सोमवार, 16 जुलाई 2018

Suffering from Financial Losses Day by Day there is solution आप रोज आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है तो यह रहा उपाय

आज के समय में पैसा बहुत जरुरी है. बिना पैसो के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है. आप आर्थिक नुकसान से अगर जूझते हैं तो आप मानसिक रूप से टूट जाते हैं.  आप भी अपने जीवन में आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है तो यह वास्तु उपाय अपनाकर आप समस्या का हल पा सकते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/



Are You Suffering from  Financial  Losses Day by Day ?

Reason  1  Entrance in South-East
What to do ? Block this Entrance & open virtual most  beneficial entrance

Reason  2  Blue colour shades in South-East
What to do ? Change colour or use Enlightenment Technique as per Directional Strength

Reason  3  Safe in South of South-West
What to do ? Relocate your safe to South-West

Reason  4  Bedroom in South of South-West
What to do ? Relocate your bed to South-West

Reason  5  Computer (for doing financial decision making) in East of South-East
What to do ? Relocate it towards  North and use Manthan Remedy

Reason  6  Mirror in South of South-West
What to do ? Remove it or cover it with Maroon Curtain


And, Change Bank  Signature with immediate effect !

Always remember you need not to break or re-construct in the name of  vastu shastra for any reason, when simple, scientific and effective vastu solutions are available.

No automatic alt text available.

रविवार, 15 जुलाई 2018

TIPS FOR SHARE MARKET जब भी लगाए शेयर मार्केट में पैसा ध्यान रखें ये बातें



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

After my deep study and research in the field of Astrology for last 40 years, I have fixed certain industries or companies lucky for certain Signs. All the Signs have special positive tuning with certain industries and this way these companies are proved to be lucky for certain Signs permanently.
Since the companies are lucky, obviously the shares of these companies remains most lucky to purchase for those who are born under these Signs. They will never loose if they purchase on long-term bases. For Intra day trading the time frame of the Investors will always work but however they will not be looser. Of course a market study of the company is required by the Investor before any purchase as all the companies under one industry may not flourish at the same time, you understand.

Now we come to Astrology. If you know your birth chart or Horoscope, fine. See what Ascendant you are born in. If you do not know this, ok, see your Moon Sign or Name Sign. This way you check your Moon Sign. If your name is not as per your Moon Sign at birth, don’t worry. See your Sun Sign.
But to take the maximum benefits, you must know your own birth chart and the Ascendant or Lagna, because I have seen that most beneficial results are as per one’s birth horoscope. Percentage of benefits for Moon Sign or Sun Sign will be lesser than that of Birth Ascendant.

Always remember that Share purchase is nothing but your own partnership in the company. How is the 7th house of partnership in your chart, whether your 5th house in the chart is connected with 2nd or 11th house will also be counted for success in the Share market.
If your Mars Venus and Rahu are dominating and strong, you will be successful in Intra day trading or SPECULATION. If your Saturn is dominating and strong, you will be a king in share market field and will earn on long-term INVESTMENTS. Strong Saturn creates masters in the chart analysis and finance. They can smell the Ups and Downs in Share market well in advance.

Now I am listing the Industries or Companies whose Shares will be most lucky to purchase as per your Lagna or Moon Sign.

1.Aries (Mesha): Chemicals and Pharmaceuticals, Petrochemicals, Power projects, Textiles, Beverages, Cement, Steel, Automobiles and Shipping

2.Tauras (Vrishabha): Food Industries, Hotels, Dairies and Ice cream, Films and Television Industries, Cement, Steel, Leather, Housing Companies, Infrastructures, Natural Gas and Oil Refineries

3.Gemini (Mithuna): Communications, Information Technology, Mobiles, Computers, Banking, Publications, Print and Electronic Media, Cement and Steel.

