मंगलवार, 31 जुलाई 2018

Are you waiting for dream Job use vastu tips , वास्तु की सबसे जरुरी बातें....


वास्तु आपके घर और ऑफिस में अपना बहुत बड़ा योगदान देता. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी वास्तु मिस्टेक कर देते हैं की जिनका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता हैं. हम में से कोई भी व्यक्ति 100 प्रतिशत वास्तु अनुरूप कार्य तो नहीं कर सकते. लेकिन कुछ अचूक टिप्स को अपनाकर आप घर में शांति रख सकते हैं. बच्चों की आदतों को सुधार सकते हैं. नौकरी पा सकते हैं. व्यापार में लाभ पा सकते हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

- Are you pursuing a dream Job? Place your Certificates in the North of home.

- Door self open तो Worries in mind. Door self close तो Loss of inheritance.

- Kids' Computer 💻 in North of North-West ? Check if they are watching pornography.

- Placing a Heater in South-West becomes the root cause of for instability in relationships. It leads to undesired heated arguments among family members. It also creates poor performance at the work place leading to instability to career. Better set your #interiors as per vastu.

Children don't do Pooja? Keep श्रीरामचरितमानस  📖 and श्रीमद्भगवद्गीता  🏹 in WSW.

Repeated failures in Interviews का कारण हो सकता है . Toilet in WSW और Green या Brown colour in SW.

Trees (plants) should be carefully selected for a home. Milky plants cause loss of wealth, thorny plants cause fear of enemies, and fruit trees result in problems for the offspring. So these MUST be avoided.

Frequent visits to hospital by family members.Toilet and / or Kitchen in North-North-East.

Inverter in between North and North-East & Green Plants in North-West. Breathing disorders Asthma issues.

If you feel that your life is just work and nothing but work; the returns, benefits and profits are not in accordance with the efforts put in; and there is no way to lessen the burden that you carry.
Place a Brass Camel in the #West, facing #Centre of the #home after balancing directions.

Accurate Vastu Tips for Money, Children and Stock Market , पैसा, बच्चे और शेयर बाजार के लिए अचूक वास्तु उपाय


आज हम आपको वास्तु की बहुत ही छोटी -छोटी टिप्स बताने जा रहे हैं है जो आप को बहुत फायदा पहुचायेगी. इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी बहुत सारी समस्या का समाधान पा सकते हैं. चीजों में किया गया थोडा सा बदलाव आपके समय को बदल सकता हैं.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

- घर पश्चिम फेसिंग है तो बुढ़ापे के लिये खासी रक़म जमा करके रखनी चाहिये. औलाद पर बाद में, पहले अपने बैंक बैलेंस पर भरोसा कीजियेगा.
The house is west facing, so much money should be kept for old age.  only trust your bank balance.

- WSW में बच्चों की स्टडी टेबल लगायें. उस पर एक पेन होल्डर रखें. इसी ज़ोन में स्वास्तिक लगायें. नेक्स्ट मार्कशीट में डिफरेंस देखें.
Put a children's study table in WSW. Place a pen holder on it. Swastika in this zone. See the difference in the Next Markshit.

-  आपका पति हमेशा गुस्सा करता रहेगा आप अपर अगर  घर की एंट्रेंस ईस्ट में है और बेडरूम साउथ-ईस्ट में है.
Your husband will always keep angry if you are in the  entrance of the house east and the bedroom is in the south-east.

- अपने शेयर्स, म्यूच्यूअल फंड्स के कागज़ों को पश्चिमी (W) दिशा में रखना अत्यंत लाभदायक रहता है क्योंकि यह प्राप्तियों और लाभ का वास्तु ज़ोन है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम (NW) में हरे रंग की दीवारें और परदे लगवाने से बचें. ऐसा करने से आपको निवेश पर रिटर्न की समस्यायों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपाय वो, जो सौ प्रतिशत फल दे.

- शेयर से कमाई के योग कुण्डली में हैं और गोचर भी संकेत दे रहे हैं तो कंप्यूटर को पश्चिम में रखो और उत्तराभिमुख होकर ट्रेडिंग करो.
Yoga of earnings from the stock are in horoscope and the transit is also indicating, then keep the computer in the west and trading with the north-facing direction.
-

सोमवार, 30 जुलाई 2018

MARS and MERCURY and HARDWARE & SOFTWARE



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.


Today we will discuss GEMINI Sign in personal chart. It is a dual Sign. How GEMINI influences one's nature ? There are three ways. If Moon (mind) is in GEMINI 100%, if Lagna is GEMINI 75% and if Sun is in GEMINI 50% nature is influenced by GEMINI characteristics. If Saturn is in GEMINI the effect of GEMINI nature will be changed.

