गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

Vastu shastra : अपने घर की दिशाएँ कैसे देखें 4

 दिशाओं का ज्ञान .. ... पुर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण इन चार दिशाओं के बारे में तो आप सबको पता ही है ..पर वास्तु शास्त्र के हिसाब से दिशाएँ ..10 होती है .. 



पुर्व व उत्तर के मध्य... ईशान कोण..  

दक्षिण व पुर्व के मध्य ..अग्निकोण 

दक्षिण व पश्चिम के मध्य ...नैऋत्य कोण 

उत्तर व पश्चिम के मध्य ...वायव्य कोण 

एक आकाश और दुसरी ...पाताल।  

इस प्रकार इन दस दिशाओं को ध्यान में रखते हुऐ किसी भवन की प्लानिंग करनी चाहिए 

अपने घर की दिशाएँ कैसे देखें ....

अक्सर लोगों को ये कन्फ़्यूजन रहता है की ...किसी भवन की सही दिशा कोनसी है ..हम जब भवन के बाहर से अन्दर जाते है उस समय हमारा मुँह जिस दिशा मैं होता है उसको माने या किसी घर से बाहर आते समय हमारा मुँह जिस दिशा में होता है उसको सही माने  

तो सबसे पहले ये जान लें की ...भवन अपने आप में एक पुरूष है और जिस दिशा में इस पुरूष का मुख है अर्थात मुख्य द्वार है वही इसकी सही दिशा है मतलब आप जब घर से बाहर निकल रहे हैं और जिस दिशा में आपका मुँह होता है वही उस भवन की दिशा माननी चाहिए।  

जब पुरी भुमि की दिशाएँ देखनी हो तो उसके मध्य मैं कम्पास (दिशा सूचक ) रखे। 

जब निर्माण की देखनी हो तो पुरे निर्माण के मध्य कम्पास रखे 

जब किसी कमरे की दिशाओं का निर्धारण करना हों तो उस कमरे के मध्य में कम्पास रखकर आप बड़ी आसानी से उस कमरे की दिशाओं का पता लगा सकते हैं।  

Source - एस के मेहता 

Vastu shastra : बैक एरिया 3

 किस दिशा में कितनी जगह छोड़कर घर बनाये  ( सेड बैक एरिया ) ... 



किसी भी भवन का निर्माण करते समय ...वास्तु के हिसाब से 

सबसे ज्यादा खुली जगह ...उत्तर दिशा में होनी चाहिए 

उत्तर से कम...पुर्व दिशा में 

पुर्व से कम...पश्चिम दिशा में 

और पश्चिम से कम ...दक्षिण दिशा में हो तो ...ऐसे भवन सर्वश्रेष्ठ होते हैं 

अर्थात सबसे ज्यादा उत्तर दिशा में और सबसे कम दक्षिण दिशा में सेड बैक एरिया छोड़कर घर बनाना ज्यादा शुभ होता है 

परन्तु ये नियम बड़ी जगहों पर या फ़ार्म हाउस में तो लागु किया जा सकता है पर शहरों में जगह की कमी की वजह से संभव नही है क्योंकि यहाँ सरकारी नियमों के हिसाब से सेड बैक एरिया छोड़ना पड़ता है ....ऐसी स्थिति में वास्तु दोष कम करने के लिए ...

उत्तर दिशा का फर्श लेवल सबसे नीचा रखें  

पुर्व दिशा का उत्तर से ऊँचा ... 

पुर्व से ..पश्चिम का फर्श ऊँचा व 

पश्चिम से ...दक्षिण दिशा का फर्श ऊँचा रखने से ...

सेड बैक एरिये से उत्पन्न हुऐ वास्तु दोषों के दुश्प्रभाव को बहुत कम किया जा सकता है।

एस के मेहता 

Vastu shastra : ढलान 2

 ढलान..... 



वास्तु विज्ञान में ढलान का सर्वाधिक महत्व है 

घर,प्रतिष्ठान या फ़ैक्टरी की भूमि या छत का ढलान अगर सही दिशा मे हैं ...तो उसके आधे वास्तु दोष स्वत: ही दुर हो गये ...ऐसा मानना चाहिए 

ढलान चाहे किसी कमरे के फर्श का हो.... 

भूमि का हो...

छत का हो ...

टीन शेड का हो ...

या घर के बाहर.. रोड़ का हो 

सबका वास्तु विज्ञान में एक ही सिम्पल फ़ार्मूला है की ढलान हमेशा ...उत्तर, पुर्व या ईशान कोण में ही होना चाहिए 

सबसे नीचा ...ईशान कोण(NE), 

ईशान से ऊँचा ...वायव्य कोण( NW)

वायव्य से ऊँचा ...अग्निकोण (SE) और 

अग्निकोण से ऊँचा ...नैऋत्य कोण(SW) होना शुभ रहता है अर्थात पुरा ढलान नैऋत्य कोण से ईशान कोण की तरफ़ होना चाहिए 

आप जिस घर में रहते हैं ... या जिस बैडरूम में सोते हैं तुरन्त उसके फर्श का ढलान चैक किजिए अगर यह दक्षिण, पश्चिम, वायव्य या आग्नेय दिशा में हैं तो यह शुभ नही है क्यों की धीरे धीरे आपका स्वास्थ्य और धन इससे नष्ट हो जायेगा और आपको पता भी नही चलेगा।   

नोट - किसी भी चीज़ का आधा ढलान शुभ और आधा अशुभ हो ...यानि आधा पुर्व व आधा पश्चिम या आधा उत्तर व आधा दक्षिण तो ऐसा चल सकता है क्यों की जो भूमि बीच में से ऊँची व चारों तरफ़ से नीची हो उसे वास्तु की द्रष्टि से शुभ माना जाता है। 

 source - एस के मेहता 

Vastu shastra : पंचमहाभूत और वास्तु 1

 पंचमहाभूत...



