शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

सर्व मनोकामना सिद्धि के लिये त्रिधातु का अचूक रामबाण प्रयोग

 लेखक: पी. ए. बाला

आज किसी भी प्रकार का ज्ञान न देते हुए आप सभी को ऐसे उपाय या प्रयोग के बारे में बताता हूँ जो कि सिद्ध है, आजमाया हुआ है । मैंने पेज पर कई लोगों को परेशान होते देखा है , कई प्रकार की परेशानियों से त्रस्त हैं । किसी न किसी पोस्ट पर अधिकतर अपने किसी ग्रह के कारण पूछताछ करते मिल जाते हैं। आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से दुखी है .. चाहे वो कर्ज़ , बीमारी, ग्रह दशा, कुंडली के बहुत सारे बुरे योग, पित्र दोष, संतान प्राप्ति, विवाह, तलाक, लड़ाई झगड़े, नौकरी, तरक्की, ज़मीन जायदाद, कोर्ट कचहरी इत्यादि समस्याओं से जूझ रहा है । अब ऐसे में किस किस ग्रह का या क्या क्या उपाय करें कि सब सुचारू रूप से चल सके , वो भी तब जब आजकल के समय न तो किसी के पास पैसा है बार बार लगातार उपाय करने का , न समय है । हर किसी व्यक्ति को किसी न किसी रूप में त्वरित सुकून चाहिये ही ,ऐसे में आपको ऐसे सिद्ध उपाय के बारे में बताने जा रहा हूँ जो हल्का खर्चीला तो है परंतु अगर एक बार दुख सुख पाकर ये उपाय कर लिया तो फिर आपको वापिस पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नही पड़ेगी । उपाय इस प्रकार है :-

.

गुरुपुष्य नक्षत्र के दिन अपने किसी जानकार सुनार से अपने सामने बैठ कर एक त्रिधातु का छल्ला जिसमें तांबा 65% सोना 20% चांदी 15% हो , आप चाहे तो तीनों धातु के तारों को समान रूप से मुड़वा कर भी छल्ला तैयार कर सकते हैं , परन्तु मैं ठोस छल्ले को श्रेष्ठ मानता हूं । ये आपकी सीधे हाथ की रिंग फिंगर के नाप से बनेगा । ये आपके ऊपर है कि आप कितने वजन का बनवा रहे हो ... आप जितना भी वजन का बनवाएं पर ध्यान रखें कि उसमें मात्रा ऊपर बतायी मात्रा के अनुसार हो, इसको अपने सामने बैठ के बनवाएं । छल्ले को आप को उसी दिन किसी भी मंदिर के अंदर पीपल के पेड़ पर तने पर छुपा देना है अथवा बांध देना है, ध्यान रहे कि छल्ला तने से स्पर्श करता हुआ हो । उसको इस तरह से छुपाएं की न वो किसी को नज़र नही आये, ताकि कोई निकाल न सके । ठीक 5 दिन बाद उस छल्ले को त्रिदेवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश व पीपल की आज्ञा लेकर अपने साथ ले आएं और शिवलिंग के ऊपर रख कर गंगाजल व दूध से अभिषेक करें, ध्यान रहे अभिषेक करते समय छल्ला शिवलिंग पर स्पर्श करता रहे । शिवजी की आज्ञा लेकर छल्ले को हाथ में रख कर 108 बार "ॐ नमः शिवाय" का जप करें और घर ले आएं । एक कटोरी में गंगाजल लेकर उसमें छल्ले को डुबोकर सूर्यदेव के सामने 15 मिनट रखें और उसके बाद उसको ले आएं और पूर्व या उत्तर मुखी होकर अपने सामने एक पाटे अथवा चौकी पर पीला रुमाल बिछा कर छल्ले को उसमें रख देवें , छल्ले को केसर का इत्र लगावें । एक दिया प्रज्ज्वलित करें उसकी तिलक, फूल , धूप-दीप आदि देकर पूजा करें , उसमें एक हल्दी की साबुत गांठ , निम्बू व 11 लौंग रखें । उसके पश्चात 3 माला "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जप करें । इसके पश्चात 108 साबुत गुलाब की पंखुरी एक प्लेट में रखें और निम्न मंत्र का जप करते हुए एक-एक पंखुरी उस छल्ले रुमाल में चढ़ाते जायें , इस तरह आपको 108 बार मंत्र बोलना है और 108 गुलाब की पंखुरी उसपर चढ़ानी है ।
मंत्र इस प्रकार है :-
"देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥"
.
इसके बाद इस रुमाल को समस्त सामग्री समेत बांध कर अपने पूजा घर में अगले शुक्लपक्ष के पहले बृहस्पतिवार तक रोज धूप दीप दिखाते हुए रखना है । अगले शुक्लपक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्योदय के समय इस रुमाल को खोल कर छल्ला अपनी रिंग फिंगर में "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जप करते हुए धारण कर लेवें । उसी दिन छल्ले के निमित यथाशक्ति दान करें, बाकी सामग्री को उसी रुमाल में बांध कर नदी, तालाब, कुएं में डाल देवें ध्यान रहे आपको सामग्री पीपल पर नही चढ़ानी । उसके बाद आप अपने जीवन में होने वाले चमत्कार और बदलाव को महसूस करें । आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी समस्त परेशानियां दूर होती जा रहीं हैं , बहुत सुकून आपके जीवन में होगा जिसे आप खुद महसूस कर पाएंगे ।
*नोट :- रोज स्नान के बाद उस छल्ले पर केसर का इत्र जरूर लगाएं इससे उसकी ऊर्जा जागृत रहेगी ।
हर पूर्णिमा पर छल्ले को गंगाजल में एक कटोरी में डूबा कर सूर्यदेव के सामने 15 मिनट रख कर फिर निकाल कर वापिस धारण कर लेवें , इससे छल्ला एक्टिवेट रहता है ।*

