सोमवार, 9 अप्रैल 2018

हर बिमारी को जड़ से खत्म करता है यह टोटका




किसी भी व्यक्ति को अगर कोई ऐसी असाध्य बीमारी हो गई है. जो कि लंबे समय से चली आ रही है. तो उन व्यक्तियों को 24 शनिवार इस उपाय को अपनाना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति शनिवार के दिन 24 चमेली के फूलों को किसी भी नदी या तालाब में विसर्जित करता है. तो उसका पुराने से पुराना रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है. ध्यान जब आप इन फूलों को घर पर लेकर आए उन पर सिंदूर या  कुमकुम  उन फूलों पर छिडक दे. उसके बाद अपने दोनों हाथों से पूरे मन से प्रार्थना करते हुए इन फूलों को नदी या तालाब में विसर्जित करना चाहिए। तभी आपको इसका फायदा मिलेगा. 

ज्योतिष में माना जाता है कि अगर आप किसी भी फूल या जड़ का प्रयोग टोटके के रूप में करते हैं. तो पहले उस पेड़ के पास जाकर उन को निमंत्रण दिया जाता है. और उस से प्रार्थना की जाती है कि हम अमुक  दिनांक और अमुक  समय पर आपके पास आकर आप का फूल या जड़ लेकर जाएंगे, और हम यह उपाय अपने उन्नति और स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं. कृपया आप अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। ऐसा करने के बाद दूसरे दिन शुभ तिथि नक्षत्र में उन फूलों को तोड़कर घर पर लाया जाता है. उसके बाद ही उनका प्रयोग किया जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि जब भी आप ज्योतिष के लिए किसी भी पेड़ फूल पौधों का उपयोग कर रहे हैं. तो उनको सम्मान के साथ तोड़कर लाएं और उनके फूल पोधे की  पूजा प्रार्थना करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...