इस सृष्टि की रचना पंचमहाभूतों जल वायु अग्नि पृथ्वी और आकाश से मिलकर हुई है 

भवन की किस दिशा में कोनसा तत्व होना चाहिए ये ज्ञान हमें वास्तु विज्ञान से मिलता है 

उत्तर पुर्व - ईशान में ...जल , 

दक्षिण पुर्व -अग्निकोण में ...अग्नि ,

 उत्तर पश्चिम - वायव्य में ...वायु 

दक्षिण पश्चिम - नैऋत्य में ...पृथ्वी 

और मध्य में ...आकाश तत्व की स्थापना करनी चाहिए।


श्रोत -  एस के मेहता 

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

Mr. AMIT SHAH and HEALTH PROBLEMS solve

 


( Shri Amit Shah is admitted in hospital again. So this special post repeated )


Shri Amit Shah was born on 22nd October 1964 at 05.45 hours at Mumbai when Virgo was rising in the east.


Sun 5° Mercury 9° Libra in 2nd

Ketu 2° Sagittarius in 4th

Saturn 5° Aquarius in 6th

Moon 16° Aries in 8th

Jupiter 0° Taurus in 9th

Rahu 2° Gemini in 10th

Mars 28° Cancer in 11th

Venus 25° Leo in 12th


Today I don't want to discuss anything about his political carrier or future prospects. We all know this very well. My concern is his health..


Rahu is crossing his natal exalted Rahu in 10th. So 2019 2020 is his high peak golden period for carrier.


He is running Rahu Moon period till 10 July 2020. Then after he will enter Rahu Mars period till 29 July 2021. Mars is debilitated and lord of 8th house so this period may create blood circulatory problems, breathing problems and also other health problems anytime after 10 July 2020.


Now Mars will enter Aries from 16 August 2020 and oppose his natal Sun till 4 October. From 17 August Sun will also enter in Leo in his 12th house in opposition to natal Saturn. These transits are not good. He must take care and have check up regularly till 4th October 2020 .

To my view time from 15 August to 4 October 2020 is not good for his health and shows some tensions. Astrological science is for precautions and warning. What is stored in the chart always happens.

I humbly request my all readers not to comment anything about this post. We must pray for his fast recovery.

Ashwin Rawal 13.09.2020

बुधवार, 5 अगस्त 2020

SILVER WILL TOUCH 89000

As per my You tube video prediction of 7 April 2020 the Gold price is constantly rising high and high. It was around 43000 that time and today it is almost 57000. I have predicted the Gold price 70000 anytime within 6 months.

Now some members have requested me to check the price of Silver in future time.
Today the Silver price is 71510.

Now what will be maximum price of Silver till Diwali is my question at this moment.

It is 08.48 am at Ahmedabad today on 6.08.2020. The ruling planets are as under :

Day - Thursday Jupiter
Moon - Sat Rah Moon Merc
Lagna - Sun Venu Merc Ketu

Now see that Ketu is at very key point as sub sub lord. Sun is also Lagna lord. So as per KP table silver will easily enter Ketu zone starting from 84000 price. This price is possible before 12 September 2020.

Now Rahu is present in ruling planets. Rahu is with Venus so Rahu is also the representative of Venus.

This means Silver will sure touch Rahu level of 89000. In short Silver will touch 84000 first and then 89000 anytime before Diwali .

My this exercise is just my experiment with KP ruling planets so please don't take any risk to invest money in Silver just because of my prediction. I may be wrong. Just enjoy astrology !!!

Ashwin Rawal 06.08.2020

सोमवार, 3 अगस्त 2020

CHECK YOUR 24th YEAR

Note down your date of birth. Add 23 years. The new date will be your starting date of running 24th years.
( For example 16.05.1972 plus 23 years. So 16.05.1995. Now from 16.05.1995 to 16.05.1996 will be 24th running age )

24th year is activation of your 12th house. The house of turning point in your life. Also 24 is the combination of 2 and 4 number. And total is 6. 2 is Moon 4 is Rahu and 6 is Venus .

So Moon Venus and Rahu will be active at the age of 24. Moon is change. Moon is journey . Rahu gives unknown environment, new contacts . Rahu is also the planet of foreign country. . Venus has thrilling experience, love, romance , marriage and hopes .

So you will experience such type of events within this year of age. Check your past.
I am giving some indications.

Either you will get new job in this year or

You will be transferred in this year. May be same city or at long distance or

You will go abroad in this year. May be on student Visa or permanent stay or

You will get Visa or PR in this year. May be you go abroad later or

You will make a long journey in the country if not abroad. May be just tour or job or for study

You will marry in this year or your engagement will be in this year or

You will develop some relationship and enjoy love romance if not marriage or

There will be a child birth in your house and you will become father or mother if already married

These all possibility are there. At least one event is sure or sometimes more then one event. Just remember your past and check this year.

Ashwin Rawal 04.08.2020

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...