Now let us understand GEMINI. GEMINI people are of dual nature so they are double minded. There will always be a constant conversation in their mind. They will talk with themselves mentally. Their ideas will always be changing so they can't stick to one strong decision. At one time they are good adviser but other side they seek advise from others.
They love to talk. They can't be silent. Conversation is the driving force in their mind. They are brilliant and intellectual and love to collect various information. They are social so love the relationship and friendship. One kind of unknown fear is always there in their mind.

They can see both sides of a thing so they are always confused and can not dare. Mood is always changing and also somewhat restless. They are easily impressed by high personalities and so can not see the real fact and become admires. They are more imaginary than practical. They are good listeners. They are also good scheme planner. They are fond of reading. Finance is the main subject they like and that's why they like stock market and money schemes.

They always think themselves young in their mind so never think they are old. This is the reason that they do not seem old but young even at old age. They are always curious like a child. They love the nature. Communication is the main power in Gemini people so they can impress others with their messages and with their pen power !

GEMINI is the third Sign in zodiac so GEMINI controls Lungs, Shoulders, Arms, Neurons in the brain and complete nervous system in the spine and the whole body.

If GEMINI is affected in the chart then disease like Shoulder pain, Writer's cramp, Parkinson's Disease, Schizophrenia, Obsessive Compulsive Disorders, Stitches like pain, Asthma and Breathing problems in old age may develop.

Aries is the first Sign so it controls Head, Scalp, Brain and electric current inside the brain to run the heart and brain. So Mars as lord of Aries is like the HARDWARE of our BRAIN COMPUTER and Mercury is the SOFTWARE. All neurons and signals in the brain are controlled by Mercury. All centers of senses and sensory nervous system in the brain are under Mercury's portfolio. If Mercury is powerful they can smell well, hear strongly touch well, taste strongly and Sight also powerful with fast analysis in the brain.

There are 4 DOSE neurochemicals in the brain. D means Dopamine, O means Oxytocin, S means Serotonin and last E means Endorphins. Out of these Dopamine and Endorphins are controlled by Mars whereas Oxytocin and Serotonin are controlled by Mercury. So when more the electricity to neurons, more the coordination between these 4 neurochemicals in the brain, more the intellectuality and smartness !!

This is only possible when Mars and Mercury exchanges their Signs in main chart or Navamsha chart. Or Strong Mars joins Mercury or Strong Mercury joins Mars. We will write them from best to normal in order

Mars in Gemini and Mercury in Aries
Mars in Virgo and Mercury in Aries
Mars and Mercury in Aries
Mars and Mercury in Gemini
Mars and Mercury in Virgo
Mars and Mercury in Capricorn
Mars in Gemini and Mercury in Scorpio
Mars in Virgo and Mercury in Scorpio

These type of Mars Mercury relations I have noticed in the charts of Bil Gates and other top Software Engineers, Web Designers, IT experts and Scientists of the world.
GEMINI people are really genius !!

Ashwin Rawal 30.07.2018

जब बेटे का छुड़ाया नशा, परिवार को जोड़ा इनके ज्योतिष ज्ञान ने the family added their astrological wisdom



आज हम यहाँ बात कर रहे हैं विश्वजीत जी के एक और अनुभव की. जिन्होंने अपने लम्बे समय के अनुभव के आधार पर अपने एक और क्लाइंट की मदद की. जिनका बेटा ड्रग्स का आदि था. बेटी को शादी नहीं करनी थी वो सिर्फ लिव इन में रहना चाहती थी और परिवार पर था ३७ करोड़ का मुकद्दमा. जब इतनी सारी परेशानी एक साथ हो तो परिवार का सोचिए क्या हाल होगा. आज यहाँ वो अपनी जुबानी उस परिवार की कहानी बता रहे हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/



दिसम्बर 2017 का एक दिन - ग्रेटर कैलाश II - पति 1990 बैच IAS, पत्नी 1990 बैच IRS - दोनों पति-पत्नी साउथ ब्लॉक मंत्रालय पोस्टेड

- विश्वजीत जी, अन्यथा न लें, तो एक बात पूछूँ ? क्या आपको पेमेंट करना वैल्यू फॉर मनी है ? माने, ऐसा क्या करते हैं आप ? मेरा मतलब समझ रहे हैं न ......

- मैं क्लाइंट की जात ही बदल देता हूँ कश्यप जी, अगर वो अपना दिमाग लगाये बिना मेरी सारी इंस्ट्रक्शन तमीज़ से फॉलो करे.

