सोमवार, 9 अप्रैल 2018

हर बिमारी को जड़ से खत्म करता है यह टोटका




किसी भी व्यक्ति को अगर कोई ऐसी असाध्य बीमारी हो गई है. जो कि लंबे समय से चली आ रही है. तो उन व्यक्तियों को 24 शनिवार इस उपाय को अपनाना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति शनिवार के दिन 24 चमेली के फूलों को किसी भी नदी या तालाब में विसर्जित करता है. तो उसका पुराने से पुराना रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है. ध्यान जब आप इन फूलों को घर पर लेकर आए उन पर सिंदूर या  कुमकुम  उन फूलों पर छिडक दे. उसके बाद अपने दोनों हाथों से पूरे मन से प्रार्थना करते हुए इन फूलों को नदी या तालाब में विसर्जित करना चाहिए। तभी आपको इसका फायदा मिलेगा. 

ज्योतिष में माना जाता है कि अगर आप किसी भी फूल या जड़ का प्रयोग टोटके के रूप में करते हैं. तो पहले उस पेड़ के पास जाकर उन को निमंत्रण दिया जाता है. और उस से प्रार्थना की जाती है कि हम अमुक  दिनांक और अमुक  समय पर आपके पास आकर आप का फूल या जड़ लेकर जाएंगे, और हम यह उपाय अपने उन्नति और स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं. कृपया आप अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। ऐसा करने के बाद दूसरे दिन शुभ तिथि नक्षत्र में उन फूलों को तोड़कर घर पर लाया जाता है. उसके बाद ही उनका प्रयोग किया जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि जब भी आप ज्योतिष के लिए किसी भी पेड़ फूल पौधों का उपयोग कर रहे हैं. तो उनको सम्मान के साथ तोड़कर लाएं और उनके फूल पोधे की  पूजा प्रार्थना करें।

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

टोटका जो आपको और परिवार करेगा बिमारियों से दूर




अपने जीवन काल में मनुष्य बीमार जरूर होता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि वह अधिकतर किसी न किसी बीमारी की चपेट में पड़ा रहता है. एक के बाद एक उसको बीमारियां होने लगती है. और वह बीमारियों से तंग आ जाता है. या फिर परिवार में कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है. उसके साथ कई परेशानियां परिवार वालों को भी उठानी पड़ती है. आज हम आपको ज्योतिष की मदद से उन परेशानियों को दूर करने के उपाय बताने जा रहे हैं.

फूलों का यह आप को बीमार नहीं पड़ने देता .क्योंकि फूल आप को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. बीमारी को दूर करने के लिए आपको ज्योतिष का यह टोटका अपनाना चाहिए. ऐसा करने से बीमारी आपके आसपास भी नहीं भटकेगी और आप स्वस्थ महसूस करेंगे.



चमेली के फूल का नाम आपने अवश्य सुना होगा. अगर आपको सिरदर्द जुखाम जेसी  परेशानियां हैं तो आपको चमेली के फूल को सूघना चाहिए. ऐसा करने से आपको सर दर्द में आराम मिलेगा. यही चमेली का फूल आप को निरोग रखने में भी मदद करता है. चलिए हम बताते हैं कि यह किस प्रकार आप को निरोग रख सकता है.



लोगों को नींद ना आने की समस्या हो उन्हें चमेली के फूलों को लंबी सांस लेकर सूंघना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें नींद ना आने की परेशानी से निजात मिलेगा. यह कई शोधों में भी निकल कर सामने आया है.



कोई व्यक्ति अगर लंबे समय से बीमार चल रहा हो तो उसके सिर के बाएं तरफ चमेली के फूलों का गुलदस्ता रखने से व्यक्ति जल्दी ठीक होने लगता है, और उस पर दवाइयों का असर भी जल्दी होने लगता है.



व्यक्ति अगर अपनी जेब में हमेशा 7 चमेली के फूल रख कर चलता है. तो उसको बीमारी जल्दी नहीं पकड़ती. वह निरोगी रहता है.



चमेली के फूल  का यह उपाय आपको सोमवार के दिन करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा. आप चमेली के फूलों का गुलदस्ता घर में रख सकते हैं या फिर गमले में लगाकर उन्हें घर के पास रख सकते हैं. ऐसा करने से आप का पूरा परिवार निरोगी रहेगा. ध्यान रखें आपको यह गुलदस्ता या गमला सोमवार के दिन लाना है. सोमवार के दिन लाए गए चमेली के फूलों का असर परिवार पर जल्दी होता है.

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

इस पानी ऐसे दूर हो जाती हैं डायबिटीज़ और गठिया


आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेद के उपयोगी पेय पदार्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप आसानी से अपने घर में बनाकर उपयोग कर सकते हैं. यह आपके लिए कई रोगों में मदद करता है. यह आपकी मधुमेह की बीमारी को नियंत्रण में रखता है. आपके शरीर में मोटापा नहीं होने देता. डायरिया की परेशानी में आपको राहत दिलाता है. अगर आपको एग्जिमा है तो भी यह आपकी मदद करता है.