4. Cancer (Karka): Automobiles, Motors, Water and Irrigation, Shipping, Travels, Airways, Textiles, Export-Imports Beverages, Glass Industry, Housing Companies, Refineries, Petrol and Natural Gas

5. Leo (Simha): Print and Electronic Media, Paper and Printing Industries, Films and Television Industries, Pharmaceuticals, Agro Industries, Power projects

6. Virgo (Kanya): Banking and Insurance Sector, Health and Nutrition products, Pharmacies, Communications, Information Technology, Computers, Toiletories, Confectionary, Toys

7. Libra (Tula): Steel, Cement, Food and Beverages, Hotels, Dairies, Films and Televisions, Ice-cream, Leather, Infrastructures, Edible Oil, Agro Industries, Cosmetics, Perfumes, Ceramics, Malls and Retail channels, Entertainments, Music and TV Industries

8. Scorpio (Vrishchika): Shipping, Mines, Exports-Imports, Automobile Sector, Motors, Water and Irrigation Industries, Textiles, Pharmaceuticals, Glass Industries, Refineries, Insurance Sector

9. Sagittarius (Dhanu): Banking Sector, Finance Sector, Export and Imports, Printing Materials, Publications, Paper industries, Confectionary, Dairies and all Industries connected with educational activities and students

10. Capricorn (Makara): Steel, Cement, Leather, Coal, Infrastructure, Engineering Industries, Housing Sector, Hotels, Oil and Natural Gas, Petroleum Refineries, Health and Nutrition, Pharmacies

11. Aquarius (Kumbha): Power Projects, Research Industries, Steel, Cement, Leather, Food Industries, Entertainment, Music and TV Industries, Infrastructure, Insurance Sector, Banking and Finance Sector, Hotels

12. Pisces (Meena): Banking and Finance Sector, Insurance, Print and Electronic Media, Dairies and Ice Cream, Paper Industries, Health and Nutrition, pharmacies, Shipping, Exports and Imports.

Ashwin Rawal

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

Do not waste while bathing नहाते समय न करें ये गलतियां हो सकता है नुकसान




हम और आप रोज नहाते हैं. बिना किसी नियम के कभी भी. क्योंकि हमें बचपन से यही सिखाया गया है. कि हमें नहाना चाहिए. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं. कि नियम से  नहाना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी हो सकता है.. अब आप सोच रहे होंगे की नहाने का क्या नियम जब मन आये तब नहा लो. क्या फरक पढता हैं.. लेकिन फरक पढता हैं. आपको नहीं आपके स्वास्थ्य को.  नियमपूर्वक नहाने से आप ना जाने कितनी बीमारियों से लाभ पा सकते हैं.. आज हम आपको नहाने के कुछ ऐसे ही लाभ बताने जा रहे हैं. 
- ऐसा माना गया है. कि जिन व्यक्तियों को मुंह में लकवा, आंखों के रोग, मुख के रोग, कानों के रोग, अजीर्ण आदि रोगों से अगर व्यक्ति ग्रसित होता है. तो उसको नहाना नहीं चाहिए. यह उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
- लोगों को आंख के रोग कान के रोग और वहां के लोग होते हैं. उन्हें गले के नीचे से ही स्नान करना चाहिए अगर जरूरत नहीं है. तो सिर पर कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए.
- खाना खाने से पहले कभी भी नहाना नहीं चाहिए. बल्कि नहा कर खाना को खाना चाहिए क्योंकि अगर आप नहाने के पहले खाना खाते हैं. फिर नहाते है. तो आपको पाचन सम्बन्धी बीमारियां होने लगती हैं..
- नहाने के बाद खाना खाने से आपको भूख खुलकर लगती है. ऐसा करने से आपके शरीर को बल मिलता है. आपकी आयु भी लंबी होती है..
- नियमित नहाते रहने से आपके शरीर में खुजली की परेशानी नहीं होती. शारीरिक थकावट भी दूर होती है. नहाने से पसीना आना भी बंद हो जाता है. और शरीर का तापमान जी कम हो जाता है.
-  नहाते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप हमेशा ताजे पानी का ही उपयोग नहाने के लिए करें. अगर सर्दियां ज्यादा है. तो आप हल्के गर्म पानी से नहा सकते हैं. लेकिन गर्म पानी को कभी भी सिर और आंखों पर नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आंखों तथा सिर के बाल झड़ सकते हैं.