देश की नीतिगत दिशा निर्धारित करने वाले नियन्ता अफसरे-आज़म के लिए यह टोटली अभूतपूर्व बाउंसर था. हमारी पहली ही मुलाकात थी. संभवतः उनकी नज़रों में मैं एक अदना से आम आदमी, जिससे कम-से-कम ऐसा जवाब तो कतई अपेक्षित नहीं था. उनका PS मेरा क्लाइंट था और उसने ही यह मीटिंग फ़िक्स की थी. मुद्दा उनकी बेटी का लिव-इन रिलेशनशिप के लिये आक्रामक और विद्रोही व्यवहार और शादी से साफ़ इन्कार, , बेटे का ड्रग एडिक्ट हो जाना और 1996 का एक दीवानी-फौज़दारी मुक़द्दमा था, दांव पे 37 करोड़ की प्रॉपर्टी थी - बस ये तीन ही मामूली इशू थे.

उनका तंज उनके ही खिलाफ़ गया. अगले ढाई घन्टे तक उनके मुहँ से एक बोल न फूटा. मैंने घर का वास्तु विश्लेषण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. दोनों पुत्र-पुत्री की कुण्डलियों का विश्लेषण कर सब समझाया और शास्त्रोक्त उपाय बताये...

22 बरस पुराना मुक़दमा तो मई में ही जीतवा दिया. इस 1st अगस्त को बिटिया का रोका है, बेटे ने मार्च से ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया, किसी सेंटर-वेंटर में नहीं भेजा. उसका आत्मबल ही इतना मजबूत कर दिया कि अब सूर्योदय से - चाहे पांच मिनट पहले ही सही - लेकिन बिस्तर छोड़ देता है.

वैसे तो मैं भी अपने शब्द IAS साब के हौंसला बढ़ाने वाले ही चुनता. लेकिन वो बेचारे नहीं जानते थे कि अगर क्लाइंट #सामंती गुरूर से ग्रस्त है, तो फिर मैं उसका #सम्राट हूँ...

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

This planet gives wealth, riches and glory इस लग्न वाले को धन, ऐश्वर्य और वैभव देता है यह ग्रह



आज हम आपको मेष लग्न में कुछ ऐसे ग्रहों के बारे में बताने जा रहे है जो इस लग्न वालों को धन और यश देते हैं.  और इस लग्न के में कुछ ऐसी युति भी है जो अशुभ होती हैं. इसके साथ ही हम मंगल ग्रह के बारे में भी बता रहे हैं की वो किस भाव में बैठने पर आपको भूमि सूख देता हैं.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

मेष लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के लिए धन-प्रदाता ग्रह शुक्रु्देव हैं. धनेश शुक्र की शुभाशुभ स्थिति में, धन स्थान से सम्बन्ध जोड़ने वाले ग्रहों की स्थिति एवं योगायोग, शुक्र एवं धन भाव पर पड़ने वाले ग्रहों की द्रष्टि-संबंध से जातक की आर्थिक स्थिति, आय के स्रोतों तथा चल-अचल संपत्ति का पता चलता है. इसके अलावा पंचमेश सूर्य, भाग्येश गुरु तथा लाभेश शनि और लग्नेश मंगल की अनुकूल स्थितियां मेष लग्न वालों के लिए धन, ऐश्वर्य और वैभव को बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होती हैं.


वैसे मेष लग्न के लिये शनि, बुद्ध और शुक्र अशुभ फलप्रदाता हैं, बुद्ध महापापी है, गुरु और रवि शुभ फल देते हैं. अशुभ योग के संयोग से गुरु निश्चित रूप से अशुभ फल देगा. शुक्र मारक भाव का अधिपति होकर भी मारक नहीं है पर अरिष्ट फलदायक है. शनि इत्यादि पापग्रह इस लग्न के लिए घातक सिद्ध होते हैं. मंगल लग्नेश और अष्टमेश होने पर भी लग्नेश होने के कारण अशुभ फल नहीं देगा, स्वगृही हो तो उत्तम फल देगा.

शुभ युति : गुरु+शनि
अशुभ युति : बुद्ध+मंगल
राजयोग कारक : सूर्य, चन्द्र्मा और बृहस्पति

कुछ अन्य टिप्स - 
चतुर्थ भावस्थ मंगल संपत्ति का सुख तो देता है, लेकिन संतति से तकलीफ़ भी देता है. इनका भाग्योदय अपने जन्मस्थान में नहीं होता. वहां बहुत से कष्ट होते हैं. सरसता-सफलता जन्मभूमि छोड़ने के बाद ही आती है. यही चतुर्थ मंगल यदि मेष, सिंह अथवा धनु राशि में हो तो इनके घर को आग लगने की संभावना भी होती है.

अपना घर बनवाकर आखरी दिन वहीँ बिताने की प्रबल इच्छा सफल होती है यदि मंगल चतुर्थ भाव में कर्क, तुला, वृश्चिक या मिथुन राशिगत हो, लेकिन मृत्यु अपने घर में नहीं होती. मृत्यु के समय विशेष कष्ट भी नहीं होता.