3 प्रयोग जो दिलाएंगे आपको विशेष परेशानियों में मुक्ति

लेखक - पी. ए. बाला

 वैदिक ज्योतिष व तंत्र-मंत्र के उपाय कुछ समय लेते हैं अपना असर दिखाने में, परन्तु कभी कभी ऐसी परेशानी या मुसीबत में इंसान फंस जाता है कि उसे कुछ त्वरित फायदा मिल जाये जिससे उसको थोड़ी राहत की सांस मिले, उसे थोड़ा समय मिल जाये जिससे उसको परेशानी से मुक्ति पाने के लिये कोई ठोस कदम उठाये । ऐसे ही 3 प्रयोग हैं जो आप करेंगे तो आपको विशेष परेशानियों में मुक्ति मिल जायेगी । उपाय इस प्रकार हैं :-

.
1. आपके शहर के बाहर हाइवे पर सड़क के दोनों ओर या आस पास कोई पहाड़ हो तो उसमें आप ऐसे सूखे पेड़ देखेंगे जो गर्मियों में पूरी तरह सूख जाते हैं , सिर्फ बारिश के मौसम में उसमें पत्तियां आती हैं । ऐसे पेड़ में रविवार को एक मिट्टी के मटके से पानी डाल देवें । पानी रविवार को डालें , आपातकाल में कभी भी डाल सकते हैं । कोई समय नही बस मिट्टी के मटके से पानी देवें । पानी सिर्फ एक बार ही चढ़ाना है ।
.
2. थोड़े बादाम, पिस्ता, काजू गर्म पानी में भिगो कर थोड़ा पानी डाल कर उसका पेस्ट बना लेवें । इलायची, काली मिर्च , सूखी अदरक व ताज़ी हल्दी को कूट लेवें । गाय के दूध में एक दालचीनी का टुकड़ा व लौंग डाल कर उबालें , दूध उबलने के बाद उसमें इलायची , काली मिर्च, सूखी अदरक, ताज़ी हल्दी कुटी हुई दूध में डालें व थोड़ी देर में काजू, बादाम, पिस्ता का पेस्ट डालें व केसर चीनी या गुड़ डाल कर उबालें जब दूध आधा रह जाये तब उतार कर हल्का गुनगुना हनुमानजी को भोग लगावें । सर्दियों में विशेष लाभ होता है । कहा जाता है कि माता अंजनी बाल हनुमान जी को यही दूध पिलाया करतीं थीं । हनुमान जी इस दूध से बहुत प्रसन्न होते हैं जैसे वो माता अंजनी से रहते थे । सारे तर्क वितर्क को छोड़ कर इस उपाय को श्रद्धा व विश्वास करें । हो सकता है कुछ लोगों को यह विचित्र लगे इसका प्रमाण मांगे तो उनसे मेरा यही कहना है कि मैंने भी दक्षिण भारत में सुना है , लोगों की आस्था है मैं बस उनकी आस्था और विश्वास को मानता हूं । जो लोग इतना ताम झाम नही कर सकते वो साधारण दूध भी चढ़ा सकते हैं , पर यहाँ जो मैंने सुना और किया उसका विवरण दिया गया है ।
.
3. कच्चे सूत को हल्दी में रंग कर बृहस्पतिवार को पीपल वृक्ष पर लपेटें व 7 हल्दी गांठें उसमें तने को छूती हुई थोड़ी थोड़ी गैप में फंसा देवें ।
.
यह उपाय सिर्फ एक बार करने के हैं । कोई विशेष परेशानी हो तो इनमें से किसी भी एक उपाय को प्रयोग में ले सकते हैं । यह उपाय ऐसे है जैसे हम जब बीमार और दर्द में होते हैं तो डॉक्टर को कहते हैं कि बीमारी तो जाती रहेगी बस ऐसी कोई दवाई दो जिससे दर्द में तो आराम मिले .... बस यह उपाय भी ऐसे ही हैं कि परेशानी तो जाती रहेगी बस जो गला घुंट रहा है , कोई ऐसा काम अटका हुआ है जिसके होने से परेशानी दूर हो जाये तो यह उपाय उसको ठीक कर देंगे ।