बुधवार, 11 जुलाई 2018

Muhurt was best but facing many problem why? हर बार कितने सही होते है ऐसे मुहूर्त


UNDERSTANDING VISH YOGA or PUNARPHOO DOSHA



कई बार ऐसा होता है की हम ऐसे मुहूर्त में कोई काम करते है जो पहले से पंचाग में होते है. जैसे अक्षय तृतीया, विजयदशमी, गुड़ी पडवा आदि. ऐसे कई मुहूर्त होते है जिनकों हम पहले से शुभ मानते है. उस दिन हम कई नए कामों की शुरुआत करते हैं. पर वो हमें लाभ नहीं देते. हमारा व्यापार नहीं चलता. जॉब छुट जाती है. शादी में तलाक तक की नोबत आ जाती है. आज हम आपको इसके पीछे का कारण इस आलेख में बताने जा रहे है. यह आलेख अश्विन जी के अनुभव पर आधारित है. उनका कहना है की कई बार हम पंचाग के अनुसार मुहूर्त देख कर काम करते है पर वास्तव में एक बात भूल जाते हैं की कही उस दिन विष योग तो नहीं.


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.


I remember it was 5th May 1982. This was a best Muhurt for marriage. There were so many marriages on that date.
Now after couple of years some parents consulted me for the divorce problems for their Sons or Daughters. It is my practise that whenever I see such divorce problems I always ask the date of marriage. I noticed that in 70 % divorce cases, the marriage date was 5th May 1982

Again it was 26 April 2001. Akshaya Trutiya, the best muhurt and so many couples were married on that day but unfortunately in so many cases problems like separation and divorce were noticed within 5 years.

Both muhurt were best as per Panchang even then divorce ! Why ?

The reason was Moon Saturn Conjunction on that day. It is called Vish Yoga or Punarphoo dosha. If any event managed on that day, the event is repeated.

I also remember the date 06 10 1992 which was Vijaya Dashmi (Dashera) when there was a grand opening of one Mall and one big Electronic show room in my city. The Mall was closed in 2 years and the show room was shifted to other Complex.


* Never do engagement or betrothal when Moon and Saturn are in same Sign or opposition Sign. Otherwise the relation will no longer be continued.
* Don't start a love relation or send first 'Hi' to Bf or Gf on that day otherwise it will break.
* Don't take possession of new flat in Moon Saturn conjunction or opposition otherwise you shall have to shift the residence to other area.
* Also try your best not to join new Job or start new Business on such Vish Yoga day.
* Don't purchase vehicle or any new electronic equipment/appliance or mobile, clothes etc on this day otherwise you will have to go to the shop back to change it due to some defect.
* Don't travel to meet anybody on such day. The person whom you want to meet will not be available and you shall have to come back.
* Don't keep meeting on Visha Yoga days in advance.You shall have to postpone it due to some reason.
* Don't commit a time to anybody. You will not reach in time due to traffic jam problems.
* Flights trains buses will not run in time when Moon ( Speed ) is connected with Saturn ( Delay ).
* There will be maximum traffic jam problems on roads

There are 4 days of Vish Yoga in every month so keep watch.

All above findings are out of my long research and observations and tested so many times. You can trust and watch !!!