इनके पूर्वजों ने किसी असहाय की धन-संपत्ति का षड्यंत्रपूर्वक हरण किया होता है अथवा भगवती या गणपति की पूजा-अर्चना बंद करवाई होती है, जिसके फलस्वरुप इनके घर में हमेशा ही असमाधान की सी स्थिति बनी रहती है.

RAHU/KETU and BEARD राहू और केतु का क्या है दाढ़ी से संबंध


आज हम आपके लिए बहुत ही अनोखी रिसर्च सामने लेकर आई हु. जिसको अश्विन रावल जी ने किया हैं. आज हम आपकों बताने जा रही हूँ की किन ग्रहों के प्रभाव की वजह से लोग दाढ़ी रखते हैं. राहू और केतु  दोनों ऐसे ग्रह है जिनके प्रभाव में आते ही लोग दाढ़ी रखना शुरू कर देते हैं.



यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.


It was a period of 1980. I was in Govt job that time. One of my colleagues was fond of beard on his face. Staff was calling him 'Mr. Dadhi' He was Leo lagna with Ketu.

After 2 3 years one gentelman came to show me his horoscope. He was also fond of beard. I opened his chart. Leo lagna with Ketu !!

This made me think to research. I started to meet and see the charts of some friends and clients who were keeping either full face beard like our PM Modi ji, or french cut beard like Bachchan ji.

It was a surprise to me that in all charts Rahu or Ketu had a connection with either lagna or with Sun or with Moon or with Leo sign in birth chart (or in navamansh chart). Most probably Sun or Leo sign was more involved with Rahu or Ketu rather than Moon in most of the cases. Will show you some examples


1. Shri Narendra Modi. Sun and Ketu both at same zero degree Virgo.
2. Shri I K Gujaral ex PM. Sun and Rahu close !
3. Famous astrologer shri K N Rao of Delhi. Sun and Rahu conjuction !
4. Famous cricket player Virat Kohali. Ketu in Leo ! Sun Rahu joined in Navamansha!
5. Film Director Shekhar Kapur. Moon Ketu very close conjuction !
6. Film star Kabir Bedi. Moon with close Rahu!
7. Film star Anil Kapur. Moon with Rahu and also Sun Saturn conjuction !

These are very few examples to understand Rahu Ketu connection with Sun or Moon or Leo Sign. Not only Rahu connection but in some cases Sun Saturn close connection also have beard at some age.

This connection gives the desire to keep beard on face for long term or for short term.

Now I will show some other facts. If you have Sun Rahu or Sun Ketu connection in your birth chart D1 (or Navamansha D9 ) and íf you are passing through a tough time due to adverse Rahu transit or Dasha, start keeping beard on your face either full or french cut atleast. Position will sure be improved.

Shri Amitabh Bachchan was facing too much financial crisis and was at the verge of bankruptcy. He started keeping french cut beard on his face and miracles happened to his life. He has Ketu in Lagna and Rahu in Leo in 7th. He continued till today. We are the witness of his present position. It is not just a coincidence !

If Rahu or Ketu is in your lagna or with Sun or with Moon or you are suffering due to adverse Rahu transit or dasha, You can also worship shri Shirdi Sai baba. Pray earnestly to Him and some miracles will sure happen in your life.

Whatever I am writing in my posts are my observations and practical experience. To believe or not to believe is your wish !!!

Ashwin Rawal 16.06.2018

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

Powerful Vastu Remedies Avoid Accidents दुर्घटनाओं से परिवार को बचाने के वास्तु उपचार


आज हम इस आलेख में वास्तु के उन शक्तिशाली उपायों को बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने परिवार की सुरक्षा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से कर सकते हैं. आप घर की वास्तु पर थोडा सा ध्यान देगें तो आप सुरक्षित रह सकते हैं.  कई बार ऐसी दुर्घटना होती हैं की हम अपने सबसे प्रिय व्यक्ति को खो देते हैं. उस स्थिति में खुद को बहुत मजबूर पाते हैं. आपके जीवन में ऐसी कोई दुर्घटना न हो इसलिए आप इस छोटे उपायों को अपनाएं.



यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
 https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

If you or your family members experience sudden unexplainable accidents and mishaps, or if you feel that there is some negative or harmful energy, then you can protect your home by applying the below mentioned vastu remedies:


1. Place a statue of Eagle on a table in the South-West zone. Make sure that the Eagle faces the North-East direction.

2. Place an Ashoka Pillar on a table in the North-West zone.

3. Hang a Red Swastika on the North wall.

4. Place a Square Pyramid on the floor in the East zone.

5. Arrange a beautiful bouquet of flowers of different colours --- except BLUE --- in a red vase. Place this on a table in the South zone.

6. Place 12 galloping White Horses in the East of North-East (ENE) zone of the building.

7. Light a 15 watt Red Bulb in the South-East zone. Keep this bulb lit 24 hours a day.

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...