बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

IVF THRU ASTROLOGY..... Part 2




Every female has the earnest desire to get motherhood or have a child in her laps after marriage. Every couple wants to enjoy 1 or 2 years without a child but after 2 years, parents are worried and they desire pregnancy. When 3 years passes without pregnancy then female herself is more worried about conception. Here starts medical check up and all treatments.

If scorpio or 8th house is afflicted with the malefic planets like Mars, Saturn, Rahu or Ketu then sperm count is low and motility is also weak in the male sperm report. If scorpio or 8th house is afflicted in the female chart then there is a problem with fallopian tubes or follicles problems in the ovaries. Remember only one malefic planet will not harm much but two malefics do affect. Ketu plays major role.

After some treatment if there is no result then Doctor advises for IVF or IN VITRO FERTILISATION.

What is IVF and how it is done ? Let us understand first.

Before IVF procedure the uterus is checked through Microscope to check the condition of ovaries and growth of follicles. Also the inside wall of the uterus. If follicles are not developed then hormones injection is given. If everything is ok then eggs are taken from follicles through catheter. The eggs and few drops of sperm are processed in a glass tube called Vitro. This is a micro process and done in special laboratory at a very low temperature.
After few days when embryo is ready it is planted in the Uterus again. Thats it.

The whole procedure is very costly. It costs One lac to 2 lac. If the fertilisation is not done in Vitro and fails then this huge money will be wasted and again new IVF date will be given by Doctors.

Here comes the Astrology. Every female has certain fertile days in a month. Now we have to take the help of astrological science and choose the most fertile day. For this we have to refer the rules and watch the transit of Moon. We will decide this from the female chart

The Menstrual Cycle ( MC ) is a hormones play run by Mars and Moon in a female chart. Whether it is painful flow, much flow or scanty flow is decided by one's own chart. Scorpio sign controls ovaries fallopian tubes and inner Uterus. Benefic or malefic effect on this Sign decides progeny.

Conception fully depends upon the date of first drop of MC. All cycles are not fertile. Transitory planets decides pregnancy.

The rule is - At the time of MC starts, Moon in transit should not be in 3rd 6th 10th or 11th Sign from the natal Moon of the female and also should be aspected by transiting Mars. If this condition is fulfilled when MC starts, the whole month is fertile and then and then only IVF will work. Now leave 6 days starting from the date of MC. From 6th day to 23rd day we have to watch the transit of Moon again.

Within this time frame of 18 most fertile days, we have to watch when Moon is with transiting Jupiter or in aspect of transiting Jupiter. We will find 6 to 7 such days of Moon Jupiter connection which are most most fertile and so we can use those dates for IVF or natural conception.

Also before deciding the IVF month we have to check the position of the planets after 9 months in the chart of husband and wife and confirm whether hereditary planets are repeated in the child or not. Because a child is born with the support of parents chart so certain combinations will be common in the child.

I have guided so many couples in past who had no child even after 6 7 years marriage and got result through natural conception and also through IVF by just following perfect time schedule as per both charts and applying above rules.

Astrology is a great science like medical science but no research work is done on progeny matters.
Ashwin Rawal 24.10.2018


यह रिसर्च हमारे ज्योतिषी आश्विन रावल जी है. जो सशुल्क आपकी समस्या का समाधान कुंडली देखकर करते हैं. शादी, नौकरी, परिवारिक समस्या आदि परेशानियों का जबाब यह आपको दिन महीने और वर्ष के साथ समस्या का हल करके बताते हैं.  उनको ज्योतिष का ४० वर्षों से ज्यादा अनुभव हैं. आप उनसे ऊपर दिए गये नम्बर पर whatsApp करके सशुल्क परामर्श ले सकते हैं.  इस सेवा का लाभ जरुर लें.  यह मेटर कॉपीराइट है आश्विन रावल जी का.

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

Inauspicious dates to go according to your zodiac sign, अपनी राशि अनुसार जाने अशुभ तिथियां


राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के ऍक्लिप्टिक पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है.
ज्‍योतिषीय गणनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल किस राशि के लोग किस क्षेत्र में जमाएंगे अपना प्रभाव। मेष राशि के जातक तेजी से काम करने वाले, आशावादी और आत्मकेंद्रित होते हैं। राशि चक्र की प्रथम राशि होने के कारण ये शिशु की तरह मासूम होते हैं। इनका प्रतीक मेढ़ा होता है, जो निडर और साहसी होता है।
वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों के लिये पूर्णा (५,१०,१५) तिथियाँ, मिथुन और कर्क राशि वालों के लिये भद्रा (२,७,१२) तिथियाँ, वृश्चिक और मेष राशि वालों के लिये नन्दा (१,६,११) तिथियाँ, मकर और तुला राशि वालों के लिये रिक्ता (४,९,१४) तिथियाँ, धनु, कुम्भ और सिंह राशि वालों के लिये जया (३,८,१३) तिथियाँ घात संज्ञक होती हैं.
ये घात तिथियाँ बहुत अशुभ होती हैं. भूल से भी कोई शुभ और अति महत्वपूर्ण कार्य की प्लानिंग इस दिन पर न करें.
उत्तर में नीले रंग के कांच के पात्र में मनी प्लांट लगायें और दक्षिण में लाल गमले में आर्टिफीशल गुलाब लगायें यदि नौकरी नहीं मिल रही.
दशम भाव में सूर्य-शनि युति रंक से धन्नासेठ और नगरसेठ तक बना देती है लेकिन ट्रांसफॉर्मेशन की ये राह बहुत ही कठिन और कंटीली होती है.
8 तारीख को जन्मे या तो ज़बरदस्त कामयाब या ज़बरदस्त फेलियर। भौतिकतावादी और आध्यात्मिक, दोनों प्रकार का जीवन जीते हैं.

यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

With a balanced name, everyone can make positive changes for success


Your name is extremely important. Your name is your life! The more insight you have into the powerful influence of your name, the greater opportunity to enjoy the success you are capable of achieving.

Mind and thought have their origin in an abstract plane of conscious intelligence, which comes into manifest form through the symbols of language. The brain is not the source of the mind, but merely the physical instrument of the mind. When name is attached to an individual, certain specific forces of conscious intelligence are combined. They constitute the nucleus of the mind. The conscious forces combined by the name can be represented by a numerical formula in much the same way as the basic chemical elements combined in a chemical compound can be represented by a chemical formula. The mental characteristics of an individual can be read from the numerical formula representing the person's name, just as the characteristics of a chemical compound can be read from its chemical formula.

Languages, alphabets, and calendars are creations of mind that exist only in mind and are a part of mind. Their logic depends on consistency of their form and structure. An alphabet is a set of symbols representing the sounds of the language arranged in a definite order; a calendar is a consistent ordering of days, months, and years. The Kabalarian Philosophy contains the knowledge of the Mathematical Principle, which demonstrates the existence of nine basic forces of conscious intelligence that manifest in a natural sequence and operate through language and time, through name and the date of birth, to determine the mind, the pattern of thinking, and the life experiences of the individual.

The Kabalarians Philosophy provides name analyses, which offer invaluable benefit to people in understanding their strengths and weaknesses both mentally and physically. The Mathematical Principle can be used to make recommendations for a change of name to a balanced name, which offsets the weaknesses of the old name, and tunes the mind to the true inner potential determined from one's date of birth. With a balanced name and understanding of the inner potential, everyone can make positive, constructive changes to achieve better health, success, harmonious personal relations, and a state of overall well-being.

यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

your birth date and future


2 तारीख को जन्मे व्यक्ति के लिए अंगूरी हरा रंग रॉकेट साइंस की तरह काम करता है, बशर्ते इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने की तमीज़ हो.

 3 तारीख को जन्मे व्यक्ति के 4 और 8 को जन्मे व्यक्ति से असहमति रहेगी और 1 और 2 को जन्मे व्यक्ति से संबंध निष्क्रिय रहेंगे.



15 तारीख को पैदा हुए व्यक्तियों का लोग नाजायज़ फायदा बहुत उठाते हैं और इतना बोझा डाल देते हैं जितने मजबूत उनके कंधे नहीं होते.

16 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति को ऐसा कैरियर चुनना चाहिए जिस में बहुत अधिक मूवमेंट हो. आध्यात्मिक काबलियत को भी बढ़ाते रहना चाहिये.

18 तारीख को जन्मे व्यक्ति आलोचना को बर्दाश्त नहीं करते और दूसरों से हमेशा मीठी मीठी ओपिनियन ही एक्सपेक्ट करते हैं.

20 तारीख को जन्मे व्यक्ति की कई योजनाएं उनकी अधीरता के कारण अधूरी रह जाती हैं. इमोशंस को कण्ट्रोल कर लें तो निश्चित तौर पर सफल हैं.


21 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति की संतान का जन्म, किसी भी माह की 2 या 1 तारीख को हुआ है, तो उनसे उनके संबंध हमेशा निष्क्रिय ही रहेंगे.

27 को जन्मे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन अशांत हो सकता है क्योंकि शीघ्र आवेश में आ जाते हैं. 1 ओर 7 को जन्मे जीवनसाथी से सेटिंग नक्को रे.

30 तारीख को जन्मे व्यक्ति अपने सदाचार की वजह से, कदाचार से भरी इस दुनिया के कटघरे में खड़े होते हैं. आश्चर्यजनक किंतु सत्य.


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

घर की किस दिशा में रखते है आप डस्टबिन



उत्तर दिशा में यदि डस्टबिन रखेंगे तो यह आपके करियर में नए अवसरों को ख़ारिज करता है. नौकरी ढूँढने वालों के लिए भी रोड़े अटकाता है. व्यापारियों के लिए तो और भी अधिक हानिकारक है. यहाँ रखा डस्टबिन पुराने क्लाइंट्स के साथ रिलेशनशिप ख़राब करता है और तो और, पेमेन्ट रिकवरी में भी घणी दिक्कत आती है.

