मंगलवार, 19 जून 2018

क्या सच में दवाएं एक्सपायर होती हैं ? drugs really expire?



कई बार ऐसा होता है कि आप मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइयां खरीद कर लाते हैं, और उनका कुछ भाग उपयोग करने के बाद वह वैसे ही पड़ी रहती हैं. आप इन दवाइयों को फेकना  भी नहीं चाहते। हम लोगों का मानना होता है कि अगर भविष्य में इनकी जरूरत पड़ी तो हमें ने दोबारा उपयोग कर सकते हैं. लेकिन दवाइयों पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है. जिसकी वजह से वो डेट निकल जाने के बाद हम उन दवाओं को चाहते हुए भी फेकना पढता हैं.  अमूमन ऐसा माना जाता है कि एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद दवाएं  आपके लिए किसी  उपयोग की नहीं रहती। लेकिन हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार एक्सपायरी दवाओं के बारे में जो बातें बताई वह बहुत ही चौकाने वाली थी. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार दवाओं के एक्सपायरी डेट निकल जाने के 15 साल बाद  तक बिल्कुल सही थी. उनमें अपने असर का अधिकतर हिस्सा बरकरार था. एक्सपाइरी दबा जहरीली और नुकसानदेह हो जाती है. इस बारे में वैज्ञानिकों के पास कोई सबूत नहीं है. यह सिर्फ एक धारणा बन गई है.
कुछ ऐसी दवाएं हैं जिन्हें एक्सपायर होने के बाद नहीं लेना चाहिए। जिनमें मिर्गी ,गर्भ निरोधक गोलियां, आई ड्रॉप, इंसुलिन जैसी दवाएं आती हैं. कुछ जीवन रक्षक टीके भी एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...