गुरुवार, 25 जुलाई 2024

बहुत चमत्कारी और तीव्र सिद्धि कर्ता प्रयोग

 लेखक - पी. ए. बाला

जीवन मे बहुत से कार्य हैं जो नही होते कुछ देर सवेर हो ही जाते हैं, पर कभी कभी हम ऐसी स्थिति में आ जाते हैं जहां हमको कार्य सिद्धि त्वरित चाहिए होती है, बाकी कार्यों के लिए तो हम कुछ न कुछ उपाय कर ही रहे होते हैं पर कई ऐसे कार्य होते हैं जो अति आवश्यक करने होते हैं, वो चाहे कोई अच्छा रिश्ता पक्का करना हो, कोई जॉब इंटरव्यू हो, कोई कोर्ट का फैसला हो, कोई डील कोई सौदा तय करना हो ऐसे बहुत से कार्य होते हैं , जिसके लिए हमें अर्जेंट कोई उपाय ऐसा चाहिए होता है कि तुरंत कार्य सिद्धि हो ही जाए । ऐसा ही एक सरल उपाय है जो बेहद तीव्र तरीके से कार्य करता है, वैसे यह कार्य बेहद सरल है, पर आजकल के समय में थोड़ा मुश्किल यूँ हो जाता है कि इस उपाय में आपको गौरैया (देसी चिड़िया) की जरूरत होती है, जो आजकल बहुत मुश्किल से मिलती है, शहरों में तो लगभग गायब ही हो गयी है , फिर भी अगर आपके आस पास हो तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं , प्रयोग इस प्रकार है 


यह प्रयोग आपको शनिवार या सोमवार को करना है, आप जिस भी दिन यह प्रयोग करें उसके एक रात्रि पहले एक कटोरी में एक मुट्ठी किणकी (टूटा हुआ चावल) ले लेवें , रात को सिरहाने रख कर सो जाएं, अगले दिन सुबह जल्दी नहा कर बिना कुछ खाये यह चावल गोरैया को खिलावें , ध्यान रहे कि जब आप गोरैया को चावल खिला रहे हों तो कोई दूसरा पक्षी इसे नही खाये, खिलाते हुए गोरैया को देखते हुए अपने कार्य को मन ही मन बोलिये जो आपको करवाना हो, फिर पलट कर आ जाइये, बाद में कोई और पक्षी भी आकर खा ले तो कोई बात नही है । अब यह है तो बहुत सरल पर फिर भी कुछ ध्यान देने योग्य बातें हैं : 

आप पहले जगह तय कर लीजिए कि गोरैया कहाँ मिलेगी तभी आप यह प्रयोग करें 

अगर आपके आस पास गोरैया नही है तो यह प्रयोग न करें, किसी और पक्षी पर यह प्रयोग न करें ।

कई बार ऐसा होता है कि आप जगह तय कर लिए कि यहाँ गोरैया मिल जाती है, पर आप जिस दिन प्रयोग करने निकले उस दिन उस जगह आपको गोरैया नही मिली , बहुत ढूंढने पर भी नही मिली तब आप अन्य पक्षी को चावल डाल कर आ जाएं । यह प्रयोग गोरैया पर ही सिद्ध है, इसीलिए यह न समझें कि किसी और पक्षी को खिला दिए तो कार्य सिद्ध होगा, हाँ वैसे ही आपका भाग्य प्रबल हो और कार्य सिद्ध हो जाये तो अलग बात है ।

.

यह प्रयोग बहुत चमत्कारी और तीव्र सिद्धि कर्ता है, पहले गोरैया बहुत थी हर सुबह हर घर पर आ जाती थीं, पर अब यह प्रजाति धीरे-धीरे गायब हो रही है , इसीलिए आज के समय यह प्रयोग थोड़ा मुश्किल हो जाता है, पर जहाँ गोरैया सर्व सुलभ है, वहाँ यह प्रयोग कीजिये , कोई दूसरा प्रश्न ही नही उठता कि आपके कार्य की सिद्धि न हो ... करके देखिए और लाभ प्राप्त कीजिये ।