"राम" नाम का बहुत सुंदर और चमत्कारी प्रयोग

लेखक : पी. ए. बाला

"राम" नाम का बहुत सुंदर और चमत्कारी प्रयोग जो आपकी हर संकट से रक्षा करेगा । श्रीराम जी इसके देवता हैं और हनुमान जी इसके रक्षक :-

कुंडली के 9 ग्रहों से ऊपर भी एक ग्रह होता है , वो है अनुग्रह यानी कृपा । अगर प्रभु की विशेष कृपा हम पर हो जाये तो कोई ग्रह कितना बुरा असर दे रहा हो नही देगा । जिन भी व्यक्तियों को लगता है उनका जीवन बहुत संघर्षमय है , बहुत तकलीफ में है । सभी उपाय करके थक गये हों , सब प्रकार की पूजा-पाठ कर ली हो , हर प्रकार का रत्न पहन के देख लिया हो । आगे कोई रास्ता न सूझ रहा हो लग रहा हो कि इसके आगे हिम्मत जवाब दे गई है , तब आप ये उपाय करें जो बेहद सरल सात्विक उपाय है । आप जितनी परेशानियां एक मानव जीवन में सोच सकते हैं , चाहे वो मानसिक हो शारिरिक अथवा आर्थिक , जितना बुरे से बुरा आप किसी इंसान के जीवन के बारे में सोच सकते हैं , उन सभी परेशानियों से निकालने का एक बेहद तीव्र और अचूक रामबाण उपाय है ये , उपाय इस प्रकार है :-
.
शुक्लपक्ष के किसी भी बृहस्पतिवार को आपको 14 पत्ती तुलसी, शुद्ध केसर , साबुत हल्दी की गांठ लेनी है ,इसको गंगाजल मिला के पीस लेना है और इसका पेस्ट बना लेना है । इस पेस्ट से अनामिका उंगली (रिंग फिंगर) के द्वारा चित्र में बताये अनुसार स्वस्तिक का निर्माण अपने मुख्य द्वार के ऊपर करना है । ध्यान रहे स्वस्तिक में बिंदु चित्र अनुसार लाल रंग (कुमकुम) से बनेंगे । कुमकुम का पेस्ट गुलाब जल डाल कर बनाना है । एक हैंडमेड पेपर की शीट लेकर उसपर दूसरे चित्र के अनुसार बिल्कुल ऐसे ही (तुलसी, केसर, हल्दी) युक्त पेस्ट से ।।राम।। नाम लिखना है , बनने के बाद रोली-कुमकुम से इस पर छींटे देकर फ्रेम करवा लेवें । इसके पश्चात गुलाबजल से फ्रेम पर छींटे देकर साफ कपड़े से पोंछ लेवें और इत्र लगाएं, इत्र कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं । तिलक कर पुष्प अर्पण करके धूप-बत्ती दिखा कर , राम अमृतवाणी,रामायण मनका ,
राम रक्षा स्तोत्रः या जो आपको आसानी से करने को मिले या कर सकते हों , उसका पाठ कर सकते हैं । इसके पश्चात हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें और अपना पूरा ध्यान इस फ्रेम पर रखें । नित्य आपको इसी तरह इसकी पूजा करनी है । थोड़े दिनों में आप बेहद सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करने लगेंगे । आपकी सभी परेशानियां शनै: शनै: खत्म होती चली जाएंगी ।



