोशल मीडिया में आपकी फोटो खास करके प्रोफाइल फोटो आपको रिप्रेजेंट करती है अगर आप अपने आप को किसी दुनियावी शख्श के सामने खुद को कमतर दिखाते हैं , आपकी औरा दुनिया की नजर में कमजोर हो जाती है आप अपने समान या फिर जो लोग आपसे ताल्लुक बढ़ाना चाहते हैं ऐसे लोगों से टूट जाते हैं ✍️ 

  अगर आप का ताल्लुक सियासत से है तो बशर्ते कुछ दिन के लिए रख सकते हैं लेकिन बेहतर यही है कि उसे इवेंट के जैसे पोस्ट अपडेट में रखें ना कि अपनी डिस्प्ले प्रोफाइल में इसी तरह से जो ज्योतिष से ताल्लुक रखते हैं वह किसी भी इंस्टिट्यूट मिलते हुए अवार्ड की फोटो को लगाना भी कोई बेहतर रिजल्ट नहीं है दिन-ब-दिन खुद की औरा ही कमजोर हो जाती है।

  किसी धार्मिक स्थल के साथ ली हुई फोटो भी बेहतर है लेकिन इतना जरूर याद रहना चाहिए कि धर्मस्थल का बैकग्राउंड खुद की फोटो से बड़ा है वहां पर खुद कैसे देखें कि हम छोटे हैं धर्मस्थल बड़ा है।

  सोशल मीडिया पर जो भी प्रोफाइल पिक्चर लगाई जाती हैं सबसे बेहतर यही है कि आप की पिक्चर खुद के अकेले की हो आप बिल्कुल सीधे देख रहे हो साइड या उल्टे सीधे टेढ़े मेढ़े पोज में ना हो - बैकग्राउंड में धार्मिक स्थल या फिर कुदरती बैकग्राउंड जैसे कि समंदर पार्क जंगल बेहतर है। 

 जॉइंट फैमिली की लगा सकते हैं लेकिन सिर्फ पति पत्नी या सिर्फ बच्चों की फोटो ना लगाएं।  किसी बड़े ग्रुप समूह की फोटो भी लगा सकते हैं लेकिन अधिक लंबे समय तक ना रखें - क्योंकि हो सकता है कि उस समूह में से कुछ लोग इस दुनिया में ना भी हो और कुछ लोग कुछ किसी मुसीबत से गुजर रहे हो या किसी बीमारी में परेशान हो, कुल मिलाकर आप की प्रोफाइल पिक्चर आपकी पर्सनल प्रॉपर्टी है, सो बेहतर यही है कि अपनी ही प्रोफाइल पिक्चर सलीके से लगाएं

  अनकॉमन से दिखने वाले कॉस्टयूम ड्रेसेस वाली फोटो भी गुरेज करें और नीली पीली काली ऐनक लगाकर जिनका इस्तेमाल आप रोज नहीं करते हैं इस तरह के चीजों से परहेज करें - मैंने जो इसके असर महसूस किए हैं बेवजह के मसले बेवजह की बातों में खोए रहना और बेवजह के मसलों पर या जिनका आपकी जिंदगी से कोई ताल्लुक नहीं है ऐसी बातों पर अपना समय खराब करना जैसे कुछ बातें महसूस की गई है। 

  यह पोस्ट किसी भी तरह से आपको कुछ जाने के लिए नहीं लिखी गई है कुछ सलाह दी गई है अगर सही लगे तो ठीक है वरना बेवजह के परेशान ना हो छोड़ दें - मैंने ग्रह और सितारों का ताल्लुक इसीलिए इस पोस्ट में नहीं लिखा है कि किसी ग्रह सितारों की वजह से भी हो सकता है सिर्फ कारण यह है कि कहीं आपका मन दिमाग में कुछ खास ग्रह सितारों के प्रति नेगेटिव ख्याल ना आ जाए इसीलिए सिर्फ आम लफ्जों में बिल्कुल ही सिंपल सी पोस्ट लिखी गई है

तिथियां और मुहूर्त

 नजूमी जी की कलम से -

 जो भी हो उपाय जिंदगी में सिर्फ एक बार किए जाते हैं जैसे कि वीराना शमशान तथा नदी में दबाने वाले कार्य यह सभी के सभी रिक्ता तिथि में किए हुए ही लाभदायक तथा संपूर्ण होते हैं✍️ 

 जो भी घर में किए जाएं जैसे कि हरिवंश पुराण की कथा गायत्री पाठ दुर्गा आराधना सरस्वती आराधना किसी भी प्रकार का पूजा पाठ जो घर के अंदर किया जाए नंदा तिथि सर्वोत्तम है ✍️

 जो भी उपाय शुक्र शनि (पाप ग्रह) से संबंधित तथा क्रूर ग्रह सूर्य मंगल तथा दूषित बुद्ध से संबंधित उपाय ग्रह दोष निवारण भद्रा में सर्वोत्तम फल देते हैं ✍️

