यदि किसी की
जन्म-कुण्डली में सूर्य, चित्रा नक्षत्र
के चतुर्थ अंश में तथा स्वाति नक्षत्र के प्रथम अंश (परिक्रमा कक्षा की 183.20 डिग्री से 190.00 डिग्री) के बीच स्थित हो तो...रामबाण उपाय- मुख में मीठा रखकर पानी पियें. ऐसा नित्य
प्रातःकाल निराहार अवस्था में करें और आजीवन प्रत्येक माह सूर्य संक्रांति के दिन,
निर्धनों में गेहूं और गुड़ वितरित करें. इस
दान के कारण पेट तथा हृदय की समस्याओं का निवारण होता है और व्यक्ति के ऊपर सूर्य
की दुर्बलता के कारण पड़ने वाले दुष्प्रभाव हट जाते हैं.
कारकांश कुण्डली
में पंचमस्थ राहु और मंगल यदि चन्द्र्मा से दृष्टिगत हों तब टीबी रोग होने की
सम्भावना है. चेकअप करवा लेना बेहतर होगा।
स्त्री-योनि वर्ग
में - भरणी, कृतिका, रोहिणी, आर्द्रा, अश्लेष, माघ, पूर्वफाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी,
चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्व-आषाढ़, उत्तर-आषाढ़ धनिष्ठा तथा रेवती नक्षत्र में जन्मे जातक आते हैं.
इस योनि में
उत्पन्न नर-जातक अमूमन हर स्तर पर पराधीन होते हैं. देखा गया है कि वे घर में अथवा
कर्म-क्षेत्र में भी, स्त्रियों से
आदेश प्राप्त करते हैं. वे स्वतन्त्र विचार के नहीं होते, वरन वे घोड़े जैसे होते हैं, जिन्हें सवार की आवश्यकता होती हैं, अर्थात उन्हें मार्गदर्शन कराने वाला होना चाहिए.
इस योनि में
उत्पन्न स्त्री-जातक सामान्यतः अपने पति के साथ दास तुल्य व्यवहार करती हैं। प्रायः
मामलों में देखा गया है कि उनके प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण उनके पति या तो
शराब के व्यसनी हो जाते हैं अथवा दूसरी स्त्रियों की तरफ आर्कषित हो जाते हैं.
दशमेश यदि दशमस्थ
ही हो, तो क्रिस्टल क्लियर
फ़लादेश हेतु विंशोत्तरी दशा का नहीं, अपितु चतुर्शितीसमा दशा पद्धति का प्रयोग करना चाहिये।
द्वादश भावस्थ
शुक्र - मेष, सिंह या धनु
राशिगत हो तो झगड़ालू पत्नी से ही नहीं, वरन अपने नाजायज़ सम्बन्ध तक निभाने की कोशिश करते हैं.
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें