रविवार, 11 अगस्त 2024

पति पत्नी की समस्याओं के लिए यंत्र

 

पी. ए. बाला

जिन भी पति-पत्नि के संबंध परस्पर खराब हैं, नित्य क्लेश हो किसी न किसी बात पर लड़ाई चलती रहती हो, आपस में सामंजस्य की कमी हो, मामला तलाक तक पहुंच रहा हो, और आप अपना परिवार बचाना चाहते हों, तो यह यंत्र-मन्त्र प्रयोग करके देखिए , आपको निश्चित लाभ होगा । यंत्र आप किसी भी दिन किसी भी समय बना सकते हैं, इसके लिए आपको सफेद रंग के कागज़ पर हरे स्याही के पेन से चित्र में दिखाया यंत्र बनाना है, यंत्र में मन्त्र और शीर्षक (टाइटल) भी लिखा है, वह आपको नही लिखना है, कागज़ पर आपको सिर्फ यंत्र बनाना है, यंत्र बनाने के बाद आप इसे फोल्ड करके अपने पर्स, बैग में रख सकते हैं , साथ में दिया गया मन्त्र आपको नित्य 7-7 बार सवेरे उठने के तुरंत बाद और और रात को सोते समय करना है । पति अगर अपनी पत्नि के लिए मन्त्र जप कर रहे हैं तो मन्त्र जपने से पहले पत्नि का नाम लेवें व पत्नियां अपने पति का नाम लेवें । जप से पूर्व नाम सिर्फ एक बार लेना है, फिर 7 बार मन्त्र का जप करना है ।

.
यह मन्त्र-यंत्र प्रयोग पति-पत्नि में परस्पर प्रीति व आकर्षण बढ़ाने के लिए अत्यंत कारगर है , इसे पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...