रविवार, 11 अगस्त 2024

नौकरी पाने का यंत्र

 


आजकल की मुख्य समस्याओं में एक प्रमुख समस्या है नौकरी रोजगार की समस्या, युवा पढ़ लिखने के बाद भी एक अच्छी नौकरी प्राप्त नही कर पा रहे हैं, मिल भी जाती है तो उस पर अनवरत नही रह पा रहे , किसी कारणवश नौकरी छूट जाती है । नौकरी की समस्या बहुत गंभीर समस्या है, क्योंकि नौकरी के अभाव में कर्ज बढ़ जाता है, मानसिक तनाव भी चरम पर होता है , इस समस्या से निजात पाने के लिए एक यंत्र का सरल उपाय है , आप करके देखिए , निश्चित लाभ होगा । यंत्र और विधि इस प्रकार है :-
.
इस यंत्र को बनाने में किसी भी प्रकार की धार्मिक क्रियाविधि , मन्त्र जप, प्रार्थना व दिन समय वार की कोई पाबंदी नही है, इसे आप किसी भी समय व दिन बना सकते हैं । साधक को एक छोटे सफेद कागज़ पर यह मन्त्र बनाना है । चित्र में दिए यंत्र के अनुसार सबसे पहले आपको 16 चौखाने बनाने हैं , फिर इसमें किसी भी क्रम में कैसे भी आपको दिखाई गई संख्याएं भरनी है । चित्र में हिंदी गणित का इस्तेमाल किया गया है , आप चाहे तो अंग्रेजी गणित का प्रयोग कर सकते हैं जो इस प्रकार से होगी : -
18 27 39 50
10 37 42 6
22 52 26 18
3/105 - - -
अंतिम पंक्ति में चित्रानुसार तीन खाने खाली रहेंगे । इस यंत्र को आप काली, लाल, हरी, नीली स्याही के पेन से बना सकते हैं । इस यंत्र को बनाने के बाद आपको यह यंत्र अपनी शर्ट की जेब में अथवा पर्स में रखना है। नौकरी अथवा किसी भी प्रकार का जॉब मिलने के बाद आपको यंत्र को अपने घर में किसी भी साफ जगह रखना है ।
.
इस तरह के उपाय अगाध श्रद्धा पर फलित होते हैं , अतः अपने मन में पूरी श्रद्धा से इस उपाय को करें, भगवान आपको आपके कार्य में निश्चित सफल करेंगे ।
.
कंप्यूटर से बना कर प्रिंट न निकालें , इसे हाथ से बनाएं क्योंकि इससे आपकी ऊर्जा और आपकी इच्छा बनाते समय ब्रह्मांड की ऊर्जा को संदेश भेज रही होती है , जिससे आप कनेक्ट होते हैं और कार्य शीघ्र होने में आसानी होती है , और दैवीय कृपा की प्राप्ति भी होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...