 जो भी उपाय शुभ ग्रहों की ताकत में बढ़ोतरी हो जाए ऐसे उपाय के लिए जया तिथि सर्वोत्तम है ✍️

 जो भी सरल उपाय धर्मस्थल इत्यादि में अर्पण पूजा-पाठ गंगा स्नान इत्यादि है यह सब उनके सभी पूर्णा तिथि में सर्वोत्तम है✍️ 

 भद्रा और रिक्ता तिथि सर्वदा ही अशुभ नहीं होते - भद्रा तिथि फैक्ट्री दैत्यकार मशीनरी पत्थर पहाड़ तोड़ने वाली मशीनें लोहा काटने वाली मशीन बड़ी-बड़ी अग्नि कार्य से संबंधित भठियाँ तंदूर पुल निर्माण शस्त्र निर्माण दैत्यकार वाहन जैसे की जेसीबी ट्रेलर इत्यादि कार्य अत्यंत शुभ तथा निर्विघ्न रूप से पूर्ण होते हैं संचालन सही रहता है। 

इसी तरह से रिक्ता तिथि युद्ध, कोर्ट कचहरी, तंत्र से संबंधित उच्चाटन मारण, शास्त्रार्थ, डाका, शत्रु प्रहार, कोई भी ऐसे अशुभ कार्य जो जिंदगी में एक बार ही करना पड़े इस तरह के लिए यह तिथि प्रभावी तथा कार्य की संपूर्णता की उम्मीद की जा सकती है। 

नन्दा तिथियाँ – दोनों पक्षों की 1 , 6 और 11 तिथि अर्थात प्रतिपदा, षष्ठी व एकादशी तिथियाँ नन्दा तिथि कहलाती हैं । 

भद्रा तिथियाँ – दोनों पक्षों की 2, 7, और 12 तिथि अर्थात द्वितीया, सप्तमी व द्वादशी तिथियाँ भद्रा तिथि कहलाती है । 

जया तिथियाँ – दोनों पक्षों की 3 , 8 और 13 तिथि अर्थात तृतीया, अष्टमी व त्रयोदशी तिथियाँ जया तिथि कहलाती है । 

रिक्ता तिथियाँ – दोनों पक्षों की 4 , 9, और 14 तिथि अर्थात चतुर्थी, नवमी व चतुर्दशी तिथियाँ रिक्त तिथियाँ कहलाती है । 

पूर्णा तिथियाँ – दोनों पक्षों की 5, 10 , 15 , तिथि अर्थात पंचमी, दशमी और पूर्णिमा और अमावस पूर्णा तिथि कहलाती हैं ।

कोई भी तिथि शुभ या अशुभ नहीं परंतु कार्यों के हिसाब से सबके अपने-अपने प्रभाव हैं - सिर्फ एक ही लाइन के "रिक्ता तिथि में उपाय नहीं करनी चाहिए"  से भ्रमित ना हो - सभी तिथियां महत्वपूर्ण है

बुधवार, 21 अगस्त 2024

बिस्तर पर पेशाब कर देना

 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बिस्तर पर पेशाब कर देना एक आम बात है ऐसा हमारे साथ भी हुआ है बचपन में हम भी करते थे लेकिन 7 वर्ष की उम्र से ज्यादा उम्र हो जाने पर अगर ऐसी अवस्था हो तो इसमें ब्लैडर कैपेसिटी की समस्या तथा स्वप्न में भ्रम की स्थिति के कारण ऐसा होता है

ज्यादा विस्तार में ना जाकर सिर्फ उपाय तक
सफेद नमक की पांच डलिया, दो सुपारी तथा एक पानी वाला नारियल ( पका हुआ हो लेकिन पूरी तरह से सूखा ना हो) शनिवार के दिन सिर से लेकर पैर तक 5 बार उसारा (वारना) करके बहते हुए पानी में प्रवाहित कर देने से यह समस्या ठीक हो जाती है - 5 शनिवार विधिवत करें। उपाय इजाजत सहित है।
उपाय करने के बाद समस्या का समाधान या फल जैसे भी फलीभूत अनुभव करें दक्षिणा के तौर पर 11 केले मंदिर में तथा एक केला आशीर्वाद स्वरुप बच्चे के हाथ में "नजूमी जी" के नाम से