सिद्ध लक्ष्मी प्रयोग जो नहीं होता कभी विफल

लेखक - पी. ए. बाला

परिस्थिति ऐसी नही कि वह यह उपाय कर सकें, क्योंकि इसमें थोड़ा धन खर्च होगा ही होगा, पर जब बात आपके धन आगमन में बाधा की हो और परेशानी चारों तरफ से आ रही हों, हर उपाय विफल हो गया हो, तब यह उपाय ब्रह्मास्त्र है, अब कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो होता ही है, भूख लगने पर रोटी चाहिए पर उसके लिए भी धन की आवश्यकता तो होती ही है । देखिये कोई दवाई भी तब असर करती है जब मन में विश्वास हो श्रद्धा हो उपाय भी तभी कार्य करते हैं जब उनपर श्रद्धा विश्वास हो ...अगर प्रारब्ध का रोना लेकर चलेंगे तो कुछ हासिल नही होगा, और अगर मानते हैं कि भगवान में वह ऊर्जा है जो भाग्य बदल सकती है तो उपाय बता देता हूँ निराशा हाथ नही लगेगी, इससे आप नगरसेठ बन जाएंगे ऐसा नही कहता हूं पर अगर बेरोजगार हैं तो रोजगार लग जायेगा, अगर धन की कमी है तो धन आगमन के रास्ते खुल जाएंगे और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत हो जाएगा, कर्ज़ होगा तो उतर जाएगा , उपाय इस प्रकार है :  

.

भारत के तीन मन्दिर एक ही यात्रा में संपन्न कर लीजिए यह मंदिर हैं - कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई का महालक्ष्मी मंदिर, आंध्र प्रदेश के तिरुपति नगर में चिंतानूर तिरुचानूर पद्मावती का मंदिर .... जिस दिन भी यात्रा शुरू करें उससे एक रात पहले तीन बिल्व की लकड़ी और 5 सिक्के सिरहाने रख कर सोएं, अगले दिन यात्रा शुरू करें और घर से निकलें तब घर से निकलते ही जो पहला चौराहा आये उस पर एक सिक्का डाल दीजिएगा, बाकी चार सिक्के में तीन सिक्के और तीन बिल्व लकड़ी तीनों मन्दिर के दर्शन करके वहीं छोड़ देनी है । अंतिम मन्दिर दर्शन के लिए पद्मावती अम्मा तिरुपति का रखें , चाहे तो तिरुपति के भी दर्शन कर सकते हैं , नही तो अम्मा को बोल आइयेगा कि मेरी धन की समस्या समाप्त कीजिये अगले वर्ष फिर दर्शन को आऊंगा और आपके साथ तिरुपति के दर्शन फिर करूँगा । यात्रा करके जब लौट रहे हों घर आने से पहले आखिरी सिक्का अपने घर के अंतिम चौराहे पर डाल कर फिर गृह प्रवेश कीजियेगा । ज़िन्दगी में धन की कमी नही होगी । 

*जो उपाय यह है यह भीषण आस्था को मांगता है, इसको कर लिया फिर कभी धन के प्रश्न के लिए परेशान नही होंगे , और यह प्रयोग कभी विफ़ल नही होता है । 

*कामना पूर्ण होने पर महिला/पुरुष तिरुपति में अपने बाल दान करें तो और भी सर्वश्रेष्ठ रहेगा , यह नियम नही है पर अगर करते हैं तो अच्छा रहेगा ।

दुर्भाग्य दूर करने और इच्छाओं को पूरा करने में मदद करता है यह प्रयोग

 


लेखक - पी. ए. बाला

इस पोस्ट में मैं आपको, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और मन की शांति, खुशी और सभी प्रकार की भौतिक और आध्यात्मिक संपदा प्राप्त करने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होने के लिए एक बहुत ही फायदेमंद जीवन परिवर्तन मंत्र के बारे में बता रहा हूँ । जब मन शांत, संयमित होता है, तो यह शक्तिशाली सकारात्मक तरंगों को आकर्षित करना शुरू कर देता है, जो हर चीज को संभव और अभ्यासकर्ता की पहुंच के भीतर बना देता है। यदि मंत्र का जाप विश्वास और भक्ति के साथ किया जाये तो ब्रह्मांड साधक को उसके घर से दुर्भाग्य दूर करने और उसकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करना शुरू कर देता है।