इसमें कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं. जिनकी वजह से आपको बीमारियां नहीं होती. इसमें मौजूद तत्व एपीकाटेक्हिन, मार्सुपसिन और टेरोसुपसिन होते हैं. जो आपके शरीर में ब्लड ग्रुप का स्तर बढ़ने नहीं देता. जिसकी वजह से आपकी डायबिटीज कंट्रोल रहती हैं. यह पेय पदार्थ आपके शरीर में पेनक्रियाज में बीटा सेल्स को भी नया बनाने में मदद करता है. यह उपाय आप बिना किसी झिझक के आजमा सकते हैं. इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.

इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ विजयसार की लकड़ी चाहिए होती हैं. जिसे अंग्रेजी में इंडियन कीमो के नाम से जानते हैं. आपको रात में विजयसार को पानी में भिगो देना हैं. सुबह इस पानी को खालीपेट पीना हैं. इसका सबसे ज्यादा असर गठिया और मधुमेह के रोगियों पर होता हैं. वे जल्दी ही स्वास्थ्य होने लगते हैं.

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

संतान को बुरी संगति और नशा छुड़ाने का उपाय-1




कई बार ऐसा होता है कि उम्र की वजह से बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ना देकर प्रेम के चक्कर में पड़ जाते हैं.  अगर आप की संतान हैं किसी के प्रेम के चक्कर में पड़ रही है. और खुद को बर्बाद कर रही है. तो आपको उसके इस प्रेम का नशा उतारने के लिए आपको मोगरा के फूलों का यह उपाय करना चाहिए.  आप 7 मोगरा के फूल ले आए. और जहां पर आपका बच्चा होता है. वहां पर आप इन फूलों को रख दे.  फिर दूसरे दिन उन फूलों को किसी बहती हुई नदी में बहा दे. ऐसा कुछ समय नियमित करने से आपका बच्चे कैसेके सिर  से प्रेम का बुखार उतर जाएगा.  याद रखें यह उपाय आपको शुक्रवार के दिन करना है. यानि कि आप शुक्रवार को कहीं से भी मोगरा  के ७ फूल लेकर आए उन्हें रात में अपनी संतान के तकिए के नीचे रख दें.
 फिर शनिवार को उन फूलों को दोपहर से पहले किसी भी बहती नदी में बहा दें आपको लाभ मिलेगा .


 कई बार आपके बच्चे घर से चोरी करने लगते हैं थोड़ा सा उन्हें डांटने पर वह घर से भागने लगते हैं. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है. तो आप मंगलवार के दिन 11 मोगरे के फूल लाकर उन्हें शाम के समय किसी भी मंदिर में शहद लगाकर अपनी संतान से चाडवा दें. ऐसा लगातार पांच मंगलवार करने से आपको अपनी संतान में फर्क दिखने लगेगा. अगर आप इसे 11 मंगलवार करते हैं तो आपके बच्चे की यह आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी और वह आपका कहना मानने लगेगा.

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

संतान को बुरी संगति और नशा छुड़ाने का उपाय


एक कहावत बहुत लंबे समय से चली आ रही है जिसका अर्थ होता है कि अगर आपकी संतान शुक्र है अच्छे कर्मों वाला है तो आपको उसके लिए किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है मैं अपने सत्कर्मों से परिवार का भरण पोषण करेगा मान-सम्मान दिलाएगा अगर आप का पुत्र कपूर थे यानी कि बुरे कर्मों वाला है तो आप उसके लिए कितना भी जुड़ कर रख देगा आपको मान-सम्मान मिट्टी में मिल जाएगा और धन की हानि करेगा इसलिए कहा जाता है कि पूत कपूत तो का धन संचय पूत सपूत तो का धन संचय.

 आज हम आपको वशीकरण के एक ऐसी माध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपने बच्चों में अच्छे कर्मों को ला सकते हैं अगर आपका बच्चा किसी बुरी संगत में पड़ गया है उसे किसी भी प्रकार के नशे की आदत लग गई है तो आपको यह उपाय अपनाना चाहिए.

 सोमवार बुधवार या शुक्रवार के दिन आप सुबह के समय कहीं से भी पांच मोगरा के फूल खरीद कर  किसी भी मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति जिन पर सिंदूर लगा है वहां पर रखते हैं और बजरंगबली से प्रार्थना करें कि हमारी संतान की  बुरी संगति या नशा छूट जाए उनके ऊपर हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लगा दे.आपका बच्चा छोटा है वहां पर किसी भी कांच की कटोरी में उन फूलों को रख दें. ऐसा आपको 5 बार करना है जिसका नियम इस प्रकार है. बुधवार सुबह तक रखा रहें, बुधवार फिर इसी प्रकार से दुबारा करें तो ये शुक्रवार तक रखना है शुक्रवार फिर से फूल ला कर इसी प्रकार से सोमवार तक रखने है.

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

बुधवार, 9 अगस्त 2017

New Tips Pregnancy and Infertility: आँख आने पर उपयोग करें इन्हें conjunctivitis in ey...

New Tips Pregnancy and Infertility: आँख आने पर उपयोग करें इन्हें conjunctivitis in ey...:  आपकी आंखों में गर्मी अधिक लगती है तो आपके आंखों में रोग हो सकता है. गर्मी की अधिकता शरीर में पौष्टिक पदार्थों की कमी आदि की वजह से आपकी आ...

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...