सर्दी जुकाम हो नाक बंद हो तुरंत राहत मिलती है

 गेहूं का आटा 50 ग्रामडालडा 10 ग्राम

चीनी 50 ग्राम( स्वाद अनुसार कम या ज्यादा)
दूध 1 पाव ( ऑप्शनल)
कड़ाही में गेहूं का आटा डालकर हल्का सा भून लें जब आटा सफेद से कलर चेंज करें उसी समय डालडा डाल देना है ( देसी घी या रिफाइन तेल बिल्कुल नहीं सिर्फ डालडा ही इस्तेमाल करना है )- पूरा ब्राउन कलर होने तक भूनना है बस ध्यान रखें आटा जलना नहीं चाहिए।
उसके बाद आटे में पानी डालकर चीनी डालकर पतला सा सूप के जैसा पकाना है, जब अच्छे से पानी पक जाए या तो पतला सा ही गरम-गरम खा ले अगर स्वाद बढ़ाना है तो दूध डालकर फिर से पकाकर सूप के जैसा कर ले। किसी बर्तन में डालकर गर्म गर्म ही चमचे से खाने और खाने के बाद कम से कम आधे घंटे के लिए चादर ओढ़ कर सो जाएं
कैसा भी सर्दी जुकाम हो नाक बंद हो तुरंत राहत मिलती है यह फार्मूला मैंने कई बार आजमाया है बहुत ही कारगर है.

पुराना नजला और सर्दी जुखाम दूर करने के लिए 5 ग्राम दालचीनी, 5 ग्राम छोटी पीपल, 5 ग्राम जायफल, 5 ग्राम लौंग, 5 ग्राम जावित्री इन सभी को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर कर लें. एक डिब्बी में भर कर रख दें. अब 5 ग्राम एक गिलास पानी में डालकर उबालें. जब पानी आधा गिलास रह जाए तो छानकर उस पानी में एक चम्मच शहद मिला कर पी लें. उसके बाद कोई भी गर्म कपड़ा लेकर सिर्फ मुंह ढक कर सो जाएं. ऐसा करने से जितना भी सिर में नजला इकट्ठा हुआ है, वह उल्टी के रास्ते से या फिर टॉयलेट के रास्ते से निकल जाएगा। --------------------------------------------------- सर्दियों के दिन में 5 ग्राम तुलसी के पत्ते 5 ग्राम काली मिर्च तथा 5 ग्राम देसी घी इन सभी का एक साथ एक साथ पीसकर लुग्दा बनाकर दूध या गर्म पानी से सर्दी के दिनों में सप्ताह में एक बार ही सेवन करने से पूरे सप्ताह भर वात दोष से लेकर सर्दियों में होने वाले समस्त रोगों की शांति होती है।

जोड़ों के दर्द तथा वात रोग के लिए तम्बाकू का तेल

 एक अरंडी का बीज लेकर छिलका निकाल कर अच्छी तरह से चबाकर 300ml चाय के जैसे गर्म पानी के साथ पहले दिन एक बीज, दूसरे दिन दो बीज इसी प्रकार 7 दिन लगातार एक बीज बढ़ाते हुए खाना है फिर आठवें दिन से 6 बीज नॉर्वे दिन 5 बीज यानी की 7 दिन क्रम अनुसार बढ़ाते हुए खाना है फिर 7 दिन क्रम अनुसार घटाना है। यह नुकसा आजमाइसी है, लगभग बहुत से लोगों को लाभ हुआ है।

अरंडी के बीजों में ओलिक एसिड, रिकिनोइलिक एसिड, लिनोलिक एसिड और अन्य फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, गठिया, जोड़ों के दर्द वात रोग दाद खाज खुजली तथा अगर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट हो दूर होती है , कब्ज की हर प्रकार की बीमारी का दुश्मन है। मासिक धर्म संबंधित दोष तथा दर्द दूर होते हैं। परंतु जिन स्त्रियों को अभी और संतान की इच्छा हो ऐसी स्त्रियां लेने से बच्चे मेरे निजी सुझाव के अनुसार यह एक गर्भनिरोधक का कार्य करता है - स्त्रियों के द्वारा सेवन करने से संतान उत्पत्ति बाधा उत्पन्न कर सकता है।

जोड़ों के दर्द तथा वात रोग के लिए तथा चमड़े की बीमारी और बालों में लगे कीड़े या बाल झड़ना संबंधित बीमारियों के लिए बहुत ही उपयोगी आजमायसी तम्बाकू का तेल

ढाई किलो तंबाकू के पत्ते लेकर या तंबाकू लेकर साढ़े 7 लीटर पानी में शाम के समय आधा घंटा पीकर छोड़ दे और सुबह में पानी में अच्छी तरह से तंबाकू के पत्तों को मलकर पानी को निचोड़ लें किसी कपड़े की मदद से तत्पश्चात 1 लीटर तिल का तेल लेकर हल्की-हल्की मीठी आज में तेल और तंबाकू के पानी को पकाएं जब पानी खत्म हो जाए तेल को किसी मिट्टी के बर्तन में या कांच के बर्तन में स्टोर करके रख ले यह तेल गठिया वात चर्मरोग तथा तथा बाल झड़ने जैसे इत्यादि रोगों में बहुत ही लाभदायक है। हालांकि मेरे धर्म रीति अनुसार मैं इसका स्वप्रयोग तो नहीं किया परंतु अन्य को प्रयोग करवाया है

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...