महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।
तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇
जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों का योग कीजिये उदाहरण के लिए किसी की date of birth 7-6-1971 है आपको सिर्फ़ वर्ष के आख़री दो अंक यानि 7 और 1 का ही योग करना है
अगर योग करने पर 4, 5, 7, या 8 आये तो आप ईस्ट ग्रुप के व्यक्ति हैं और यदि 1, 2, ,3, 6, या 9 आये तो आपका ग्रुप वेस्ट होगा।
अभी कुछ दिन पहले की बात है एक महिला मेरे आफिस में अपनी जन्मपत्री दिखाने आयी ... वह एक गंभीर रोग से पीड़ित थी उन्हौने बताया की डाक्टर ने मुझे तुरन्त आँपरेशन करवाने की सलाह दी है।
मैने उनको समझाया की आपको इसमें जल्दबाज़ी नही करनी चाहिए आपके ग्रहों के हिसाब से ...आपका आने वाला समय ...ज़्यादा ख़राब है और अगर आपरेशन करवाना ज़्यादा ज़रूरी हो तो ...क्योंकि आपका ग्रुप वेस्ट है इसलिए आपके घर से जो डाक्टर ईशान, वायव्य, पश्चिम या नैऋत्य दिशा में रहता हो या उसका अस्पताल इस दिशा में हो .आपको उसी से इलाज करवाना चाहिए।
उन्हौने जिस अस्पताल के बारे में बताया वो उनके घर से अग्निकोण में था।
मैने उनको समझाया की आपके घर से ...उत्तर, पुर्व, अग्निकोण व दक्षिण दिशा से ...आपको लाभ होने की संभावना कम है इसलिए मेरी राय में आपको इस दिशा में रहने वाले किसी भी डाक्टर से आपरेशन नही करवाना चाहिए क्योंकि आपका केस पहले से काफ़ी बिगड़ा हुआ है और हम जो भी प्रयास कर सकते हैं हमको ज़रूर करने चाहिए।
उस समय तो उन्हौने मेरी बात मान ली और चली गयी ...पर घर पहुँचने के बाद रिश्तेदार व परिवार के लोगो के दबाव में आकर उसी अस्पताल में आपरेशन करवा लिया जिसके लिए मैने मना कर दिया था।
और रिज़ल्ट ये निकला की आपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ती ही चली गयी और आज वह इस दुनिया में नही है।
इस फ़ार्मूले से ...किसी व्यक्ति के साथ उसका सबसे बुरा किस किस दिशा में रहने वाले लोग कर सकते हैं इसका पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है और 99 प्रतिशत मामलों में ये सही सिद्ध होता है।
नोट - मेरा उदेश्य सिर्फ आप सभी मित्रों का ज्ञानवर्धन करना है किसी भी व्यक्ति के मन में भय या अंधविश्वास उत्पन्न करना नही है
इस फ़ार्मूले का उपयोग ...चिकित्सक से परामर्श लेते समय केस की गंभीरता को देखते हुए किया गया है
सामान्य परिस्थितियों में भी इसका उपयोग करना अनिवार्य हो ऐसा ज़रूरी नही है।
शिक्षा, व्यापार,नौकरी, इन्वेस्टमेंट और विवाह जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय इस फ़ार्मूले का ध्यान रखा जाये तो ज़्यादा लाभदायक सिध्द होता है।
एस के मेहता
अध्यक्ष - वास्तु परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र जयपुर।
----------------------------------------------------------------------
तो ये है इस फ़ार्मूले का राज...
जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों का योग कीजिये उदाहरण के लिए किसी की date of birth 7-6-1981 है आपको सिर्फ़ वर्ष के आख़री दो अंक यानि 8 और 1 का ही योग करना है
अगर योग करने पर 1 , 6, 7 , या 9 आये तो आप ईस्ट ग्रुप के व्यक्ति हैं और यदि 2 ,3, 4 , 5 या 8 आये तो आपका ग्रुप वेस्ट होगा।
कई साल पहले की बात है जयपुर शहर के एक बहुत बडे व्यवसायी का अपहरण हो गया था
मुख्यमंत्री व गवर्नर तक पीड़ित परिवार के घर ढाँढस बँधाने गये थे।
उस समय इलाक़े के SP को मैने बताया की सर जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ है वह वेस्ट ग्रुप का व्यक्ति है इसलिए उसका अपहरण करके उसको (उसकी सबसे अशुभ दिशा यानी) अग्निकोण में ले जाने की संभावना है।
पुलिस उसको शहर के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में तलाश कर रही थी पर संयोग से वो अग्निकोण में ही मिला था।
इस फ़ार्मूले से ...किसी व्यक्ति के साथ उसका सबसे बुरा किस किस दिशा में रहने वाले लोग कर सकते हैं इसका पता बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है और 99 प्रतिशत मामलों में ये सही सिद्ध होता है।
नोट - फ़िलहाल ये फ़ार्मूला मैने सिर्फ़ पुरुष मित्रों के लिए बताया है महिलाओं का गणित अलग है इसलिए वो अपना ग्रुप जानने के लिए मेरी अगली पोस्ट का इंतज़ार करें।
मेरे पास जो भी ज्ञान है उस पर आप सभी मित्रों का पूरा अधिकार है 😍इसलिए आपके समक्ष …प्रस्तुत कर रहा हूँ इस आशा के साथ की आप इसे अधिक से अधिक संख्या में शेयर करके जन कल्याण की भावना से सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करेंगे।