मधुमेह एक ऐसी बीमारी बन कर उभर रही है जो कि हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. आजकल की जीवन शैली व्यक्ति को बीमारियों की ओर धकेल रही है. अगर हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे तो कोई ना कोई बीमारी हमारे शरीर में घर करके रह जायगी.
आज हम आपको डायबिटीज जिसे हम मधुमेह या शुगर भी कहते हैं, को दूर करने के लिए कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप मधुमेह को दूर कर सकते हैं. भिंडी का यह उपाय बहुत ही आसान है. और आप इसे आसानी से घर में कर सकते हैं इसके कोई भी नुकसान नहीं है.
तीन भिंडी लेकर उनको अच्छे से धो लें और उनके ऊपर और नीचे का भाग काट दे. फिर भिंडी के बीच में लंबा चीरा लगा दे. अब इन भिन्डियों को रात के समय एक गिलास पानी में भिगोकर छोड़ दें. सुबह के समय जब भी आप नाश्ता करें. तो नाश्ते से 1 घंटे पहले भिन्डियों को गिलास से निकाल कर रख दें. और उस पानी को बिना हिलाए पी जाएं. ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपकी शुगर की परेशानी धीरे-धीरे कम हो रही है. यह प्रयोग आप सिर्फ तीन से चार दिन ही करें. इतने में ही आपको आराम मिल जाएगा.
अगर आपको मधुमेह की बीमारी है, और यह अभी अपने प्रारंभिक स्तर पर है. तो आपको केले के फूलों का उपयोग अपनी डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए उपयोग में लाना है. क्योंकि केले के फूलों का रस आप के खून में शक्कर की मात्रा कम करता है. इस रास को पीने से आपकी टाइप -१ डाइबिटीस कंट्रोल में हो जाती हैं.
अगर आपने किसी बीमारी में बहुत ज्यादा एलोपैथिक दवाइयों का सेवन किया है और एलोपैथिक दवाइयों के सेवन की वजह से आपके शरीर में गर्मी बढ़ गई है और आपके मुंह में छाले आ गए हैं. तो आपको कच्चे केले और केले के फूलों दोनों को सुखाकर एक पाउडर बना लें और इस पाउडर को थोड़ी सी मात्रा में आप अपने छालों पर लगाएं आपके छाले में जल्दी ही आराम होगा।
अगर आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण हैं तो आपको केले के फूलों और पत्तियों का रस अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए। यह रस आपकी स्किन संबंधी सारी परेशानियों को दूर करता है.
आज हम आपको डायबिटीज जिसे हम मधुमेह या शुगर भी कहते हैं, को दूर करने के लिए कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप मधुमेह को दूर कर सकते हैं. भिंडी का यह उपाय बहुत ही आसान है. और आप इसे आसानी से घर में कर सकते हैं इसके कोई भी नुकसान नहीं है.
तीन भिंडी लेकर उनको अच्छे से धो लें और उनके ऊपर और नीचे का भाग काट दे. फिर भिंडी के बीच में लंबा चीरा लगा दे. अब इन भिन्डियों को रात के समय एक गिलास पानी में भिगोकर छोड़ दें. सुबह के समय जब भी आप नाश्ता करें. तो नाश्ते से 1 घंटे पहले भिन्डियों को गिलास से निकाल कर रख दें. और उस पानी को बिना हिलाए पी जाएं. ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपकी शुगर की परेशानी धीरे-धीरे कम हो रही है. यह प्रयोग आप सिर्फ तीन से चार दिन ही करें. इतने में ही आपको आराम मिल जाएगा.
अगर आपको मधुमेह की बीमारी है, और यह अभी अपने प्रारंभिक स्तर पर है. तो आपको केले के फूलों का उपयोग अपनी डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए उपयोग में लाना है. क्योंकि केले के फूलों का रस आप के खून में शक्कर की मात्रा कम करता है. इस रास को पीने से आपकी टाइप -१ डाइबिटीस कंट्रोल में हो जाती हैं.
अगर आपने किसी बीमारी में बहुत ज्यादा एलोपैथिक दवाइयों का सेवन किया है और एलोपैथिक दवाइयों के सेवन की वजह से आपके शरीर में गर्मी बढ़ गई है और आपके मुंह में छाले आ गए हैं. तो आपको कच्चे केले और केले के फूलों दोनों को सुखाकर एक पाउडर बना लें और इस पाउडर को थोड़ी सी मात्रा में आप अपने छालों पर लगाएं आपके छाले में जल्दी ही आराम होगा।
अगर आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण हैं तो आपको केले के फूलों और पत्तियों का रस अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए। यह रस आपकी स्किन संबंधी सारी परेशानियों को दूर करता है.