अधिकांशतः बीमार ही रहते हैं तो फिर डस्टबिन नार्थ-नार्थ-ईस्ट में रखा है. ये कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का कारण बनता है. दवाइयां असर ही नहीं करती. नार्थ-ईस्ट में डस्टबिन है तो नए क्रिएटिव आइडियाज बमुश्किल ही आते हैं. भ्रमित और दूरदृष्टि-विहीन रहते हैं और अपना लक्ष्य भी सही तरीके से निर्धारित नहीं कर पाते हैं. आलसी और टालमटोल नेचर वाले लोगों के घर में ईस्ट-नार्थ-ईस्ट में डस्टबिन रखा होता है. अपने अतीत से नियंत्रित होते हैं ऐसे लोग.

पूर्व दिशान्तार्गत डस्टबिन वाले निवासी अपने खोल में ही रहते हैं. समाज और सामाजिक संपर्क की महत्ता को नहीं समझते. पड़ोसी तक से नहीं बनती. व्यापार में भी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. बेस्ट प्लेसमेंट है ईस्ट-साउथ-ईस्ट. अनावश्यक विश्लेषण करने की आदत को नियन्त्रित करता है. ऐसे निवासी सही और लाभदायक विचार और आइडियाज पर अपना समय और उर्जा केन्द्रित करते हैं.

व्यापारिक पेमेन्ट अटक रहा है तो हो सकता है कि डस्टबिन आपके घर या वर्किंग प्लेस पर साउथ-ईस्ट वास्तु ज़ोन में रखा हो.

सेल्फ़-कॉन्फिडेंस और पॉवर में कमी का एक प्रमुख रीज़न है साउथ-साउथ-ईस्ट वास्तु ज़ोन में रखा डस्टबिन. यह शारारिक और मानसिक दुर्बलता का भी कारण बनता है. साउथ में रखेंगे तो हमेशा रेस्टलेस ही रहेंगे. सारे प्रयास और कठिन मेहनत भी विफल होती है. कोई तारीफ़ भी नहीं मिलती. वैसे साउथ-साउथ-वेस्ट भी बहुत अच्छी जगह है डस्टबिन रखने के लिए. सारी नाकारात्मकता और व्यर्थ के विचारों और भावनाओं को आपके मन से बाहर निकाल फेंकता है. आप चीज़ों को एक नए नज़रिए से देखने लगते हैं और फालतू बातों पर ध्यान तक नहीं देते हैं. जो जैसा है, उसे वैसे ही देखते हैं.

साउथ-वेस्ट में रखा डस्टबिन सबसे अधिक रिश्ते ख़राब करता है. इसकी वजह से परिवार के सदस्यों के बीच एक राय नहीं बनती है. अपने खून के रिश्तों तक को व्यर्थ मानने लगते हैं. वेस्ट-साउथ-वेस्ट में डस्टबिन सेविंग्स को धुऐं की तरह उड़ा देता है. बच्चे पढाई से जी चुराने लगते हैं. वेस्ट में डस्टबिन आपको आपकी मेहनत का फल ही नहीं देता. न कमा पाते हैं, न बचा पाते हैं.

डिप्रेशन है तो डस्टबिन को वेस्ट-नार्थ-वेस्ट में रखिये. डिप्रेशन तो दूर होगा ही, साथ ही आपके मन को शक्तिवान भी बनाएगा.

नार्थ-वेस्ट में डस्टबिन रखेंगे तो न तो आप किसी की मदद करेंगे और न ही आपकी ज़रूरत के टाइम कोई आपकी हेल्प करेगा. त्वचा रोग होने का एक कारण यहाँ रखा डस्टबिन भी है.

नार्थ-नार्थ-वेस्ट में रखा डस्टबिन विवाहित कपल्स की अंतरंग संतुष्टि को ठंडापन देता है. यही वजह है कि ऐसे कपल्स फिर अपने घर से बाहर सेक्स-संतुष्टि ढूँढ़ते हैं.

पोस्टस्क्रिप्ट : जो भी देवी-सज्जन इसे पढ़े, लाइक करें या न करें, लेकिन शेयर ज़रूर करें. यह अत्यंत महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी सूचना है, जिससे बहुत-से भाई-बंधू अभी भी अनभिज्ञ हैं. उनका भी भला हो जाएगा, आपको भी पुण्य प्राप्त होगा. धन्यवाद्


यह लेख विश्वजीत बब्बल वैदिक काउंसलर के फेसबुक पोस्ट से लिया गया है. वे वास्तु और ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने अपनी जानकारी के आधार पर कई लोगों के परेशानिया दूर की है. यह अपने अनुभव को भी समय समय पर लोगों से शेयर करते हैं. आप इनसे सशुल्क परामर्श ले. सकते हैं. आप उनसे फेसबुक के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ जरुर लें. 
https://www.facebook.com/TheVedicCounselor/

Featured post

PCOD की समस्या

 🌻 *मासिक की अनियमितता, मासिक में देरी, PCOD की समस्या* 🌻 ऐलोपैथी चिकित्सा पद्ध्यति में इस रोग के लिए कोई उपचार नही है, किन्तु आयुर्वेद की...