राम नाम कोई साधारण से नाम नही बल्कि अपने आप में पूरा जागृत अमोघ मंत्र है , जो सब प्रकार के शोक ताप दुख को नष्ट कर देता है । जिस तरह किसी भी व्यक्ति के तकलीफ में मुँह से माँ शब्द निकलता है और जब बच्चा दुनिया में आता है, और पहला शब्द माँ ही पुकारता है , वैसे ही राम शब्द भी इंसान विशेष सनातनियों के मुँह से स्वतः ही निकलता है । इस दो शब्द के मंत्र में पूरी दुनिया समायी है , पूरी दुनिया का सार है । स्वयं शिव ने कहा कि मै सदैव राम नाम का जप ही करता हूँ । इस मंत्र को जपने और साधने वाले की स्वयं हनुमान जी रक्षा करते हैं । अब जिसकी रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हों उसका कोई ग्रह या दोष या शत्रु क्या बिगाड़ सकता है ? अतः निवेदन है कि एक बार इस सुंदर सात्विक प्रयोग को कर के देखें आप अपने जीवन में चमत्कार की अनुभूति भी स्वयं ही करेंगे ।
.

।।राम।।

 

पितृ दोष निवारण का सटीक उपाय

लेखक: पी. ए. बाला 

तो आइये आपको ऐसे उपाय के बारे में बताता हूँ जो अपने आप में ही सर्वश्रेष्ठ है ।

जिनको भी पितरों के दोष से संबंधित समस्या है उनको चाहिये कि अपने पितरों के निमित अपने घर के निकट शिवालय में बेल का पेड़ लगाएं और उसका नित्य सींचन करें ये नही कि लगाया और भूल गये । उसका नित्य सार संभाल , देख भाल करें । उसको अपने परिवार के सदस्य की तरह मानें अगर आप किराए पर रहते हैं या किसी कारण घर बेच के दूसरी जगह चले गये या ट्रांसफर हो गया तो कोई बात नही जहां रहें वहां नया पेड़ लगायें । इसमें दो मुख्य आपको फायदे होंगे एक तो बेल के पेड़ में लक्ष्मी का वास होता है तो इस पेड़ को सींचने से आपके घर लक्ष्मी का वास होगा , दूसरा ये कि वृक्ष बड़ा होगा तब कई लोग जो उस मंदिर में आते हैं उस वृक्ष से बेलपत्र लेकर शिवजी को चढ़ाएंगे जितना बेलपत्र शिवजी को चढ़ेगा उतना पितर आपसे प्रसन्न रहेंगे , लोगों की दुआ मिलेगी सो अलग क्योंकि उनको बेलपत्र के लिए भटकना नही पड़ेगा । आप स्वयं भी बेलपत्र शिवजी को अर्पण कर प्रार्थना करें कि मेरे सभी तृप्त अतृप्त पूर्वजों और पितरों को मुक्ति दो अपनी शरण में उनको जगह दो । उस वृक्ष की छांव में बैठें उसके तने को सहलाएं । श्राद्ध वाले दिन अमावस्या पर बेलपत्र शिवजी को अर्पित करें । इसके साथ ही मंदिर में एक आम एक नीम का पेड़ भी अवश्य लगाएं । वैसे भी इंसान को अपने जीवन काल में आम , नीम, बेल, पीपल , केले का वृक्ष लगाना चाहिये , इससे सिर्फ पितर दोष की