इस मंत्र में भगवान शिव और श्री गणेश के मंत्र और कुछ आध्यात्मिक मंत्र शामिल हैं, यह दिव्य मंत्रों का कॉम्बिनेशन है, जो एक पूरा मन्त्र बनाते हैं, और इसका जाप करने का सबसे अच्छा तरीका इसे ब्रह्मांड को समर्पित करना है।

इस मंत्र के जाप के लाभ: 

1] अभ्यासकर्ता तुरंत अपने मन, शरीर और घर में शक्तिशाली सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करना शुरू कर देता है। यह बुरी नज़र, अभिशाप, काला जादू मंत्र और अदृश्य दुष्ट प्राणियों सहित हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है, और नष्ट कर देता है।

2] सकारात्मक ऊर्जा घर में समृद्धि, शांति, खुशी, संतुष्टि और प्रचुरता लाती है और घर के निवासियों के जीवन को बदल देती है।

3] यह सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाता है, और धन और संपत्ति को आकर्षित करता है और अभ्यासकर्ता को अपनी इच्छाओं को पूरा करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

इस मंत्र का जाप करने की सर्वोत्तम विधि: 

साधक मंत्र को ब्रह्मांड को समर्पित कर सकता है और प्रतिदिन सुबह या रात को सोने से पहले या दोनों समय कम से कम सात बार इसका जाप कर सकता है। मन्त्र इस प्रकार है : 

.