Ashwin Rawal 10 07.2018
( N.B. Vish Yoga starts from 11th July 3 pm to 13th July 1 pm. Just watch )

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

आपके बच्चे के लिए सबसे प्यारा नाम पाए यहाँ, baby name


बच्चों के गर्भ में आते ही माता पिता उनके लिए इक प्यारा सा नाम खोजने लगते है. वे नामों की लिस्ट बना लेते है... लड़का हुआ तो ये लड़की हुए तो ये. जब में गर्भवती थी मेने और मेरे पति ने भी यही किया था. जो नाम पसंद थे उनकी लिस्ट बना ली थी. हालाकिं आज पति-पत्नी के नाम को मिलाकर नाम रखा जाता है बच्चों का. पर कभी कभी ऐसा होता है की दोनों के नाम को मिलाकर कोई अर्थ नहीं निकलता. या अच्छा नाम नहीं मिलता. तो उदास न हो हम आपके लिए लाएं ही कुछ चुने हुए और अच्छे नाम.

Aachuthan -आचुथान  
Aadhish -आधीश
Aadhunik -आधुनिक   
Aadhya -आध्या
Aadi -आदि          
Aadishri -आदिश्री            
Aadita -आदिता
Aadarsha -आदर्शा     
Aadarshini -आदर्शिनी  
Aadhev -आधेब
Aadhi -आदि   
Aadhila -अदीला
Aadesh - आदेश
Aabharna -आभरणा
Aachalendra -अचलेंद्र 

When will you get government jobs, exact time, कब मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, सटीक समय ऐसे जाने


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

आज हम सरकारी नौकरी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । भारत के राष्ट्रपति से लेकर गांव के पंचायत तक का पुरा नेटवर्क सरकारी चैनल है और उसमें कहीं भी जॉब मिलना सरकारी नौकरी है । जो भी क्षेत्र हो पर उसका पुरा कंट्रोल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के हाथ में हो तो वो सरकारी नौकरी है ।

हमेशा याद रखें की सरकारी नॉकरी चाहे peon की हो या IAS अफसर की, सूर्य की कृपा के बिना नई मिलती।हर सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर पे सूर्य की सिग्नेचर होती है । अब कुंडली में सूर्य की कौनसी पोजीशन सरकारी नौकरी देती है इसके ऊपर हम विचार करेंगें ।


राशि चक्र में कुल 12 राशि है औऱ इन 12 राशि में से कोई भी राशि लग्न में आ सकती है। हर एक लग्न में सूर्य का रोल अलग होता है।

सूर्य मेष राशि मे उच्च का होता है। अपनी सिंह राशि मे स्वराशि का होता है । राशि और नवमांश एक हो तो वर्गोत्तमी हो जाता है । ये तीनों स्थितियों में सूर्य को अति बलवान माना जाता है। और
शुक्र ऒर शनि की राशि मे या नवमांश में निर्बल माना जाता है।

सूर्य 1 9 औऱ 10 वे स्थान का कारक होता है । कारक का मतलब ये होता है कि 1 9 ऒर 10 वे स्थान मे कोई भी राशि हो या कोई भी ग्रह बेठा हो पर सूर्य का ही इन तीनों स्थानों पर आधिपत्य या वर्चस्व होगा ।

अब कुंडली मे सूर्य अगर 1 9 या 10 वे स्थान में होगा तो उन लोगों पर सूर्य की हमेशा कृपा रहेगी। जिनकी कुंडली मे सूर्य इन तीनों स्थानों में से किसी एक स्थान मे होगा वो सरकारी नौकरी में ना भी हो तो भी समाज मे उन लोगों का वजन पड़ता है, लोग आदर औऱ मान देते है। सूर्य जितना बलवान इतना उनका प्रभाव बढ़ेगा । सूर्य अगर इन स्थानों में उच्च, स्वराशिका या वर्गोत्तमी होगा तो सरकार मे उच्च पद प्राप्त होगा या तो चुनाव जीतकर ऐसे लोग सत्ता हांसिल करेंगे।


अगर सूर्य 1 9 या 10 वे स्थान में हो पर शनि या शुक्र की राशि या नवमांश मे होगा तो सरकारी दफ्तर में क्लर्क की जॉब मिलेगी । इन 3 स्थानोंमें सूर्य आजीविका की सिक्योरिटी देता है ।

