शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

टोटका जो आपको और परिवार करेगा बिमारियों से दूर




अपने जीवन काल में मनुष्य बीमार जरूर होता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि वह अधिकतर किसी न किसी बीमारी की चपेट में पड़ा रहता है. एक के बाद एक उसको बीमारियां होने लगती है. और वह बीमारियों से तंग आ जाता है. या फिर परिवार में कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है. उसके साथ कई परेशानियां परिवार वालों को भी उठानी पड़ती है. आज हम आपको ज्योतिष की मदद से उन परेशानियों को दूर करने के उपाय बताने जा रहे हैं.

फूलों का यह आप को बीमार नहीं पड़ने देता .क्योंकि फूल आप को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. बीमारी को दूर करने के लिए आपको ज्योतिष का यह टोटका अपनाना चाहिए. ऐसा करने से बीमारी आपके आसपास भी नहीं भटकेगी और आप स्वस्थ महसूस करेंगे.



चमेली के फूल का नाम आपने अवश्य सुना होगा. अगर आपको सिरदर्द जुखाम जेसी  परेशानियां हैं तो आपको चमेली के फूल को सूघना चाहिए. ऐसा करने से आपको सर दर्द में आराम मिलेगा. यही चमेली का फूल आप को निरोग रखने में भी मदद करता है. चलिए हम बताते हैं कि यह किस प्रकार आप को निरोग रख सकता है.



लोगों को नींद ना आने की समस्या हो उन्हें चमेली के फूलों को लंबी सांस लेकर सूंघना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें नींद ना आने की परेशानी से निजात मिलेगा. यह कई शोधों में भी निकल कर सामने आया है.



कोई व्यक्ति अगर लंबे समय से बीमार चल रहा हो तो उसके सिर के बाएं तरफ चमेली के फूलों का गुलदस्ता रखने से व्यक्ति जल्दी ठीक होने लगता है, और उस पर दवाइयों का असर भी जल्दी होने लगता है.



व्यक्ति अगर अपनी जेब में हमेशा 7 चमेली के फूल रख कर चलता है. तो उसको बीमारी जल्दी नहीं पकड़ती. वह निरोगी रहता है.



चमेली के फूल  का यह उपाय आपको सोमवार के दिन करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा. आप चमेली के फूलों का गुलदस्ता घर में रख सकते हैं या फिर गमले में लगाकर उन्हें घर के पास रख सकते हैं. ऐसा करने से आप का पूरा परिवार निरोगी रहेगा. ध्यान रखें आपको यह गुलदस्ता या गमला सोमवार के दिन लाना है. सोमवार के दिन लाए गए चमेली के फूलों का असर परिवार पर जल्दी होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...