ॐ श्री शंकराय नमः ||

ॐ श्री कैलाश पतये नमः ||

ॐ श्री पार्वतीपतये नमः ||

ॐ श्री शांति सागराय नमः ||

ॐ श्री सुदाताय नमः ||

ॐ श्री विघ्नहर्ताय नमः ||

ॐ शांति शांति शांति ||

दुर्लभ त्रिवेणी वृक्ष प्रयोग



लेखक - पी. ए. बाला

आज आपको ऐसे दुर्लभ और अचूक प्रयोग के बारे में बताऊंगा जो कभी विफल नही होगा , यह प्रयोग उन सभी कार्यों को प्रतिपादित करने में सहयोग करेगा, जिसको करने में आपने कई प्रयास किये हैं, बार बार किये हैं । यहाँ कार्यों के प्रयास की बात हो रही है, न कि उपायों और प्रयोगों की ... जैसे आप नौकरी पाने का बहुत प्रयास किये, शादी का, रोग मुक्ति का, संतान होने के लिए इत्यादि बहुत से कार्य जो आप के अथक प्रयासों के बावजूद फलित नही हो रहे हैं । ऐसे कार्यों को फलित करने के लिए एक दुर्लभ दिव्य प्रयोग बता रहा हूँ , यह प्रयोग जितना सरल है उतना कठिन भी है, क्योंकि इस प्रयोग में आपको ऐसे पीपल, बरगद, नीम का पेड़ चाहिए होगा जो बिल्कुल आपस में जुड़े हुए हों, उनकी जड़ एक हो , आपस में तने, शाखाएं मिली हुई हों आपको बस एक पेड़ ऐसा ढूंढना है, एक बार ऐसा वृक्ष मिल जाये तो फिर बाकी प्रयोग सरल है , प्रयोग इस प्रकार से है :
.
उपरोक्त बताया वृक्ष मिल जाने पर आप किसी भी दिन यह प्रयोग कर सकते हैं , इसमें आपको देसी गाय (गिर गाय) के घी का दिया इस वृक्ष के नीचे सात बार जलाना है , जलाने का तरीका इस प्रकार है कि पहले तीन दिन आपको दिया अनवरत जलाना है , इसके बाद सात दिन बाद एक बार फिर उसके भी सात दिन बाद एक बार, फिर उसके 15 दिन बाद एक बार और फिर उसके 15 दिन बाद एक बार और आखिरी बार जिस दिन दीपक जलावें उस दिन त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) तीनों को प्रणाम करके उनको निमंत्रण देना है कि आप तीनों की दिव्य शक्ति का मैं आह्वान करता हूँ, वह सदा मेरे साथ रहें , ऐसा कह कर घर आ जाएं । अब ऊपर बहुत आसान तरीके से प्रयोग को समझा दिया है फिर भी मुझे पता है कि कई लोगों को यह समझ नही आएगा , तो एक सरल तरीके से और समझा देता हूँ । मान लीजिए आपने कल यानी 16 जुलाई को पहला दीपक जलाया तो 17, 18 जुलाई को क्रमशः दूसरा और तीसरा दीपक जलाएंगे , फिर चौथा दीपक सातवें दिन यानी 25 जुलाई को जलाएंगे और फिर उसके सातवें दिन 1 अगस्त को जलाएंगे , फिर पंद्रहवें दिन 16 अगस्त को जलाएंगे और अंतिम दीपक उसके पंद्रहवें दिन यानी 31 अगस्त को जलाएंगे । आशा करता हूँ कि अब सबको समझ आ जायेगा, अगर अब भी समझ न आये तो फिर प्रयोग मत कीजियेगा । अब इस प्रयोग के कुछ नियम और निर्देश हैं , जो इस प्रकार हैं :
.
यह प्रयोग किसी भी दिन शुरू किया जा सकता है ।
इस प्रयोग में केवल देसी गिर गाय के घी का प्रयोग करें
इस प्रयोग में बीच में कोई दिन रविवार को पड़ जाए तो यह नही सोचें कि रविवार को पीपल पर दीपक नही जलता है, दीपक जला सकते हैं, रविवार को पीपल का स्पर्श नही कर सकते ।
इस प्रयोग की अवधि में ही आपका कार्य सिद्ध हो जाएगा, ऐसा होने पर भी प्रयोग पूरा करें ।
महिलाएं अगर यह प्रयोग करती हैं, और बीच में महावारी के समय अपने परिवार के किसी भी सदस्य से उस दिन दीपक जलवा सकती हैं, फिर ठीक होने पर खुद अनवरत करें ।
यह प्रयोग बताये तीनों वृक्ष एक साथ मिले हुए हों उसी पर करें, कोई भी दो वृक्ष मिले उस पर यह प्रयोग न करें या अलग अलग तीनों वृक्षों पर न करें ।
अंतिम दिन त्रिदेवों को बताये अनुसार आह्वान करना न भूलें ।
.
तीन पेड़ पीपल, बरगद, नीम का पेड़ परस्पर एक दूसरे से मिले हों , उसको वृक्ष की त्रिवेणी कहा जाता है, और माना जाता है ऐसी जगह पर ब्रह्म शक्ति का निवास माना जाता है । ऐसा स्थान बेहद पवित्र होता है । यह प्रयोग वर्तमान ब्रह्मलीन 116 वर्षीय दंडी स्वामी जी के श्रीमुख से निकल हुआ है, जो बहुत पहुंचे हुए निस्वार्थ सेवा संत थे । इसे हल्के में न लेवें और जैसा बताया है, वैसा ही करें, अपने हिसाब से उसमें कुछ भी घटाए या बढ़ाएं नही ।

वैवाहिक जीवन की अशांति दूर करने वाला प्रयोग

 


लेखक - पी. ए. बाला

बृहस्पतिवार को दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिला कर, सात सफेद फूलों को उसमें डुबाकर एक एक करके अपनी दोनों आँखों पर लगाएं, और वापिस कटोरी में छोड़ते जाएं, सातों फूलों से यह क्रिया करने के बाद यह कटोरी लेकर शिवलिंग पर ले जाकर पूरी सामग्री शिवलिंग पर चढ़ा देवें , फिर जल चढ़ाकर सारी सामग्री बहा देवें , वापिस घर लौटते समय शिव मंदिर की दहलीज की इक्कीस बार अपने हाथ से दाएं से बाएं और बाएं से दाएं साफ करें, मुट्ठी बन्द कर के घर आ जाएं और घर आकर मुट्ठी खोल कर अपने मस्तक पर लगा लेवें । पूरी प्रक्रिया में किसी से बात न करें, चुपचाप अपना काम करें । यह उपाय जीवनसाथी के चरित्र को भी ठीक करता है और किसी भी कारण आपके वैवाहिक जीवन में अशांति हो एक बार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।



हर समस्या खत्म होगी आक के दूध के इस चमत्कारी प्रयोग से

 

लेखक - पी. ए. बाला

1. आक के दूध में हल्दी मिला कर एक सफेद कागज़ पर किसी लकड़ी की कलम से पति,पत्नी दोनों का नाम लिख कर फोल्ड कर के , अलमारी में छुपा कर रख देवें, जीवन भर क्लेश नही होगा, दोनों एक दूसरे के लिए जीवनभर समर्पित रहेंगे ।



