बुधवार, 4 अप्रैल 2018

संतान को बुरी संगति और नशा छुड़ाने का उपाय-1




कई बार ऐसा होता है कि उम्र की वजह से बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ना देकर प्रेम के चक्कर में पड़ जाते हैं.  अगर आप की संतान हैं किसी के प्रेम के चक्कर में पड़ रही है. और खुद को बर्बाद कर रही है. तो आपको उसके इस प्रेम का नशा उतारने के लिए आपको मोगरा के फूलों का यह उपाय करना चाहिए.  आप 7 मोगरा के फूल ले आए. और जहां पर आपका बच्चा होता है. वहां पर आप इन फूलों को रख दे.  फिर दूसरे दिन उन फूलों को किसी बहती हुई नदी में बहा दे. ऐसा कुछ समय नियमित करने से आपका बच्चे कैसेके सिर  से प्रेम का बुखार उतर जाएगा.  याद रखें यह उपाय आपको शुक्रवार के दिन करना है. यानि कि आप शुक्रवार को कहीं से भी मोगरा  के ७ फूल लेकर आए उन्हें रात में अपनी संतान के तकिए के नीचे रख दें.
 फिर शनिवार को उन फूलों को दोपहर से पहले किसी भी बहती नदी में बहा दें आपको लाभ मिलेगा .


 कई बार आपके बच्चे घर से चोरी करने लगते हैं थोड़ा सा उन्हें डांटने पर वह घर से भागने लगते हैं. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है. तो आप मंगलवार के दिन 11 मोगरे के फूल लाकर उन्हें शाम के समय किसी भी मंदिर में शहद लगाकर अपनी संतान से चाडवा दें. ऐसा लगातार पांच मंगलवार करने से आपको अपनी संतान में फर्क दिखने लगेगा. अगर आप इसे 11 मंगलवार करते हैं तो आपके बच्चे की यह आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी और वह आपका कहना मानने लगेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...