समाप्ति नही होगी बल्कि नवग्रह से संबंधित परेशानियां दूर होंगी । जहां आप लोग हज़ारों लाखों खर्च करके भी शांति नही पा रहे तो एक बार ये उपाय कीजिये इससे सरल सस्ता प्रभावी उपाय आपको नही मिलेगा । आप और कुछ नही तो प्रकृति की सेवा के निमित ही ये वृक्ष लगाइये । इस प्रकृति से हम इतना कुछ ले रहे हैं ,इस उपाय से हम प्रकृति को कुछ लौटा कर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये कुछ छोटा सा योगदान ही करके जाएंगे । कुछ वृक्ष विशेष मौसम में लगते हैं उनकी जानकारी आप अपने नजदीकी नर्सरी से लीजिये । बारिश के बाद पितर पक्ष आता है अपने पूर्वजों के श्राद्ध वाले दिन वृक्ष लगाये, आप यकीन मानिये जैसे जैसे वृक्ष बढ़ेगा । आपका यश सम्मान उन्नति कीर्ति बढ़ेगी । वैसे एक कहावत भी है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है । आजमा के देखिये नुकसान तो कोई है नही ।

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

एक मुट्ठी गेहूं का दिव्य तांत्रिक उपाय

लेखक - पी. ए. बाला

दिव्य तांत्रिक उपाय : बहुत वर्ष पूर्व मैं एक बहुत सघन समस्या में घिर गया, उससे निकलने के लिए मैंने एक साधनागत उपाय प्राप्त किया, अब चूंकि यह साधनागत उपाय था तो सफल होने की गारंटी तो थी, पर इतनी जल्दी असर करेगा, यह मैंने नही सोचा था, वह इस प्रकार है : एक मुट्ठी गेहूं लेकर एक कटोरी में रख कर रात भर सिरहाने रख कर सोएं, सुबह उठते ही पलंग से उतरें नही और इस कटोरी को दोनों हाथों से पकड़ कर एकटक दृष्टि से उसे देखते रहें, और अपनी पूरी नकारात्मक ऊर्जा यानी अपनी समस्या उसमें उड़ेल देवें अर्थात ऐसा देखते हुए सोचें कि इसमें मैं अपनी सारी समस्या भर रहा हूँ, और फिर स्नानादि करके, बिना कुछ खाये अपने शहर के किसी भी बड़े मुख्य मंदिर के मुख्य दरवाजे के सामने सड़क पर यह गेहूं फेंक कर चले आएं । उस समय मैं जयपुर रहता था तो यह प्रयोग मैंने जयपुर के गोविंददेवजी जी जो कि जयपुर का मुख्य मंदिर है के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर किया था, यह प्रयोग मैंने सांय 4 बजे किया था, और सात बजे वह समस्या हल भी हो गयी थी । इसमें यह ध्यान रखें कि इस प्रयोग को जिस मन्दिर के सामने करें , उस मंदिर के दर्शन उस दिन प्रयोग करने से पहले और बाद में न करें ।

ज्योतिष के सरल उपाय 2








 

ज्योतिष के सरल उपाय


































 

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...