बुधवार, 2 सितंबर 2015

रोज करते हैं लंबे समय तक ड्राइविंग, तो आ सकते हैं इन 5 बीमारियों की चपेट में!



घर से ऑफिस की दूरी ज्यादा है और आपको करनी पड़ रही है लंबी ड्राइविंग, तो जरूर गौर करें इन 5 बीमारियों पर, जो पैदा होती हैं लंबे समय तक ड्राइविंग करने से। समय रहते इन्हें पहचानें और कराएं तुरंत इलाज...
बैक पेन सताने लगता है। घुटनों का दर्द भी होने लगता है।
हैरानी होगी आपको यह जानकर कि ज्यादा देर तक ड्राइविंग करने से ब्लड शुगर लेवल बढऩे की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। सेंट लुइस के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा किए गए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि हाई ब्लड ग्लूकोज लेवल प्री डायबिटीज और डायबिटीज का खतरा पैदा करता है।
कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल से दिल के बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
लंबी ड्राइविंग से नींद की समस्या भी पैदा होती है। नींद न आने की समस्या के लोग शिकार हो जाते हैं।
डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं। सेंट लुइस के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा किए गए रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि रोजाना देर तक सफर करने से डिप्रेशन, चिंता, तनाव, थकान जैसी कई परेशानियां पैदा होने लगती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...