2 तारीख को जन्मे व्यक्ति के लिए अंगूरी हरा रंग रॉकेट साइंस की तरह काम करता है, बशर्ते इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने की तमीज़ हो.
3 तारीख को जन्मे व्यक्ति के 4 और 8 को जन्मे व्यक्ति से असहमति रहेगी और 1 और 2 को जन्मे व्यक्ति से संबंध निष्क्रिय रहेंगे.
15 तारीख को पैदा हुए व्यक्तियों का लोग नाजायज़ फायदा बहुत उठाते हैं और इतना बोझा डाल देते हैं जितने मजबूत उनके कंधे नहीं होते.
16 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति को ऐसा कैरियर चुनना चाहिए जिस में बहुत अधिक मूवमेंट हो. आध्यात्मिक काबलियत को भी बढ़ाते रहना चाहिये.
18 तारीख को जन्मे व्यक्ति आलोचना को बर्दाश्त नहीं करते और दूसरों से हमेशा मीठी मीठी ओपिनियन ही एक्सपेक्ट करते हैं.
20 तारीख को जन्मे व्यक्ति की कई योजनाएं उनकी अधीरता के कारण अधूरी रह जाती हैं. इमोशंस को कण्ट्रोल कर लें तो निश्चित तौर पर सफल हैं.
21 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति की संतान का जन्म, किसी भी माह की 2 या 1 तारीख को हुआ है, तो उनसे उनके संबंध हमेशा निष्क्रिय ही रहेंगे.
27 को जन्मे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन अशांत हो सकता है क्योंकि शीघ्र आवेश में आ जाते हैं. 1 ओर 7 को जन्मे जीवनसाथी से सेटिंग नक्को रे.
30 तारीख को जन्मे व्यक्ति अपने सदाचार की वजह से, कदाचार से भरी इस दुनिया के कटघरे में खड़े होते हैं. आश्चर्यजनक किंतु सत्य.
यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें.
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें