7 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बिस्तर पर पेशाब कर देना एक आम बात है ऐसा हमारे साथ भी हुआ है बचपन में हम भी करते थे लेकिन 7 वर्ष की उम्र से ज्यादा उम्र हो जाने पर अगर ऐसी अवस्था हो तो इसमें ब्लैडर कैपेसिटी की समस्या तथा स्वप्न में भ्रम की स्थिति के कारण ऐसा होता है
बुधवार, 21 अगस्त 2024
बिस्तर पर पेशाब कर देना
सर्दी जुकाम हो नाक बंद हो तुरंत राहत मिलती है
गेहूं का आटा 50 ग्रामडालडा 10 ग्राम
जोड़ों के दर्द तथा वात रोग के लिए तम्बाकू का तेल
एक अरंडी का बीज लेकर छिलका निकाल कर अच्छी तरह से चबाकर 300ml चाय के जैसे गर्म पानी के साथ पहले दिन एक बीज, दूसरे दिन दो बीज इसी प्रकार 7 दिन लगातार एक बीज बढ़ाते हुए खाना है फिर आठवें दिन से 6 बीज नॉर्वे दिन 5 बीज यानी की 7 दिन क्रम अनुसार बढ़ाते हुए खाना है फिर 7 दिन क्रम अनुसार घटाना है। यह नुकसा आजमाइसी है, लगभग बहुत से लोगों को लाभ हुआ है।
रविवार, 11 अगस्त 2024
जीवन की दशा और दिशा बदल सकते हैं यह मंत्र
कभी कभी जीवन में बहुत कष्ट बाधा आती है, हम लाख अच्छा कर लेवें, लोग हमसे खुश नही रहते, हमारे कार्य से संतुष्ट नही होते, पीठ पीछे हमारी बुराइयां करते हैं, हमारे कार्यों में बाधा करते हैं । हमारी पूरी ज़िंदगी अपने आपको दूसरे लोगों को मनाने समझाने उनके सामने अपने आपको सही साबित करने में पूरी हो जाती है, हमारे कई शुभ कार्य अनेक लोगों की वजह से अटके पड़े होते हैं, हम ऐसे कार्यक्षेत्र में होते हैं जहाँ हमारी वाणी और व्यक्तित्व ही सब कुछ है , किसी वजह से हम अगर अपना प्रभाव जमाने में नाकाम होते हैं तब सामने वाला हमपर हावी होता है, हमारी अच्छी बातें किसी के सामने नही आ पाती और लोगों में सिर्फ हमारी बुराइयां ही प्रचलित हो जाती है , कई बार ग्रह-गोचर की वजह से भी कई बार ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थितियों से उबरने के लिए आज मैं आपको 2 अति तीव्र प्रभावकारी मन्त्र बता रहा हूँ, जो आपकी किसी भी कार्य सिद्धि के लिए सहायक है और लोगों पर अपना प्रभाव व आकर्षण जमाने में बेहद असरकारक है । इन मंत्रों को जप करने का कोई कठोर नियम नही है, यह स्वयं सिद्ध मन्त्र हैं, इसीलिए इनको सिद्ध करने की आवश्यकता नही है, थोड़ी संख्या में जप करने से यह प्रभाव दिखाने लगते हैं । शुरुआती दौर में आप इसे 21 बार प्रति मन्त्र ही प्रतिदिन करते हैं, तब भी यह अपना प्रभाव दिखाने में सक्षम हैं। आप इन्हें अपनी नित्य पूजा में शामिल कीजिये, यह आपको लाभ देंगे । मंत्र इस प्रकार हैं :
सर्व कार्यसिद्धि तंत्रोक्त उपाय
पी. ए. बाला
आज आपको ऐसे सरल तंत्रोक्त यांत्रिक उपाय बता रहा हूँ जो कि सर्व कार्यसिद्धि के लिए है, यह करने में बेहद सरल और सात्विक है। एक सफेद कागज़ पर हरे रंग की स्याही से चित्र में बताया यंत्र बना लीजिए, उसे फोल्ड करके एक मिट्टी की छोटी कलसी (लोटा) में आधा सेंधा नमक भर लेवें, फिर यह यंत्र उसमें रख देवें, उसके ऊपर फिर सेंधा नमक डाल कर पूरा भर देवें , ऊपर मिट्टी के बने ढक्कन से उसका मुँह बन्द करके, काले कपड़े से उसका मुँह बांध देवें , और संध्या समय किसी सुनसान जगह पर गाढ़ देवें , पलट कर आ जाएं , पीछे मुड़ कर न देखें । इस प्रयोग को किसी भी दिन किया जा सकता है । यह यंत्र मैंने हिंदी की गणित में बनाया है, आप चाहें तो आप यह अंग्रेजी गणित में भी बना सकते हैं । यह प्रयोग सभी प्रकार की कामनाओं की सिद्धि अभिलाषा पूर्ण करने में सहायक है , करके देखें अवश्य लाभ मिलेगा ।
पति पत्नी की समस्याओं के लिए यंत्र
पी. ए. बाला
जिन भी पति-पत्नि के संबंध परस्पर खराब हैं, नित्य क्लेश हो किसी न किसी बात पर लड़ाई चलती रहती हो, आपस में सामंजस्य की कमी हो, मामला तलाक तक पहुंच रहा हो, और आप अपना परिवार बचाना चाहते हों, तो यह यंत्र-मन्त्र प्रयोग करके देखिए , आपको निश्चित लाभ होगा । यंत्र आप किसी भी दिन किसी भी समय बना सकते हैं, इसके लिए आपको सफेद रंग के कागज़ पर हरे स्याही के पेन से चित्र में दिखाया यंत्र बनाना है, यंत्र में मन्त्र और शीर्षक (टाइटल) भी लिखा है, वह आपको नही लिखना है, कागज़ पर आपको सिर्फ यंत्र बनाना है, यंत्र बनाने के बाद आप इसे फोल्ड करके अपने पर्स, बैग में रख सकते हैं , साथ में दिया गया मन्त्र आपको नित्य 7-7 बार सवेरे उठने के तुरंत बाद और और रात को सोते समय करना है । पति अगर अपनी पत्नि के लिए मन्त्र जप कर रहे हैं तो मन्त्र जपने से पहले पत्नि का नाम लेवें व पत्नियां अपने पति का नाम लेवें । जप से पूर्व नाम सिर्फ एक बार लेना है, फिर 7 बार मन्त्र का जप करना है ।
नौकरी पाने का यंत्र
शनिवार, 3 अगस्त 2024
Opens the blocked veins of the body from heel to head
एडी से चोटी तक शरीर की ब्लाक नसों को खोले –
ज़रूरी सामान
1gm दाल चीनी
10 gm काली मिर्च साबुत
10gm तेज पत्ता
10gm मगज
10 gm मिश्री डला
10 gm अखरोट गिरी
10gm अलसी
टोटल 61gm सभी सामान रसोई का ही है
बनाने की विधि
सभी को मिक्सी में पीस के बिलकुल पाउडर बना ले और 6gm की 10 पुड़िया बन जायेगी
एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट नवाये पानी से लेनी है और एक घंटे तक कुछ भी नही खाना है चाय पी सकते हो ऐड़ी से ले कर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो खुल जाएगी हार्ट पेसेंट भी ध्यान दे ये खुराक लेते रहो पूरी जिंदगी हार्टअटैक या लकवा से नही मरेगा गारंटीड।
(Must Read चाहे 90% हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) ही क्यों ना हो, ये अद्भुत उपाय पुरे शरीर के सभी ब्लॉकेज को बाहर निकाल फेकेगा )
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है ।
Featured post
PCOD की समस्या
🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...
-
लेखक - पी. ए. बाला शत्रु बाधा मुक्ति के लिए कल मेरे द्वारा एक प्रयोग दिया गया था, जोकि सरल था..पर कई लोगों का कहना था कि शत्रु अगर दूर रहत...
-
लेखक - पी. ए. बाला जो भी व्यक्ति धन संबंधी , कर्ज़ संबंधी परेशानियों से गुज़र रहे हैं । वह व्यक्ति नित्य प्रातः 3:00-3:30 बजे उठ कर अपने पलंग ...