अब हम थोड़ा आगे भी सोचेंगे । दूसरा भाव प्रातः काल का भाव है । सूर्य यहाँ से पूर्व में प्रवेश करता है और दूसरा भाव लक्ष्मी का स्थान है तो दूसरे भाव मे भी सूर्य सरकारी नौकरी देता है । छठा भाव नौकरी का स्थान है तो अगर सूर्य 6th भाव मे होगा तो भी सरकारी नौकरी देगा। लेकिन 6th भाव में सूर्य का बलवान होना जरूरी है । उच्च का, स्वराशिका, या मित्र राशि का होगा तो ही सरकार का कनेक्शन देगा । इसी प्रकार 11th भाव source of income यानी आय का स्रोत बताता है तो 11वा सूर्य भी सरकारी नौकरी देता है । इन सब भावों मे सूर्य जितना बलवान उतनी पोस्ट अच्छी ।

मीन, मकर और कन्या लग्न मे सूर्य क्रमशः 6 8 ओर 12 वे स्थान का मालिक बनता है तो अशुभ हो जाता है पर अगर इन लग्नो में सूर्य नीच राशि का हो या तो 0 या 29 डिग्री का हो तो 100% Govt जॉब देता है ।

और हा, कोई भी लग्न में जन्म हो पर लग्नेश यदि सिंह राशि में बैठा हो तो समझ लो आपका सरकार से रिश्ता हो गया फिर चाहे आपको Govt जॉब मिले या आपका बिज़नेस Govt से जुड़ा हो ।जिसमें आप या तो Govt Tenders भरते हो या liason का काम करते हो । पॉलिटिक्स भी सूर्य का ही क्षेत्र है पर उसमे लग्न या सूर्य के साथ राहु का कनेक्शन होना बहोत जरुरी है ।

मंगल, गुरु और शनि की extra 2 दृष्टि होती है ये तो आप सब जानते ही हो ।

1 अब मेष या वृश्चिक लग्न हो और मंगल की चौथी या आठवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
2 धनु या मीन लग्न हो और गुरु की पाँचवी या नवमी दृष्टिमें अगर सूर्य हो
3 मकर या कुंभ लग्न में जन्म हो और शनि की तीसरी या दशवीं दृष्टिमें अगर सूर्य हो
..... तो आप सरकारी नौकरी के लिये कोशिश जरूर कर सकतें है क्योंकि लग्नेश ने सूर्य को पकड़ लिया है तो सरकारी नौकरी जरूर मिलेगी । यहाँ सूर्य विवश हो जाता है ।

4th भाव और 7th भाव में सूर्य अति निर्बल माना जाता है । यहाँ सूर्य राशि के हिसाब से बलवान हो तो ठीक है वरना आजीविका की चिंता हमेशा लगी रहती है ।

( मैंने इस पोस्ट में मेरे 45 years के अनुभव का निचोड़ दिया है । आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें )
अश्विन रावल.....16.01.2018

सोमवार, 9 जुलाई 2018

HAMARE UPAR GRAHO KA PRABHAV ! हमारे जीवन पर ग्रह कैसे प्रभाव डालते है....


हर कोई जानता है की इंसान हमेशा ९ ग्रहों के प्रभाव में रहता हैं.  आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे ग्रहों का आपके ऊपर  प्रभाव होता हैं.  कौन कौन से ग्रह आपके जीवन में क्या लेकर आते हैं.



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

Kai bar log saval karte hai ki itani dur akash me ghumte Grah ham par kaise asar karte hai. Aj chandra ke upar Insan pahuch chuka hai. Mangal ko b hamne najdik se dekh liya. Sab Grah vaise to Prithvi ki tarah panch mahabhoot se bane sthool padarth matra hai. To vo itane dur se hamari jindagi pe kaise asar kar sakte hai ?

Is javab ke liye hamko Ved, Upnishad or Purano ko samajna hoga. Hamare Hindu dharma me 14 Lok ki bat kahi hui hai. 7 Lok upar ke or 7 Lok niche ke.

Prithvi ke upar Uttar ki or Bhur lok, Bhuvah lok, Swah lok, Mahah lok, Janah lok, Tapah lok, Satya lok. Ye sab 7 Swarga lok hai. ( UTTARAYAN )

Prithvi ke niche Daxin ki or Aatal lok, Vital lok, Sutal lok, Rasaatal lok, Talaatal lok, Mahaatal lok, Paatal lok. Ye sab 7 Narak lok hai. (DAXINAYAN )

( Ek bat ham sab ko samajni chahiye ki hamari ankho ki dekhne ki maryada kuch Wavelength tak hi simit hai. Ham apne ankho ki retina se 320 se 700 Nanometer tak ki Wavelength wale padarth dekh sakte hai or Blue se Red tak ke colour dekh sakte hai. Ultraviolet and Infrared nahi dekh sakte. Isi tarah hamari Prithvi se jude or aspas ke Sukshma Lok ham nahi dekh sakte na unki awaz sun sakte hai.)

Upar hamne jo 14 lok ki bat ki hai unke sath hi jude kuch or lok bhi hai.

Surya lok jo Satya lok se juda hai
Chandra lok jo Pitru lok se juda hai
Angarak lok jo Antarix lok se juda hai
Budh lok jo Vidyadhar lok se juda hai
Shukra lok jo Gandharva lok se juda hai
Shani lok jo Yam lok or Nirvan lok se juda hai
Rahu lok jo Preta lok se juda hai
Ketu lok jo Dhruv lok se juda hai



Ham Planets ko jante hai par unke sath jude ye lok ko nahi jante na dekh sakte hai kyoki dekhne ki or anubhav karne ki hamari ek maryada hai. Ham jab Nanometer me khelte hai to Kilometers ko kaise jan payenge? Iska matalab ye to nahi hai ki unka astitva nahi hai !!!

Hamara Pind yani Sharir Brahmand se juda hua hai. 9 Grah bhi hamare Chakro se jude hai. Jaise hamara TV sabhi channels se juda hua hai. Har lok ke adhipati jo Grah hote hai vo hamare 7 chakro dwara hame inspire karte hai, andolan bhejte hai.

Maan lo ki kundali me Mangal balvan hai to Angarak lok se hame Ganit ka, Science ka, Yuddha vidya ka, Medical ka Gyan milta hai. Shukra powerful hai to Shukra ya Gandharva lok se hame Rag Ragini ka, kavita ka, Abhinay ka, Nritya ka, Ayurved ka Gyan prapta hota hai. Budh balvan hai to Budh ya Vidyadhar lok se hame sahitya ka, vyakaran ka, Vyapar ki chaturai ka gyan milta hai. Guru powerful hai to Brihaspati lok se hame Jyotish ka, Dharma ka, Mantro ka or Ved ka shikshan milta hai. Shani powerful hai to Shani lok se hame Anushashan ka, Arth vyavastha ka gyan milta hai. Ye sab Lok hamari Astral Body se jude hue hai.

Koi Urdhva lok se ake bhi hamko sikha ke chala jata hai par hame pata tak nahi chalta. Brahmand ke aise kai rahasya hai jo ham kabhi samaj nai pate. Sharir ke andar jo Mann hai, Atma hai usko ham kabhi dekh nahi pate aisa hi Grah ke andar kya power hai vo science ki sthool drishti se ham kabhi nahi samaj payenge.

Murti to patthar ki hoti hai fir bhi uske piche ek chetana hai jisko ham naman karte hai, subha sham prarthana karte hai. Graho se ham bandhe hue hai or Graho ka hamare upar kitana prabhav hai vo ham or ap se behatar kaun jan sakta hai ? Yahi to Jyotish Vidya hai !!!

Ashwin Rawal 19.06.2018

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...