2. आक दूध में कुमकुम मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर अपनी समस्या लिख कर एक छोटी शीशी में डाल कर, नदी या तालाब, झील में डाल देवें, हर समस्या खत्म होगी ।

3. आक दूध में काजल मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर शत्रु का नाम लिख कर ,किसी भारी वस्तु के नीचे दबा देवें, शत्रु आपका अहित नही करेगा, और आपके सामने आकर खड़ा भी नही होगा । 

4. आक दूध में कस्तूरी इत्र (white musk) मिला कर एक सफेद कागज़ पर ,किसी भी लकड़ी की कलम से अपनी मनोकामना लिखें, उसको फोल्ड करके धूप देवें, और अपने पॉकेट में रखें , कैसी भी मनोकामना हो, शीघ्र पूर्ण होगी । 

5. आक दूध में , रोगी के पसीने को मिला कर किसी भी लकड़ी की कलम से सफेद कागज़ पर रोगी का नाम लिख कर एक छोटी शीशी में डाल कर , आक के पौधे के नीचे दबा देवें , कैसा भी सामान्य रोग हो ठीक हो जाएगा, बड़े जानलेवा रोग की शुरुआती स्टेज हो, वह भी ठीक हो जाएगा ।

शत्रु बाधा निवारण प्रयोग - 2

 लेखक : पी. ए. बाला

आज पोस्ट में आपको शत्रु को शांत और आपकी तरफ से ध्यान हटा लेने के एक अति तीव्र और तुरंत प्रभावकारी उपाय के बारे में बताता हूँ । यह प्रयोग तब ही करें जब आप पूरी तरह से निर्दोष हों और शत्रु बहुत कुकर्मी, दुष्ट हो..कभी कभी कुछ लोग होते हैं , जो बेवजह आपको परेशान करते हैं, आपके जीवन में बार बार रोड़े अटकाते हैं, वह आपके कार्यस्थल पर हो सकते हैं, वह आपके पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त भी हो सकते हैं , ससुराल में भी ऐसे लोग हो सकते हैं , जिनका ध्येय और जीवन का एक मात्र लक्ष्य ही यह है कि आपको खुश नही देख सकते , ऐसे में व्यक्ति बहुत हताश हो जाता है कि करे तो क्या करे ? वह किसी का बुरा नही करना चाहता पर बात जब अपने परिवार और भविष्य की रक्षा के लिए हो तो फिर उसको लगता है कि कुछ भी करके दुश्मन को शांत कर दिया जाए । यह प्रयोग दुश्मन को परेशानी देने का है कि जिसमें वह खुद अपनी समस्याओं में इतना घिर जाएगा कि वह आपकी तरफ से सोचना और आपको परेशान करना बंद कर देगा । यह प्रयोग बेहद सरल है, जो इस प्रकार से है । 


यह प्रयोग उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में किया जाने वाला है, इसकी जानकारी आप पंचांग से ले सकते हैं (सुविधा के लिए 2024 में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र कब रहेगा, उसका चार्ट कमेंट बॉक्स में डाल दूंगा ) आपको बरगद पेड़ की लकड़ी का 2.5 इंच लकड़ी का टुकड़ा हाथ में लेना है, आसन बिछा कर बैठ जाएं, और निम्नलिखित मन्त्र को 7 बार पढ़ कर उस लकड़ी पर 3 फूंक मारें, यह मन्त्र स्वयं सिद्ध है इसीलिए इसे सिद्ध करने की आवश्यकता नही है, इस अभिमंत्रित लकड़ी को शत्रु के घर फेंक दीजिये या छुपा दीजिये, शत्रु अपनी ही परेशानियों में घिर जाएगा और आपका अहित करने की सोचेगा भी नही ... यह प्रयोग गलत नियति से करने पर फलित नही होगा, आप वास्तविक पीड़ित होंगे तब ही यह फलित होगा । मन्त्र इस प्रकार है : 

ॐ जलयं जुल ठ: ठ: स्वाहा ।।

Om jalayam jula thah thah swaha ।।

Featured post

इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं

महिलाएँ ...इस फ़ार्मूले के हिसाब से पता कर सकती हैं अपनी शुभ दिशाऐं।   तो ये है इस फ़ार्मूले का राज... 👇 जन्म वर्ष के केवल आख़री दो अंकों क...